वो फिर से लौट आये थे मेरी जिंदगी में’ “अपने मतलब” के लिये,
और हम सोचते रहे की हमारी दुआ में दम था !
शुक्र है हँसी बाजार में नहीं बिकती साहब,
वरना लोग गरीबों से यह भी छीन लेते
हमारे देश में लोग ट्रैफ़िक सिगनल को नहीं समझते हैं😕
मगर आँखों के इशारे समझने में पी.एच.डी कर रखी है
रिश्तेदारी की शादी में मिलने वाले पैंट शर्ट का कपड़ा
इधर से उधर घूमता ही रहता है सिल नहीं पाता
जिसको मुझ पर भरोसा नहीं है,
उसकी मेरी जिंदगी में कोई जरुरत नहीं है !!
न गवाह मिलते है न लाशें मिलती हैं
इसलिये लोग बेख़ौफ़ एहसासों का क़त्ल कर देते हैं
मुझ पर इलज़ाम झूठा है….
_यारों…_
मोहब्बत की नहीं..हो गयी थी….!!
बहुत देर करदी तुमने मेरी धडकनें महसूस करने में.
वो दिल नीलाम हो गया, जिस पर कभी हकुमत तुम्हारी थी.
“तू अगर मुझे नवाजे तो तेरा करम है मेरे मालिक,
वरना तेरी रहमतो के काबिल मेरी बंदगी नही.”
मुझे पढ़कर भी जो तुम जवाब नहीं देते हो न …!!
याद करोगे जब हम तेरे लिए लिखना छोड़ देंगे ..
जैसे जैसे उम्र गुजरती है एहसास होने लगता है
कि माँ बाप हर चीज़ के बारे में सही कहते थे
मजबुरीयां तुमहारी थी और देख …!!
तनहा हम हाे गऐ
याद करने की हमने हद कर दी लेकिन ,
भूल जाने में तुम भी कमाल करते हो ||
दोस्तो उसे बता देना कि मर गया वो
जो तुम पर मरा करता था
आज उसने भी कह दिया 💔
मरते हो मुझ पर तो💌 अब तक जिंदा क्यो हो
बहुत अकेला कर दिया है मेरे अपनो ने मुझे,
समझ नहीं आता कि मैं बुरा हूँ या मेरी किस्मत.