ठंड में नहाने में तो दो मिनिट लगते है पर
नहाने के लिये मन बनाने के लिये दो घंटे !
Loading views...
ठंड में नहाने में तो दो मिनिट लगते है पर
नहाने के लिये मन बनाने के लिये दो घंटे !
Loading views...
पत्नी ने अपने पति से पूछा – “आप मुझसे कब तक प्रेम करेंगे ?”
पति ने उसके आँखों से आँसू की एक बूंद निकाल कर समुद्र के पानी में डाल दी …,
और बोला – “ये आँसू की बूंद जब तक तुम खोजकर नहीं निकालती मैं तब तक तुमसे प्रेम करूँगा ..!
ये देखकर बेचारे समुद्र की भी आँखों में पानी आ गया..,
और वो बोला –
..
..
.
.
“कहाँ से सीखते हो रे तुम लोग … पत्नी को इतना चूना लगाना ?”
Loading views...
लडकियाँ एग्जाम हॉल में :-
.
1) लिखती हैं
.
2) बाल कान के पीछे करती हैं
3) फिर से लिखती हैं
.
4) खाली रिफिल/पेन बदलती हैं
.
5) फिर से लिखती हैं
6) एक्स्ट्रा शीट लेती हैं
7) फिर से लिखती हैं ।
.
लड़के एग्जाम हॉल में :-
1) कमरे में लड़कियों की गिनती करते हैं
.
2) लेडी सुपर वाइज़र का मुआयना करते हैं
.
3) कमरे में कुल खिड़कियाँ और दरवाजे गिनते हैं
.
4) चिट कहाँ कहाँ छिपाई हैं, इसका रिविज़न
करते हैं
.
5) पेन का ब्रांड देखते हैं
6) रात को क्या पढ़ा था, सोचने की कोशिश
करते हैं
.
7) खुद से अगली बार पढ़ने का वादा करते हैं।
.
बाहर आकर लडकियाँ :-
.
बहुत लेंदी पेपर था यार, एक डाइग्राम छूट गया,
कहीं फेल न हो जाऊं .।
(80%)
.
लड़के :-
मस्त गया यार, तेरा भाई एक रात में पढ़ लेता है !
चल कैंटीन चलकर समोसे खाते है ।
.
बाकि आपको पता ही है….
Loading views...
“Exam hall
गर्ल-5वे सवाल का जवाब पता हे
बॉय-हाँ,ये वाला हे देख लो
बॉय-9वे सवाल का जवाब पता हे
गर्ल- Excuse Me, I have a Boyfriend “
Loading views...
सड़क किनारे एक बनिये की छोटी सी दुकान थी।
अचानक एक दिन उसके सामने एक बड़ा स्टोर खुल गया। स्टोर वाले ने बेनर टांग दिया : “घी 300 ₹ किलो”
बनिये ने भी बोर्ड लगा दिया : ‘घी 280 ₹ किलो’
स्टोर वाले ने फिर अगले दिन बेनर टांग दिया : “घी 260 ₹”
बनिये ने फिर बोर्ड पे लिख दिया : ‘घी 240 ₹’
ये रोज की मारामारी देख के एक सज्जन ने बनिये को समझाया कि वो बड़ा स्टोर है, वो घाटा भी उठा लेंगे, तुम उनसे ज्यादा दिन मुकाबला नहीं कर पाओगे इसलिए उसकी बराबरी मत करो।
बनिये ने उन सज्जन की ओर सिर से पाँव तक देखा और बोला : “हम घी रखते ही नहीं”
सज्जन को चक्कर आ गए.!
Loading views...
एक लड़की स्कूटी लेके सब्जी मंडी गयी.
लड़की : मुझे सारे सड़े सड़े अमरुद दे दो.
ठेलेवाला : सारे सड़े हुए.
लड़की : हां सारे खराब अमरुद दे दो.
ठेलेवाले ने सारे सड़े अमरूद एक पॉलीथिन में भर दिये.
लड़की : अब इस पॉलिथीन को साइड में रखो. और साफ अमरुद में से एक किलो दे दो.
Morel – कौन कहता है कि लड़कियों में दिमाग नहीं होता.
Loading views...
