गुरू जी नमस्ते! पहचाना..?? 🙂
.
मैँ आपका शिष्य कल्लू बोल रहा हूँ। 🙂
.
”अरे ! कल्लू कैसे हो तुम ?? आज इतने सालो बाद मेरी याद कैसे आ गई ?? .
और मेरा फोन नम्बर कैसे मिल गया??” 🙂
.
गुरूजी ! फोन नम्बर ढ़ुंढ़ना कौन सा मुश्किल था ? जब प्यासे को प्यास लगती है तो जलस्रोत ढ़ुंढ़ ही लेता है। . (Y)

दरअसल गुरू जी हमने एक नया रोजगार शुरूकिया है। और आपने बचपन मेँ कहा था की जब भी कोई काम शुरू करना हमसे उदघाटन जरूर कराना। (Y)

तो हम अपने काम का उदघाटन आपसे ही कराना चाहते है। :p
.
”अतिसुन्दर ! वत्स। बताओ कहाँ आना है उदघाटन के लिये हमेँ ? ” <3

. गुरूजी ! आप पुराने खंडहर के पास चार लाख रूपया लेके आ जाईये। 😮
.
आपका 'छोटूवा' हमरे कब्जे मेँ है। :v 😀

आज से ही 'अपरहण' का धंधा चालू किया तो सोचा की 'उदघाटन' आपके शुभ हाथो से ही हो। :v 😀

प्लीज़ कल्लू के लिए एक लाइक कर दीजिए

Loading views...



सूरत का व्यापारी KBC में हॉट सीट पर !

अमिताभ बच्चन – फोन अ फ्रेन्ड में आप किस से बात करना चाहेंगे ?

व्यापरी – अमितकुमार मेहता

अमिताभ बच्चन – ये कौन है; आपके दोस्त, रिश्तेदार ?

व्यापारी – नहीं सर हीरा बेचा है l पेमेन्ट लेना है । फोन नहीं उठाता है ! आप कॉल करेगें तो जरूर उठायेगा पेमेन्ट का तकादा करेंगे ! सारी दुनिया सुनेगी । यदि यहाँ से कुछ नहीं जीता और वहाँ से पेमेंट आ गया तो मेरा काम हो जायेगा l

अमिताभ बच्चन- सर मै आपके पाँव छू कर आपका आशीर्वाद चाहता हूँ

Loading views...

लोग अपनी डीपी पर लिख रहे है*
*मेरी बेटी..👱मेरा अभिमान..😇*
*मेरे एक दोस्त ने लिख दिया*

.
*मेरे ससुर की बेटी..मेरे जीवन मे आँधी-तूफान*

Loading views...

पप्पू ने ब्लड group टेस्ट करवाया

रिज़ल्ट आया
‘A +’

सोच कर बड़ा अचंबित हुआ कि

साली कामयाबी तो रग रग मे दौड़ रही है ..
तो स्कुल मे ‘C’ क्यों मिलता था ?…..
😜😜😆😆

Loading views...


लड़की –: तू जहां-जहां चलेगा मेरा साया साथ होगा
.
.
.
. लड़का —: मुझे पहले से ही शक था कि तू भूतनी है

Loading views...

एक बार 10 डाँक्टरोँ ने मिलकर एक बडे हाँथी का आँपरेशन किया… 😊 😳 😳 😂 😂 😂
.
.
.
आँपरेशन करने के बाद बडे डाँक्टर ने कम्पाउडर से कहा ।
देखो कोई औजार तो नही छूट गया पेट में..
😣
.
.
कम्पाउडर ने कहा औजार तो सब है पर डाक्टर शर्मा
नही दिखाई दे रहे है…

Loading views...


चिड़ियों की तरह हमें भी गर्मी लगती है…

हमारी भी कुछ इच्छाए होती है…

इसलिए

हमारे लिए एक बर्तन में…

ठंडी बियर और दुसरे बर्तन में नमकीन रखना न भूले…
जो इंसान होकर इंसान के काम न आया वो चिड़ियों के क्या काम आयेगा!!!

रहिमन पानी राखिये…बिन पानी सब सून…

तू BEER लेके रखियो…I m coming soon

Loading views...


मुंबई मे एक सेठ सेठानी में बहस हो गई कि उनके एक मात्र लड़के के लिये गाँव की बहू लाऐं या शहर की.

सेठानी कहती कि गाँव की लाऐंगे क्योंकि वह घर काम संभाल लेगी.

सेठजी कहते कि वे गँवार होती हैं.उन्हे शहर के तौर तरीके नही आते हैं.

