एक दिन मास्टर साहब पैसे निकालने ATM गए तो ATM CARD ख़राब था।

चेक बुक मास्टर जी के पास थी तो बैंक चले गए वे एक हजार का चेक भरकर कैशियर को दिया।

कैशियर बोला: सर पांच हजार से कम पर चार्ज लगेगा ।

मास्टर जी ने दूसरा चेक छह हजार का भरा तो कैशियर ने छह हजार मास्टर जी को दे दिए।

अब मास्टर जी ने एक हजार जेब में रखे और पांच हजार की जमा की पर्ची भरकर कैशियर को थमा दी ।

अब कैशियर काट खाने वाली नजरों से घूर रहा था।

मास्टर जी बोले: ये जो नियम बनाने वाले साहब है न उनको ट्यूशन मैंने ही पढ़ाया था,
बोल देना ….
” *गुरुजी आये थे*।”

Loading views...



लखनऊ का मशहूर बाजार है….
हज़रत गंज

शाम के 5 बजे बाजार भीड़ से भरा हुआ था। इसी भीड़ में पति-पत्नी एक दूसरे से लड़ने में व्यस्त थे और लगभग 200 लोग उनके इस तमाशे का मज़ा ले रहे थे।

बात कुछ यूँ थी कि पत्नी जिद कर रही थी अपने पति से कि आज आप कार खरीद ही लीजीये मैं थक गई हूं आपकी मोटर साइकिल पर बैठ बैठ कर।

पति ने कहा……. ओए पागल औरत तमाशा ना बना मेरा दुनिया के सामने। मोटर साइकिल की चाभी मुझे दे।

पत्नी- नहीं, तुम्हारे पास इतना पैसा है । आज कार लोगे तो ही घर जाऊंगी।

पति-“अच्छा तो ले लुँगा अब चाभी दो”

पत्नी – नहीं दूंगी।

पति- “अच्छा ना दो मैं ताला ही तोड़ देता हूँ”

पत्नी ने कहा…. तोड़ दो लेकिन ना चाभी मिलेगी ना में साथ जाऊँगी ।

पति – “अच्छा तो ये ले मैं ताला तोड़ने लगा हूँ जाओ तुम्हारी मर्ज़ी मेरे घर ना आना”

पत्नी – जाओ जाओ नहीं आती तुम जैसे कंजूस के घर।

पति ने लोगों की मदद से मोटरसाइकिल का ताला खोल लिया, अपनी बाइक पर बैठ गया और बोला, “तुम आती हो या मैं जाऊँ”

वहाँ खड़े लोगों ने पत्नी को समझाया – चली जाओ इतनी सी बात पर अपना घर न खराब करो।

फिर पत्नी ने पति से वादा लिया कि वह बाइक बेचकर जल्द ही कार लेगा। दोनों की सुलह हो गयी और दोनों चले गए।

अच्छी कहानी है न 👏🏻👏🏻👏🏻
लेकिन अभी ख़त्म नहीं हुई है

तो जनाब………

ठीक आधे घंटे बाद उसी जगह पर फिर से भीड़ लगी थी।

एक बंदा शोर कर रहा था……..
कोई मेरी मोटरसाइकिल दिन दहाडे चुरा कर ले गया।

Loading views...

दाद देनी चाहिए बैंक वालों की..

अभी भी फ़ोन कर कर के पूछ रहे हैं 🌝
सर, पर्सनल लोन की कोई requirement है क्या…?

मैंने बोल दिया … पहले पासपोर्ट तो बनवा लूँ..

Loading views...

किसी को अनुभव हो तो जरूर बतायें ..

कि

*घर की अलमारी में पति अपने कपड़े रखने के लिये
कितना हिस्सा कानूनन मांग सकता है* ..

Loading views...


मास्टरजी:- बच्चो बताओ.. *मां-बाप के बगैर* घर क्या है ?