Wife- सुनो ना
Husband- Listen, i am very tensed,
office में problems चल रही है ,
इसलिए बात करने का भी मन नहीं है ,
सर भी दर्द से फटा जा रहा है ,
सुबह से मैंने कुछ खाया भी नहीं है
Wife-hmmm !!! अच्छा वो सब फ़ालतू बकवास छोड़ो … यह देखो मेरी नयी चप्पल
Loading views...
कैरियर को लेकर एक बात दिमाग मे आयी…. 😍😍
‘डॉक्टरी’ की पढाई के बाद लोग “डॉक्टर’ ही बनते हैं…
लेकिन…..
‘इंजीनियरिंग’ की पढाई के बाद आप ‘चपरासी’ से लेकर
‘मुख्यमंत्री’ तक कुछ भी बन सकते हैं….और हां …..
‘लक’ साथ रहा तो ‘इंजीनियर’….भी। 😂😂
.
कहने का मतलब है … “इंजीनियरिंग” में बहुत “स्कोप” है।
कौन कहता है इंजीनियरिंग करके सिफ इंजीनियर बनते हैं?
रघुराम राजन (Electrical Engineer)
केजरीवाल (Mechanical Engineer)
ए.आर रहमान (Electronics Engineer)
नागार्जुन (Bachelor of Engineering)
हद तो तब हो गयी जब पता चला कि साला…. 😡😪
.
.
.
.
ओसामा बिन लादेन भी सिविल इंजीनियर था।।।
Loading views...
लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड से लड़ाई कर ली
लड़की ने अब बॉयफ्रेंड को फोन लगाया तो लड़के ने फोन काट दिया
लड़की ने फिर लगाया और बोली – बोलो ना बाबू ,
फोन क्यों काट रहे हो ?
फिर फोन कट गया
लड़की ने फिर लगाया – क्या हुआ बाबू?
मैं खाना नहीं खाऊंगी बात नहीं करोगे तो
फिर फोन से आया धमाकेदार जवाब,
..
.
.
.
मैं तेरे बाबू की अम्मा बोल रही हूँ कमीनी तेरा बाबू टॉयलेट में है
कम से कम पोट्टी को कर लेने दे शांति से
Loading views...
आज एक लड़की ने मुझे दुनिया की सबसे भयानक धमकी दे डाली😩
”
”
”
”
”
”
”
”
बोली ज्यादा परेशान करेगा तो शादी कर लूंगी तेरे से.
Loading views...
हर औरत प्यार करने के वक्त अलग अलग शब्द बोलती है!
नौकरानी: जल्दी करो साहब जी मालकिन आ जाएगी!
पड़ोसन: धीरे करो कही आवाज़ बाहर न चली जाये!
प्रेमिका: थोड़ा और करो!
पत्नी: पंखा बहुत गन्दा हो गया है कल साफ करूंगी
Loading views...
Chaple choti Ho to pero me nahi aati
wife moti Ho jaye to baho me nahi aati
Loading views...
बेटी – मे पड़ोस के लड़के के साथ भाग रही हु …. 😒😒😒😔😔
॰
.
.
.
॰पिता – थैंक्स मेरे पैसे और टाइम दोनों बच गए
.😩😩😩😓😓😓😰😰😡😡😡😡😲
.
.
बेटी – मे लेटर पड रही हु जो मम्मी रख कर गयी है …
Loading views...
संता ने अपना एक्स-रे केरवाया।
डॉक्टर बन्ता
आप के एक्स-रे में आप की हड्डी टूटी हुई है।
सन्ता:
चलो शुक्र है कि
एक्स-रे में ही टूटी है,
अगर असल में टुटी होती तो काफी खर्चा होता।।
😂😂😂
Loading views...
गन्जे लोगों के पेन्ट की जेब मे छेद होने चाहिये…..
?
?
?
?
?
क्यों..होने चाहिये ??????
ताकि..वह लोग भी बालों में ऊँगली फिराने का अरमान पूरा कर सके..
.
.रिश्ता वही….सोच नई…
Loading views...
अगर आप colgate toothpaste की ad को ध्यान से देखे
तो आप हर dentist के गले मे
एक stethoscope पाएंगे ….
साला दुनिया का एक ऐसा dentist
बता दो जो stethoscope से दातों की धड़कन
सुनता हो !!
इसलिये ही कहता हूँ ..
पैसे से तो सिर्फ किताबे खरीदी जा सकती है,
ज्ञान तो हमारे पेज से ही मिलेगा…
Loading views...