आखिर सेठानी कि जिद पर एक गाँव पहुंचे. सेठजी ने कहा बेटी जरा चीकू शेक (Chickoo Shake) ले आओ.बेचारी लड़की को कुछ समझ नही आया.वह रसोईघर मे गई. चार चीकू लिये. तवे पर सेका.मसाला डाला और प्लेट मे चीकू सेक कर ले आई.

सेठ सेठानी वापस आ गये.

अब सेठजी के कहने पर शहर मे लड़की देखने गये. सेठानी ने सोचा नई बहू की परीक्षा पापड़ सेका कर की जाती है सो बोली बेटी जरा पापड़ सेक लाओ l

लड़की किचन मे गई. चार पापड़ लिए.मिक्सर मे डाले.पानी मिलाया और गिलास मे भर कर ले आई।

सेठ सेठानी पापड़ शेक देखते ही रह गए!!!

छोरा अभी भी कुंवारा ही है!!

Loading views...

GF : क्या कर रहे हो?

ME : चाय पी रहा हूँ!

GF : मैं वहा होती तो क्या करते?

ME : तेरे साथ चाय पिता!

GF : चाय ना होती तो क्या करते ?

ME : चाय बना के पीता!

GF : अरे!चाय बनाने का सामान ही ना होता तो क्या करते?

ME : तो बाहर जाके सामान लाता,चाय बनाता और पीता!

GF बेहोश!!
😊😊😊

Loading views...

वो उदास बैठे पानी मे पत्थर मार रहे था
एक मेढक निकल कर बोला
पानी मे आ तेरी उदासी उतारू साले
अपनी वाली के चक्कर मे
मेरी वाली का सिर फोड दिया।

Loading views...


मुकेश अम्बानी : अगर मै सुबह से
अपनी कार में निकलू तो शाम तक
अपनी आधी प्रॉपर्टी भी नहीं देख
सकता

संता : हमारे पास भी ऐसी खटारा
कार थी। …. बेच दी:-P

Loading views...


टीचर-पप्पू एक स्टोरी सूनाओ with moral…!!!
.
पप्पू -मैने उसको फोन किया…!!!
वो सो रही थी…!!!
फिर…!!!
उसने मुझे फोन किया…!!!
मैं सो रहा था…!!!
.
Moral – जैसी करनी वस भरनी…!!!

Loading views...

*मार्क ज़करबर्ग* की कार दिल्ली में एक दिल्ली वाले की कार से टकराई …
*दिल्लीवाला आदमी* गुस्से में – तू जानता है मेरा बाप कौन है???

*मार्क* – हाँ ! तेरा बाप जसपाल सिंह है। उसके 237 दोस्त है। जिसमें 35 लेडीज हैं। इसमें 10 का तेरी माँ को नहीं पता। उसका पिछला holiday Thailand में था। और वहाँ उसने….

दिल्ली वाला आदमी…. बस कर यार गलती मेरी ही थी।

Loading views...


बीवी : अब हद हो गई.. मैं अपनी माँ के घर जा रही हूँ और कभी वापस नहीं आऊंगी।😒

पति हँस हँस कर गिर पड़ा।😝

पत्नी इसमें इतना हँसने की क्या बात है? 😏

पति : जाने से पहले एक खबर सुनती जाओ
कल तुम्हारी माँ भी तुम्हारे पापा से लड़कर अपने मायके चली गई है

Loading views...

एक बार एक अध्यापक अपनी चारपाई पर मच्छर दानी लगा कर लेटा हुआ था
उसकी मच्छर दानी में एक छेद था
मच्छर बार बार उसके अंदर घुस जाते थे
अध्यापक परेशान उसका दिमाग खराब हो गया
उसने मच्छर दानी में एक छेद और किया
और आर पार उन दोनों छेदों में पाइप डाल दिया
अब साले मच्छरों का दिमाग खराब इधर से घुसे और उधर निकल जाए

😀गुरु तो गुरु ही होता है

Loading views...

एक मैथ के टिचर को

को जब लगा की

लडके मैंथ में

तेज हो गए हैं, तब

उन्होने क्विज़ करवाऐ

और एक सवाल पुछे

143=1432 सिद्ध करो

*हरियाणा का लड़का* – गलत सवाल हैं

*बंगाल का लड़का* – हो ही नही सकता

*यूपी का लड़का* – हो सकता हैें, पर मुझे आता नही

*RJ का लड़का* – मुझे MATH. आती ही नही

* बिहार का लडका* – Simple है

माना कि एक लडका

एक लडकी से प्यार

का इजहार करता हैं

तो वह कहता हैं I

I love you

वह लडकी भी उससे

उतनाही प्यार करती हैं

तो कहती हैं

i love you to

अत: दोनो का प्यार

बऱाबर हैं यानी

i love you =143

I love you to=1432

i love you=i love you to,,,, ,,143=1432 सिद्ध

टीचर बेहोश।

Loading views...