बदल जाती है जिंदगी की सच्चाई उस वक्त,
जब कोई तुम्हारा.. तुम्हारे सामने.. तुम्हारा नहीं होता.

Loading views...



बहुत ही ​खूबसूरत ​लम्हा​ था वो …
जब उसने कहा था ​मुझे​ ​तुमसे​ ​मोहब्बत​ ​है​ ​और​ ​तुमसे​ ​ही​ ​रहेगी

Loading views...

बदला वफाओं का देंगे बहुत सादगी से हम..!!
तुम हमसे रूठ कर देखो और हम ज़िंदगी से मुह फेर लेंगे..!!

Loading views...

दिन छोटे और रातें लंबी हो चली है
,मौसम ने यादों का वक़्त बढ़ा दिया।..

Loading views...


हम आते हैं महफ़िल में तो फ़कत एक वजह से,
यारों को रहे ख़बर कि अभी हम हैं वजूद में..”

Loading views...

थमने लगी है नब्ज़ की रफ्तार भी अब तो।
असर उनसे बिछड़ने का.. बड़ा जानलेवा है।।

Loading views...


अगर किसी की उसकी ‪औकात‬ से ज्यादा इज्जत करलो,
तो वो खुद को तुम्हारा ‪बाप‬ समझने लगता है !!

Loading views...


है ये मेरी बदनसीबी तेरा क्या कुसूर इसमें,
तेरे ग़म ने मार डाला मुझे ज़िन्दग़ी से पहले…..!!!

Loading views...

शीशा टूटने के बाद बिखर जाए वो ही बेहतर है,
क्यूंकि दरारें ना जीने देती है और ना ही मरने !!

Loading views...

तुम मुझे खून दो, मै तुम्हे आजादी दुन्गा..
तू मुझे Request भेज, मै तुझे तेरे Boyfriend से आजादी दुन्गा l

Loading views...


दर्द ए दिल की दवा के लिये,हम महफिल में आया करते है,
दो घूंट बस पीते है,बाकी दिल जलाया करते है..

Loading views...


मांगो तो उस रब से मांगो जो सबका दाता है

इंसानो की बात न करीये जो नंगे बदन आता है !

Loading views...

मैं सिर्फ तेरा साथ निभाने के लिए जिंदा हूं
सांसे रुक गई हैं धडकने सुनाने के लिए जिंदा हूं

Loading views...


तेरे प्यार की हिफाजत कुछ इस तरह से कि मैंने ,
जब भी किसी ने प्यार से देखा तो नज़रे झुका ली मैंने.

Loading views...

तेरे बाद किसी को प्यार से ना देखा हमने…..
हमें इश्क का शौक है, आवारगी का नही…

Loading views...

सुनो एक बार और मोहब्बत करनी है तुमसे,
लेकिन इस बार बेवफाई mai karunga.

Loading views...