टूट सा गया है मेरी चाहतो का वजूद….
अब कोई अच्छा भी लगे तो हम इजहार नहीं करते

Loading views...



“अब ढूँढ़ रहे है वो मुझ को भूल जाने के तरीके…,
तो दूर हो कर उनकी मुश्किलें आसन कर दी हमने।”

Loading views...

कौन है इस जहाँ मे जिसे धोखा नहीं मिला,
शायद वही है ईमानदार जिसे मौक़ा नहीं मिला

Loading views...

जुबां तीखी हो तो खंजर से गहरा जख्म देती है,
और मीठी हो तो वैसे ही कत्ल कर देती है.

Loading views...


इतना आसान नही जीवन का किरदार निभा पाना,
इंसान को बिखरना पड़ता है रिश्तो को समेटने के लिए.

Loading views...

रिश्ते खराब होने की एक वजह ये भी है,
कि लोग झुकना पसंद नहीं करते.

Loading views...


मैं हँसता हूँ तो बस अपने ग़म छिपाने के लिए..
और लोग देख के कहते है काश हम भी इसके जैसे होते.

Loading views...


एक से टूटा तो दूसरे ✔ से जोड़ लेते हैं,
आजकल रिश्ते भी वाई फाई के नेटवर्क की तरह हैं.

Loading views...

बात तो सिर्फ जज़्बातों की है वरना,
मोहब्बत तो सात फेरों के बाद भी नहीं होती.

Loading views...

आदत बना ली है….मैंने खुद को तकलीफ देने की,
ताकि जब कोई अपना तकलीफ दे तो फिर तकलीफ न हो.

Loading views...


Mahobaat agar chehra dekh kar hoti ,
to yakeen mano tumhse na hoti

Loading views...


आप कब सही थे। इसे कोई याद नही रखता।
लेकिन आप कब गलत थे इसे सब याद रखते है।…

Loading views...

ना सलाम याद रखना ना पैगाम याद रखना।
छोटी सी तमन्ना है ऐ दोस्त मेरा नाम याद रखना।

Loading views...


“मैं कोई छोटी सी कहानी नहीं था…..
बस पन्ने ही जल्दी पलट दिए तुम नें …

Loading views...

मालूम नहीं मुझे मेरी फितरत में क्या है ‘
ये तो वो दिन बताएगा जब मेरे जाने की खभर आएगी.

Loading views...

चंद पन्ने क्या फटे ज़िन्दगी की किताब के.
ज़माने ने समझा हमारा दौर ही ख़त्म हो गया.

Loading views...