आलसी बच्चा : पापा एक ग्लास पानी देना…
पापा: खुद उठ के पी लो…
बच्चा : प्लीज, दे दो ना…
पापा: अब अगर पानी मांगा तो थप्पड़ मारुंगा…
बच्चा : थप्पड़ मारने आओ तो पानी लेते आना.
Loading views...
आलसी बच्चा : पापा एक ग्लास पानी देना…
पापा: खुद उठ के पी लो…
बच्चा : प्लीज, दे दो ना…
पापा: अब अगर पानी मांगा तो थप्पड़ मारुंगा…
बच्चा : थप्पड़ मारने आओ तो पानी लेते आना.
Loading views...
एक शमशान में लिखा था
‘मृत्यु अटल है’
एक कांग्रेसी को बड़ा गुस्सा आया 😡😡
उसने नीचे लिख दिया
ये संघ की चाल है।
मृत्यु न अटल है न आडवाणी है
हमारी मृत्यु तो RAHUL GANDHI है।
Loading views...
मैंने स्कूटर से घर जाते समय “रायल स्टैग” की एक बोतल खरीदी, और घर में बैठ कर पीने के लिए निकल पड़ा…….
अचानक मेरे दिमाग ने काम किया कि रास्ते में कहीं स्कूटर गिर गया और बोतल टूट गई तो फिर क्या पियूँगा,
स्कूटर रोक कर बोतल निकाली और पूरी बोतल वहीं पी गया……!
आपको यकीन नहीं होगा कि मेरा निर्णय बिल्कुल सही था….
स्कूटर रास्ते में पाँच बार गिरा.
Loading views...
Cute लव स्टोरी•
…………
गर्ल :- ये क्या है..??
बॉय :- मै आपसे प्याल कलता हुँ ! I Lub U….
गर्ल :- बेटा तुम अभी बहुत छोटे हो….
बॉय :- छोता हुन तो त्या हुआ…!मै प्याल नहीं कल सकता…!
गर्ल :- कल सकते हो पर अपनी age वाली से करो…मै तो तुमसे बहुत बड़ी हूँ..
बॉय :- सुनो डियल प्याल मे छोथा बड़ा नहीं देखा जाता समझे…
गर्ल :- मुझे पता है पर तुम अभी और बढे हो जाओ…
बॉय :- त्यो ? मै छोटा हूँ तो त्या हुआ, तुम्हारा ख्याल रखूँगा., तुम्हे बहुत प्याल कालूंगा…!
गर्ल :- अच्छा तो तुम मुझे क्या खिलाओगे.. कहा से पैसे लाओगे..
बॉय :- अले पगली पैसे की चिन्ता त्यो कलती है..पापा मुझे पोकेटमोनी देते है ना…!!
गर्ल :- ओक तो तुम मुझे क्या खिलाओगे कहा घुमाओगे..
बॉय :- माई तुमे इस क्रीम खिलाउंगा..फिलम दिखौंगा.. और जो तुम बोलो…
गर्ल :- मुझे गिफ्ट क्या दोगे..
बॉय :- खूब सरी दैयरी मिल्क चॉक्लाते..!
गर्ल :- ओह so sweet…
बॉय :- ओक Ab ये Rose Le Lo, ओल मुझे भी I Lub U बोलो…
गर्ल :- ओक…Sweet Baby…! I Love U….
बॉय :- I Lub U 2…
Alee humse bhi koi Friendship kl looo naa
Loading views...
सलमान खान लडकी देखने गया।
उसे देखके लडकी की माँ बेहोश हो गयी।
होश आया तो किसीने पूछा – “क्या हुआ”?
माँ बोली – “२4 साल पहले ये लडका मुझे भी देखने आया था।”
Loading views...
धड़कन फिल्म में एक गलती हुई थी, जब अक्षय कुमार का नाम “राम” और
सुनील शेट्टी का नाम “देव” था तो दोनों मिलकर “रामदेव” हुए,
तो शिल्पा शेट्टी का नाम भी अंजलि की जगह पतंजलि रखना चाहिए था
Loading views...
पिता (पुत्र से) – बेटे तुम इतने महान बनो कि तुम्हारा नाम दुनिया के चारों कोनों में फैले।
बेटा- पापा महान तो बन जाऊंगा पर एक समस्या है।
पिता- वह क्या?
