ग़ालिब से मैंने पूछा:

मोहब्बत शादी से पहले करनी चाहिए
या
शादी के बाद?

ग़ालिब ने कहा ..

कभी भी करो
बस बीबी को पता नही चलना चाहिए…

Loading views...



बॉयफ्रेंड के घर खाना खाते हुए…

गर्लफ्रेंड बोली: जानू ये तुम्हारा कुत्ता बहुत देर से मुझे घूर रहा है। 😞😞

बॉयफ्रेंड: तुम जल्दी से खाना खा लो,
वो अपनी प्लेट पहचान गया है।

Loading views...

Teacher=हमारी पृथ्वी किसका चक्कर लगाती है?
Pappu=सूर्य का
Teacher=Good,हमारी पृथ्वी का चक्कर कौन लगाता है?
P=नरेंद्र मोदी
T=Very Good

Loading views...

एक युवती ने अपने तीसरे विवाह के अवसर पर पुराने प्रेमी को निमंत्रण भेजा और शादी में आने के लिए कहा।
शादी का निमंत्रण पाकर प्रेमी बहुत खुश हुआ और बधाई का तार भेजा। उसमें लिखा- ईश्वर करें आपकी जिंदगी में ये दिन बार-बार आए।

Loading views...


वो बोलती है – मुझे
आईफोन 6 दिला दे
.
.
अब उसे कौन समझाए ,
कि मैं खुद नोकिया की
बैटरी में कागज फँसा कै
दिन काट रहा हूँ !!!!!

Loading views...

मैं एक लड़की से खूब हंसी-मजाक करता था.
खूब खुश रहता था.
फिर एक दिन उसे मेरी खुशी बर्दाश्त नहीं हुई.
और
उसने मुझे अपना boyfriend बना लिया,

Loading views...


Me ~ खाना खाया…?
she ~ नहीं आज फ़ास्ट है
me ~ और दिनों स्लो होती हो…

Loading views...


नागिन डांस करने वालों का उत्साह चौगुना हो जाता है,
.
.
.
.
.
.
.
जब छत से उन्हें लड़कियाँ निहारती हैं.

Loading views...

पप्पू: यह देखो मेरा नया iPhone 6
GF: ओ जानू, मुझे भी दिला दो।
पप्पू: तुम iP 6 रख कर क्या करोगी? करनी तो तुमने Miss Call ही होती है।

Loading views...

Me: तुम्हे पता है मुझे तुमसे related हर एक
चीज पसंद है….
.
She: जैसे कि???
.
Me: जैसे कि तुम्हारी सहेली प्रिया
.
*गालियां & blocked*

Loading views...


पुलिस का जलवा…
संता तालाब मे नंगा नहा रहा था..
पुलिस- चल ओये बाहर आकर कपड़े
पहन ले तेरी तलाशी लेनी है…

Loading views...


जैसे केजरीवाल का कहना है की दिल्ली पुलिस को हमारे हवाले कर दीजिये हम सुधार देंगे..
वैसे ही दिल्ली पूलिस का भी यही कहना है की कुछ दिन के लिए केजरीवाल को हमारे हवाले कर दो हम सुधार देंगे..

Loading views...

पति पत्नि के बीच झगडा हुआ।

पत्नि ने अपनी माँ को फोन किया और कहा “उसने मुझसे लडाई की। मैं आ रही हूँ तुम्हारे साथ रहने।

माँ ने कहा “नहीं पगली, तुम मत आना। हम उनको सजा देंगे। मैं आती हूँ तुम्हारे साथ रहने के लिए”

Loading views...


मेहमान- आज मुझे जरूर सुबह चार बजे उठा दीजिएगा। कहीं ऐसा न हो कि फिर मेरी गाड़ी छूट जाए।
मेजबान- जी, मैं जरूर जगा दूंगा। अगर मैंने आज सुबह आपको उठाकर गाड़ी में नहीं सवार करवाया तो मेरी बीवी आपके साथ मुझे घर से निकाल देगी।

Loading views...

चिंटू ने अपने पापा से कहा- पापा, एक ग्लास पानी दे दो।
पापा- खुद उठ के पी लो।
चिंटू- दे दो ना। प्लीज़।
पापा- अब एक बार और अगर पानी लाने को कहा तो मारूंगा थप्पड़।
चिंटू- थप्पड़ मारने आओ तो एक गिलास पानी लेते आना।

Loading views...

पांच साल का बच्चा: आई लव यू मॉम!
मॉम: आई लव यू टू बेटा!
.
.
17 साल का बच्चा: आई लव यू मॉम!
.
.
.
.
मॉम: पैसे नहीं मिलेंगे बेटा!

Loading views...