दोस्त:-भाई चेहरा सूजा सूजा क्यों लग रहा है तेरा? 😮

बुड़बक:- खुशी के मारे 😃

दोस्त:- ये कपड़े क्यों फ़टे है मगर? 😮

बुड़बक:- खुशी के मारे 😄

दोस्त:- रुक भाभी को बोलता हूँ 😬

बुड़बक:- अबे कितनी देर से बोल रहा हूं खुशी के मारे खुशी के मारे ,
तेरी भाभी खुशी ने ही तो मारा है इसलिए ये हालत है

Loading views...



एक मैथ के टिचर को

को जब लगा की

लडके मैंथ में

तेज हो गए हैं, तब

उन्होने क्विज़ करवाऐ

और एक सवाल पुछे

143=1432 सिद्ध करो

*हरियाणा का लड़का* – गलत सवाल हैं

*बंगाल का लड़का* – हो ही नही सकता

*यूपी का लड़का* – हो सकता हैें, पर मुझे आता नही

*RJ का लड़का* – मुझे MATH. आती ही नही

* बिहार का लडका* – Simple है

माना कि एक लडका

एक लडकी से प्यार

का इजहार करता हैं

तो वह कहता हैं I

I love you

वह लडकी भी उससे

उतनाही प्यार करती हैं

तो कहती हैं

i love you to

अत: दोनो का प्यार

बऱाबर हैं यानी

i love you =143

I love you to=1432

i love you=i love you to,,,, ,,143=1432 सिद्ध

टीचर बेहोश।

Loading views...

“लाली मेरे लाल की जित देखूं तित लाल।लालि देखन मै गयी मैं भी हो गयी लाल”*

लिखने वाले ने जो भी भाव रखा हो

लेकिन एक विद्यार्थी ने लिखा…..: *”इन पंक्तियों मे एक महिला जो कि दादी है, हॉस्पिटल मे अपनी नव जन्मी पोती को देखने गयी, कहती है ‘जिधर भी देखती हूँ सबके लाल पैदा हुए थे पर मेरे लाल के लाली पैदा हो गई, ये सोच कर मैं गुस्से मे लाल हो गयी'”* 😡

हिन्दी के गुरूजी सदमें में है कि नम्बर कितने दू चेले को.

Loading views...

Q:- औरतें मांग क्यूं भरती हैं ?
Ans:- औरतें मांग इसलिए भरती हैं ताकी लोगों को पता चल जाए की इस प्लाट की रजिस्टी हो चुकी है l
Q:- पुरूष मांग क्यूं नहीं भरता हैं ?
Ans:- पुरुषकभी मांग नहीं भरता क्योंकि ये तो गोचरभूमि है इसकी रजिस्टी नही हो सकती।
Q:- शादी के समय आपने देखा होगा वरमाला के समय जब दुल्हनऔर उसके साथ मे तीन चार और लडकियां आती है उसका क्या तात्पर्य है ?
Ans:- उसका तात्पर्य है कि जिस प्लाट की रजिस्टी हो रही होती हैं उस नक्शे में आसपास खाली प्लाट दिखाने पड़ते है, इसमे भी एक समस्या है कि कुछ की रजिस्ट्री हो चुकी होती है और कुछ पर अवैध कब्जा चल रहा होता हैं।

Loading views...


*मार्क ज़करबर्ग* की कार दिल्ली में एक दिल्ली वाले की कार से टकराई …
*दिल्लीवाला आदमी* गुस्से में – तू जानता है मेरा बाप कौन है???

*मार्क* – हाँ ! तेरा बाप जसपाल सिंह है। उसके 237 दोस्त है। जिसमें 35 लेडीज हैं। इसमें 10 का तेरी माँ को नहीं पता। उसका पिछला holiday Thailand में था। और वहाँ उसने….

दिल्ली वाला आदमी…. बस कर यार गलती मेरी ही थी।

Loading views...

बीवी : अब हद हो गई.. मैं अपनी माँ के घर जा रही हूँ और कभी वापस नहीं आऊंगी।😒

पति हँस हँस कर गिर पड़ा।😝

पत्नी इसमें इतना हँसने की क्या बात है? 😏

पति : जाने से पहले एक खबर सुनती जाओ
कल तुम्हारी माँ भी तुम्हारे पापा से लड़कर अपने मायके चली गई है

Loading views...


एक बार एक अध्यापक अपनी चारपाई पर मच्छर दानी लगा कर लेटा हुआ था
उसकी मच्छर दानी में एक छेद था
मच्छर बार बार उसके अंदर घुस जाते थे
अध्यापक परेशान उसका दिमाग खराब हो गया
उसने मच्छर दानी में एक छेद और किया
और आर पार उन दोनों छेदों में पाइप डाल दिया
अब साले मच्छरों का दिमाग खराब इधर से घुसे और उधर निकल जाए

😀गुरु तो गुरु ही होता है

Loading views...