पिंटू:- *गर्लफ्रेंड को बुलाने की बहेतरीन जगह !!*

मास्टरजी:- भाग यहाँ से दुबारा दिखाई दिया तो टांगे तोड़ दूंगा !!😡

Loading views...

👩पत्नियाँ चाहे 95 मिनट तक
अपनी मम्मी से बात कर लें

लेकिन अंत मे एक बात ज़रूर बोलती हैं,
“ठीक है मम्मी …. फ़्री होकर बात करती हुँ”😨

और उनकी माँ सोचती हैं
“पता नहीं बेटी को कितना काम करना पड़ता है,

बेचारी २ मिनट भी चैन से बात नहीं कर पाती”
😳😷😱
😂😂😂

Loading views...


‘यहां अलमारी में दवाई पड़ी है किसी ने छेड़ा किया इसे?’

‘मैंने अभी एक गोली गटक ली है इसमें से।’

“ओफ्फो! वो मेरी दवाई थी, सरदर्द के लिये। आपकी दवाई वहां किताब के पास रखी है। आपको को कुछ पता ही नही चलता। मोबाइल में खोये रहते हो।
…. दोस्तो का बुलावा आये तो सब याद रहता है…. …..
…..कोई परवाह नहीं… …
….घर में क्या हो रहा है…. ….
…. …. कल भी ऐसा…
… उस दिन भी वैसा… …
…मैं क्या कह रही हूँ। कुछ सुनाई भी पड़ रहा है? समझ आ रहा है? या यूँ ही खाली बक बक कर रही हूँ?”

“अरे नहीं, तुम बोलती रहो। सरदर्द_की_गोली वसूल हो रही है।”

Loading views...


सांता उसकी गर्लफ्रेन्ड को किस करने ही
वाला था कि,
गर्लफ्रेन्ड ने रोक दिया और
कहा: – “नहीं, नहीं, ये सब शादी के पहले
नहीं…!!!”

जोश में होश खोकर सांता तुरंत
बोला: – “ओये सोणिये, मैं शादीशुदा ही हुँ,
तू टेंशन ना ले

Loading views...

पति: – अरे कहा जा रही हो तुम ?
पत्नी: – दिखता नही क्या ? नहाने जा रही हूं !
पति: – अरे!! पर मोबाईल लेकर ?
पत्नी: फिर बालटी भरने तक क्या करूँ ?????…
पति : : -O

Loading views...

रेलवे स्टेशन पर…
बेगम: – प्यास लगीं है, पानी तो ला दो

शेख: – कयो ना चिकन बिरयानी
खिलाऊ…???


बेगम: – वाह मुँह मैं पानी आ गया…!!!




शेख: – बस इसी पानी से काम चला लो…!!

Loading views...


आधार कार्ड का ऑफिस बंद था, कार्ड बनवाने के लिए लम्बी
लाइन लगी हुई थी, एक आदमी बार बार लाइन में आगे जाने
की कोशिश कर रहा था,
लोग बार उसे पीछे पकड़ कर खीच देते थे, उसने 4-5 बार कोशिश की ,
;;
;;
फिर हारकर बोला: – लगे रहो लाइन में सालो, आज ऑफिस ही नहीं खोलूँगा

Loading views...


शादी को समझने के लिये एक वैज्ञानिक ने
शादी कर ली…
.

.

.

अब उसको ये समझ में नहीं आ रहा है, कि विज्ञान

क्या होता है…!!!

Loading views...

बीवी रसगुल्ले खा रही थी
पति बोला मुझे भी Taste कराओ

बीवी ने एक रसगुल्ला दे दिया
पति : बस एक

बीवी हाँ, बाकी सबका भी ऐसा ही Taste है।

Loading views...


