खुद पागल बना
साथ वो पागल बनी
हमें देक दुनिया पागल बनी
फिर मूवी दिवाना पागल बनी

Loading views...



बिना हेलमेट वाले
लड़के को देखकर ट्रैफिक
पुलिस वाले ऐसे खुश हो जाते हैं,

जैसे अपनी बिन-ब्याही
बेटी के लिए दामाद ढूंढ लिया हो

Loading views...

अब तो सवालों के जवाब भी बदल गये !!!

Teacher – भारत छोड़ो आन्दोलन की शुरुआत किसने की।

Student – विजय माल्या ने।

Loading views...

ऐसी कौन सी चीज़ है जो हमेशा पति की ही रहेगी,
पत्नी की कभी नहीं हो सकती ?

सोचिये

सोचिये

.
.
गलती .. ओर क्या !

Loading views...


एक दिन एक पत्नी अपने पति से लड़ने के बाद नाराज़ होकर घर छोड़कर जंगल में चली गई!😢
.
.
जंगल में उसने एक मेंढक को देखा जो जाल में फंसा हुआ था!😰
.
.
मेंढक ने कहा- “अगर तुम मुझे इस जाल से आजाद कर दोगी तो मैं तुम्हें 3 वरदान दूंगा!🤑
.
.
यह सुन कर महिला ने मेंढक को जाल से निकाल दिया!😍
.
.
मेंढक ने कहा- “धन्यवाद, लेकिन तीन वरदानों में मेरी एक शर्त है। जो भी तुम वर मांगोगी तुम्हारे पति को वह तुमसे 10 गुना ज्यादा मिलेगा!😱
.
.
महिला ने कहा- “ठीक है!”😊
.
.
महिला ने पहला वरदान मांगा- “मैं संसार में सबसे सुन्दर महिला बनना चाहती हूँ!”😍
.
.
मेंढक – “क्या तुम्हें पता है कि यह वर तुम्हारे पति को संसार का सबसे सुंदर व्यक्ति बना देगा!”😊
.
.
महिला बोली- “हाँ बिलकुल, क्योंकि अगर मैं संसार की सबसे खुबसूरत स्त्री बन जाउंगी तो मेरा पति सिर्फ़ मुझे ही देखेगा!”😘
.

.
मेंढक ने कहा- “तथास्तु!!!”😊
.
.
दूसरे वरदान में पत्नी ने कहा- “मैं संसार की सबसे अमीर महिला बन जाऊ!”😉
.
.
मेंढक ने कहा- “यह वर तुम्हारे पति को संसार का सबसे धनी पुरुष बना देगा और उसके पास तुमसे दस गुना ज्यादा पैसे होंगे!”😉
.
.
महिला ने कहा- “कोई बात नहीं, मेरा सब कुछ उसका है और उसका सब कुछ मेरा है!”😉😉
.
.
मेंढक ने कहा- “तथास्तु!!!😚
.
.
जब मेंढक ने उससे अंतिम वरदान के लिये कहा- तो उसने अपने लिए “एक हल्का सा ‘हर्ट अटैक’ मांगा!”😳
.
.
.
मोरल ऑफ स्टोरीः महिलाऐं बुद्धिमान होती हैं, उनसे बच के रहे

Loading views...

Wife : तूने आज फिर शराब पी ली

टाइम देखो क्या हुआ है ?
.

Husband : 12 में 5 कम ।
.
Wife : ओर पियो शराब, अभी 7 बजे हैं और तुम्हें 12 में 5 कम नज़र आ रहा है।
.
.

पति : मंद्बुधि, तो 12 में 5 कम कितना होता है ?

Loading views...


बचपन में माँ कहती है ,
तुझे कुछ समझ नहीं आता।
.
.
.
जवानी में बीवी कहती है ,
आपको कुछ समझ नहीं आता।
.
.
.
बुढ़ापे में बच्चे कहते है ,
आपको कुछ समझ नहीं आता ।
.
.
पुरुषों की समझने की उम्र कौनसी ,
ये समझ नहीं आता।

Loading views...


लड़की – आपकी सेलेरी कितनी हैं…?* 🙄





*लड़का -​ क्यूँ.?* 😨





*लड़की – I love u बोलना था..!*

Loading views...

पत्नी ने नई सिम ली और पति को सरप्राइज देने के लिए,
रसोई में जाकर पति को फ़ोन करके कहा, “कैसे को जान क्या कर रहे हो?”
पति: मेरी जान, बाद में कॉल करता हूँ, चुडेल अभी रसोई में है

Loading views...

इस जोक का कोई तोड नही 😜

परिक्षा पत्र का एक प्रश्न :-
यह वाक्य किसने किससे कहा…?

“आपसे मिलकर ख़ुशी हुई|”

उत्तर :-
खुशी की माँ ने, खुशी के पिता से…!

पेपर चेक करने वाले ने नोकरी छोड़ दी है।

Loading views...


30 kg की पापा की परियों से निवेदन है की दो दिन तक घर से बाहर न निकले….

नही तो फ्री में दिल्ली पहुँच जाओगी,
.

.

.

.

.

.

“आंटियां”मस्त घूमो ,

आप तो खुद “तूफान हो”…!!

Loading views...


लड़कियाँ शॉपिंग करते वक़्त इतना ज़्यादा मोल भाव करती हैं
की दुकान में रखा पुतला भी बोल उठता हैं…

” बस करो दीदी अब मालिक की जान लोगी क्या..??”

Loading views...

शामू(डॉक्टर से)-
डॉक्टर साहब! ये फूलों की माला किस के लिए है?
.
.
डॉक्टर –
ये मेरा पहला ऑपरेशन है,
अगर सफल हुआ तो मेरे लिए,
नहीं तो तुम्हारे लिए।

Loading views...


राजू स्कूल देर से पहुंचा।

टीचर:- “Do you know value of periods?”

राजू:- “यस मैम, एक बार हमारे पड़ोस की लड़की को नहीँ आये तो उसकी माँ बेहोश, बाप को हार्टअटैक और मेरा भाई फरार हो गया था।”

Loading views...

जमीनदार अपने रिश्तेदार से फुकरी मरता हुआ कहता है:
जब मैं सुबह-सुबह कार में अपनी ज़मीन देखने के लिए जाता हूँ तो शाम तक भी पूरी ज़मीन नही देख पाता.
रिश्तेदार: आप बिलकुल ठीक कहते हो, 3 साल पहले हमारे पास भी ऐसी एक खटारा कार होती थी, जो हमने बड़ी मुश्किल से बेचीं

Loading views...

टीचर: बच्चो, बताओ जो लोग गलत काम करते है,
वो कहा जाते है?
एक लड़की शर्माते हुए: मैडम, शहर के लोग होटल में,
और गावं के लोग मोटर पर

Loading views...