बेटा- दुनिया गोल है, उसके चार कोने हो ही नहीं सकते फिर नाम कैसे चारों कोनों में फैलेगा।
Loading views...
गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड की फटी अंडरवियर देख कर कहा,
“तुम देसी चड्डी पहनते हो , ब्रांडेड नहीं?”
बॉयफ्रेंड: जात ना पूछो साधू की
पूछ लीजिये ज्ञान,
मोल करो तलवार का
फटी रहन दो म्यान।
Loading views...
एक लड़का बैट और बॉल लेकर अपने घर के पीछे बने मैदान में गया..
वह जा के खुद से ही बोला..
मै दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हूँ
उसने पहली बॉल खुद ही हवा में उछाली और बैट घुमा दिया..
पर नहीं लगी..
दूसरी बॉल उछाली..
वो भी खाली..
लड़का फिर बोला..
में दुनिया का माना हुआ बल्लेबाज हूँ….
फिर तीसरी बॉल उछाली
वो भी बल्ले से नहीं लगी..
लड़का फिर बोला..
में भारत का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हूँ….
फिर चौथी बॉल उछाली..
वो भी नहीं लगी..
लड़का फिर बोला
में एक अच्छा बल्लेबाज तो हूँ ही…..
फिर पांचवी बॉल उछाली..
और बात को घुमा दिया..
पर वो भी खाली..
लड़का फिर बोला..
नहीं नहीं.. में तो बेहतरीन आल राउंडर हूँ….
अब थी ओवर की लास्ट बॉल..
उसने उछाली..
बैट घुमाया..
पर वो भी खाली..
लड़का ख़ुशी से पागल हो गया..
और कहने लगा..
वाह वाह..
में तो दुनिया का बेहतरीन बॉलर हूँ….
.
.
.
.
मेडेन ओवर.
Loading views...
रिश्तेदार: बेटा क्या करते हो.
लड़का: अंकल सायेंटिस्ट हूं. दिनभर ऑक्सिजन को कार्बन डायॉक्साइड में बदलता हूं.
Loading views...
टीचर ने स्टूडेंट का लंच पूरा खा लिया और डकारते हुए बोले : बेटा, घर जाकर मेरा नाम तो नहीं लोगे कि मैंने तुम्हारा लंच खा लिया.
बच्चा मासूमियत के साथ : नहीं मास्टर जी, मैं घर जाकर बोल दूंगा कि…कि मेरा खाना कुत्ता खा गया.
Loading views...
टीचर: तुम्हारे पास 10 आम हों जिनमें से 2 कोई ले ले, तो कितने आम बचेंगे.
बच्चा: 10 आम.
टीचर: अगर कोई ज़बरदस्ती छीन ले तो?
बच्चा: 1 लाश और 10 आम.
Loading views...
बचे ने मां को बताया- मॉं आजकल बापू के मिजाज ठीक नहीं है।
कल मुझे समझा रहे थे पराई औरतों को अपनी मॉं के समान ही समझना चाहिये।
Loading views...
चुन्नू – आजकल तो हर चीज की किफायत हो रही है।
मुन्नू – यार वह कैसे?
चुन्नू – हमारे पड़ोस में एक द्रौपदी आंटी रहती हैं, मगर उनका एक ही पति है।
Loading views...
एक व्यक्ति की पत्नी का देहांत हो गया
अंतिम विदाई के लिए मोहल्ले के लोग जमा हो गए ।
दुखी पति ने देखा कि😬😬
उसका पड़ोसी “कुछ ज्यादा” ही रो रहा है
उसने रोते पडोसी के “दर्द” को समझकर
उसके पास जाकर कहा :
मत रो भैया मैं बहुत जल्दी दूसरी शादी कर लूंगा
Loading views...
एक आदमी रात को एक गली के सामने ख़डा था।
‘कौन हो ?’ वहां से गुजरते हुए चौकीदार ने क़डकककर पूछा।
‘शेर सिंह’
बाप का नाम ?
शमशेर सिंह।
कहां रहते हो ?
शेरों वाली गली में।
यहां क्यों ख़डे हो ?
कैसे जाऊं कुत्ता भौंक रहा है।
Loading views...