एक युवती ने अपने तीसरे विवाह के अवसर पर पुराने प्रेमी को निमंत्रण भेजा और शादी में आने के लिए कहा।
शादी का निमंत्रण पाकर प्रेमी बहुत खुश हुआ और बधाई का तार भेजा। उसमें लिखा- ईश्वर करें आपकी जिंदगी में ये दिन बार-बार आए।

Loading views...



अर्ज़ किया है –
महफ़िल में हमारे जूते खो गये ….
तो हम घर कैसे जायेंगे ?
महफ़िल में हमारे जूते खो गये …
तो हम घर कैसे जायेंगे ?
किसी ने कहा-
“आप शायरी तो शुरू कीजिए ….
इतने मिलेंगे कि आप गिन नहीं पायेंगे “

Loading views...

ग़ालिब से मैंने पूछा:

मोहब्बत शादी से पहले करनी चाहिए
या
शादी के बाद?

ग़ालिब ने कहा ..

कभी भी करो
बस बीबी को पता नही चलना चाहिए…

Loading views...

बॉयफ्रेंड के घर खाना खाते हुए…

गर्लफ्रेंड बोली: जानू ये तुम्हारा कुत्ता बहुत देर से मुझे घूर रहा है। 😞😞

बॉयफ्रेंड: तुम जल्दी से खाना खा लो,
वो अपनी प्लेट पहचान गया है।

Loading views...


एक बहुत बडे शराबी के गाड़ी
के पीछे लिखा हुआ था
?
?
?
?
“दारु पीयो ऐश करो”😋
“रोटी तो साले कुते भी खाते है

Loading views...

एक बाबा किसी महफ़िल में गए। वहां सब उनका मजाक उड़ाने लगे।

बाबा ने कहा, “देखो हम फ़क़ीर लोग हैं, हमारा मज़ाक न उड़ाए।”

लोग खूब हंसे। अचानक उन सबको दिखना बंद हो गया। वे अंधे हो गए। वो सब बाबा के कदमों में गिर गए, “बाबा जी हमें माफ़ कर दो।”

बाबा जी ने जूता उतारा और सबके एक-एक मारा और बोले,
-“सालों! लाइट चली गई। कोई जेनरेटर ऑन करो मुझे भी दिखाई नहीं दे रहा है।

Loading views...


ਇੱਕ ਬਾਬਾ ਕਿਸੇ ਮਹਿਫਲ ਵਿੱਚ ਗਏ ।
ਉੱਥੇ ਸਭ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦਾ ਮਜਾਕ ਉਡਾਣ ਲੱਗੇ ।
ਬਾਬੇ ਨੇ ਕਿਹਾ , ਵੇਖੋ ਅਸੀ ਫਕੀਰ ਲੋਕ ਹਾਂ ,
ਸਾਡਾ ਮਜਾਕ ਨਹੀਂ ਉੜਾਈਦਾ
ਲੋਕ ਖੂਬ ਹੱਸੇ । ਅਚਾਨਕ ਉਨ੍ਹਾਂ ਸਾਰਿਆ ਨੂੰ ਦਿਸਣਾ ਬੰਦ ਹੋ ਗਿਆ ।
ਉਹ ਅੰਨੇ ਹੋ ਗਏ । ਉਹ ਸਭ ਬਾਬੇ ਦੇ ਕਦਮਾਂ ਵਿੱਚ ਡਿੱਗ ਗਏ ,
ਬਾਬਾ ਜੀ ਸਾਨੂੰ ਮਾਫ ਕਰ ਦੋ ।
ਬਾਬੇ ਨੇ ਆਪਣਾ ਜੁੱਤਾ ਉਤਾਰਿਆ ਅਤੇ ਸਭ ਦੇ ਇੱਕ – ਇੱਕ ਮਾਰਿਆ ਅਤੇ ਬੋਲੇ ,
ਸਾਲਿਓ ! ਲਾਇਟ ਚਲੀ ਗਈ । ਕੋਈ ਜੇਨਰੇਟਰ ਚਲਾਓ ਮੈਨੂੰ ਵੀ ਕੁਝ ਵਿਖਾਈ ਨਹੀਂ ਦੇ ਰਿਹਾ

Loading views...


एक छोटा बच्चा बस की खिड़की से सू सू कर रहा था…
एक औरत बोली : शरम नहीं आती तुझे . . . .
लड़का : अरे आंटी शरम छोड़ो, सू सू देखो कितना दूर तक जा रहा है।

Loading views...

शक की भी हद हो गई जी …..

पति की ह्दय की सर्जरी होने के बाद पत्नी ने सर्जन से एक ही सवाल पूछा…..

इनके ❤ दिल में कोई दूसरी🙆 थी, क्या?!!!😜😜😜😜😜😜

डॉक्टर भी बहुत पहुँचा हुआ था.. बोला… “उसी को तो बायपास किया है ।

Loading views...

जगजीत सिंह की गजले सुन कर गर्लफ्रैंड की याद में दो घण्टे रोया
फिर याद आया मेरी तो कोई गर्लफ्रेंड् ही नही है 😂
मैं तो शादी शुदा हूं।
दो घण्टे फिर रोया

Loading views...


मुज़फ़्फ़रपुर वालों की आधी जिंदगी तो ये बताने में निकल जाती है कि हम बिहार से हैं,
जो उत्तर प्रदेश में है वो मुज़फ्फरनगर है

Loading views...


मैं तो हर रात सोने से पहले ये प्रार्थना करके सोता हूँ की ”
हे भगवान् आज जिस लड़की से इनबॉक्स में चैट की है ,
उसे ताउम्र लड़की ही बनाये रखना “

Loading views...

दर्द और बेबसी क्या होती है, ये उस बच्चे से पूछो … 😢
.
.
.
.
.
.
जिसकी छुट्टी हुए 15 मिनट हो चुके हों,
लेकिन मैडम अभी भी पढा रही हो ??? !!

Loading views...


50 के सलमान को “लव यू सलमान”औरअपने से 3-4 साल बड़े लड़कों को”अंकल” कहने वाली लड़कियों के लिए नरक में अलग से गर्म तेल के कड़ाही की व्यवस्था है..

Loading views...

Papa:कल रात कहा था ?
Me:ग्रुप स्टडी करने दोस्त के यहा रुका था
Papa:कल की उतरी नही क्या?
Me:क्यो ?
Papa:नौकरी करते 4 साल हो गए तुझे शराबी

Loading views...

मायके से पत्नी फोन पर:-

Wife: आपके बिना जी नहीं लगता..

Husband: अरे पगली,
ZEE नहीं लगता तो
स्टार और सोनी लगा कर देख लिया कर..
वो भी अच्छे चैनल हैं!

Loading views...