Husband)पति: देखो, बाहर बारिश हो रही है
(Wife)पत्नी: सोचना भी मत, घर में बेसन नहीं है… प्याज़ बहुत महंगे है और आज बाई भी नहीं आयी है… इसलिए सारे बर्तन जूठे पड़े हैं…और हाँ , अब ये मत कहना की दारु पीने के लिए आइस दो … अब बच्चे बडे हो गये है , ये सब अब घर में बिलकुल नहीं चलेगा..
.
.
.
.
.
.
पति को अपनी तरफ गौर से देखते हुए पत्नी थोडा रुक गयी… और बोली…

मेरी तरफ तो देखना भी मत,
मेरी कमर मे वैसे ही दर्द हो रहा है…

अब साला पति ये भी नही बोल सकता की बारिश हो रही है… ?

Loading views...

एक शादीशुदा जोड़ा 👫 टीवी 💻 पर IPL का मैच ⚾ साथ में देख रहे होते हैं ।

( पाँच भिनट के बाद )

पत्नी: ये ब्रेट ली है क्या..? ) 😊

पति : ” नहीं ” ये क्रिस गेल है । ब्रेट ली तो गेंदबाज़ है ।

पत्नी: ब्रेट ली तो काफी स्मार्ट है। उसे तो अपने भाई की तरह 😆 फिल्मों में हीरो बन जाना चाहिए।

पति : उसका कोई भाई अभिनेता नहीं है। 😨

पत्नी:तो ये ब्रूस ली कौन है फिर ? ) 😄

पति: ” अरे नहीं भाई ” ब्रेट ली तो आस्ट्रेलिया से है।

पत्नी: ” अरे वाह ” वो देखो दो मिनट में एक और विकेट गिर गया।

पति: ” अरे नहीं ” ये एक्शन रिप्ले है।

पत्नी : ऐसा लग रहा है कि भारत जीत जायेगा

पति: इसमें भारत नहीं खेलता है। ये चेन्नई और कोलकाता के बीच है।😁

पत्नी: ये अंपायर हेलीकाप्टर क्यों बुला रहा है ?

पति: 😭😭 वो हेलीकाप्टर नहीं बुला रहा है। ये फ्री हिट है। 😩

पत्नी: दर्शकों ने क्या पैसे नहीं दिये जो ये फ्री हिट दे रहा है ? ) 😧

पत्नी: अब ये किसे हाय कह रहा है ?

पति: ये ” बाय ” का इशारा है।

पत्नी: ये बाय क्यों कह रहा है ? ) 😴 क्या मैच खत्म हो गया है ?

पत्नी: अब कितने रन और चाहिए जीतने के लिए ?

पति: 36 गेंदों में 72 रन चाहिए।

पत्नी: ” ओह बस ” ये तो कितना आसान है। केवल 1 गेंद पर 2 रन ही बनाना है।

( पति टीवी बंद कर देता है )

पत्नी टीवी चलाती है और ‘Jodha Akbar’ देखने लग जाती है 😊

पति: ये “Jodha ” कौन है ?

पत्नी : तुम्हारी माँ है ….. अब अगर तुमने मुझे परेशान किया तो देख लेना 😡

पति : 😳😳😳

Loading views...

*इसे कहते हैं होशियार नवयुवक*

🤔😷🤔😷🤔

इंटरव्यू लेने वाला:- तुम्हारे में क्या ख़ासियत है कि हम तुम्हें मैनेजर का पद दे दें ?

उम्मीदवार :- *सर जब मैं छोटा था तब मेरी दादी को हमारे नौकर ने मार दिया, मुझे बड़ा ग़ुस्सा आया बाद में मेरे पिता जी को कुछ लोगों ने मार दिया, इसलिये मुझे मैनेजर का पद दे दिया जाये।*

इंटरव्यू लेने वाला:- तुम्हारी दादी और पिता को मार दिया गया तो तुम मैनेजर के लायक हो गये ?

उम्मीदवार :- सर अगर राहुल गांधी इसी आधार पर प्रधानमंत्री का पद माँग सकता है, तो मैं मैनेजर का पद क्यों नहीं माँग सकता ????

Loading views...