वो उदास बैठे पानी मे पत्थर मार रहे था
एक मेढक निकल कर बोला
पानी मे आ तेरी उदासी उतारू साले
अपनी वाली के चक्कर मे
मेरी वाली का सिर फोड दिया।

Loading views...

मुकेश अम्बानी : अगर मै सुबह से
अपनी कार में निकलू तो शाम तक
अपनी आधी प्रॉपर्टी भी नहीं देख
सकता

संता : हमारे पास भी ऐसी खटारा
कार थी। …. बेच दी:-P

Loading views...

टीचर-पप्पू एक स्टोरी सूनाओ with moral…!!!
.
पप्पू -मैने उसको फोन किया…!!!
वो सो रही थी…!!!
फिर…!!!
उसने मुझे फोन किया…!!!
मैं सो रहा था…!!!
.
Moral – जैसी करनी वस भरनी…!!!

Loading views...


GF : क्या कर रहे हो?

ME : चाय पी रहा हूँ!

GF : मैं वहा होती तो क्या करते?

ME : तेरे साथ चाय पिता!

GF : चाय ना होती तो क्या करते ?

ME : चाय बना के पीता!

GF : अरे!चाय बनाने का सामान ही ना होता तो क्या करते?

ME : तो बाहर जाके सामान लाता,चाय बनाता और पीता!

GF बेहोश!!
😊😊😊

Loading views...


मुंबई मे एक सेठ सेठानी में बहस हो गई कि उनके एक मात्र लड़के के लिये गाँव की बहू लाऐं या शहर की.

सेठानी कहती कि गाँव की लाऐंगे क्योंकि वह घर काम संभाल लेगी.

सेठजी कहते कि वे गँवार होती हैं.उन्हे शहर के तौर तरीके नही आते हैं.

आखिर सेठानी कि जिद पर एक गाँव पहुंचे. सेठजी ने कहा बेटी जरा चीकू शेक (Chickoo Shake) ले आओ.बेचारी लड़की को कुछ समझ नही आया.वह रसोईघर मे गई. चार चीकू लिये. तवे पर सेका.मसाला डाला और प्लेट मे चीकू सेक कर ले आई.

सेठ सेठानी वापस आ गये.

अब सेठजी के कहने पर शहर मे लड़की देखने गये. सेठानी ने सोचा नई बहू की परीक्षा पापड़ सेका कर की जाती है सो बोली बेटी जरा पापड़ सेक लाओ l

लड़की किचन मे गई. चार पापड़ लिए.मिक्सर मे डाले.पानी मिलाया और गिलास मे भर कर ले आई।

सेठ सेठानी पापड़ शेक देखते ही रह गए!!!

छोरा अभी भी कुंवारा ही है!!

Loading views...

सूरत का व्यापारी KBC में हॉट सीट पर !

अमिताभ बच्चन – फोन अ फ्रेन्ड में आप किस से बात करना चाहेंगे ?

व्यापरी – अमितकुमार मेहता

अमिताभ बच्चन – ये कौन है; आपके दोस्त, रिश्तेदार ?

व्यापारी – नहीं सर हीरा बेचा है l पेमेन्ट लेना है । फोन नहीं उठाता है ! आप कॉल करेगें तो जरूर उठायेगा पेमेन्ट का तकादा करेंगे ! सारी दुनिया सुनेगी । यदि यहाँ से कुछ नहीं जीता और वहाँ से पेमेंट आ गया तो मेरा काम हो जायेगा l

अमिताभ बच्चन- सर मै आपके पाँव छू कर आपका आशीर्वाद चाहता हूँ

Loading views...


लोग अपनी डीपी पर लिख रहे है*
*मेरी बेटी..👱मेरा अभिमान..😇*
*मेरे एक दोस्त ने लिख दिया*

.
*मेरे ससुर की बेटी..मेरे जीवन मे आँधी-तूफान*

Loading views...

पप्पू ने ब्लड group टेस्ट करवाया

रिज़ल्ट आया
‘A +’

सोच कर बड़ा अचंबित हुआ कि

साली कामयाबी तो रग रग मे दौड़ रही है ..
तो स्कुल मे ‘C’ क्यों मिलता था ?…..
😜😜😆😆

Loading views...

लड़की –: तू जहां-जहां चलेगा मेरा साया साथ होगा
.
.
.
. लड़का —: मुझे पहले से ही शक था कि तू भूतनी है

Loading views...