साझेदारी करो तो किसी के दर्द के साथ,
क्योंकि खुशियों के दावेदार तो बहुत हैं।

Loading views...



एक तो सुकुन और एक तुम,
कहाँ रहते हो आजकल मिलते ही नही.

Loading views...

सुना है आजकल तेरी मुस्कुराहट गायब हो गयी है,
तू कहे तो फिर से तेरे क़रीब आ जाऊँ.

Loading views...

लोग कहते हैं कि मेरी पसंद खराब है, 🙍
लेकिन फिर भी मैं तुम्हें पसंद करता हूं.

Loading views...


‪‎DiL‬ लेकर क्या‪ ‎KaRoGi‬ बताओ तो ‪sAHi‬
‪‎tUm_sE‬ ज़ुल्फें तो ‪ApNi‬ संभाली नहीं JaTi‬..

Loading views...

जाते-जाते वो मुझे अच्छी निशानी दे गया
उम्र भर ना दोहरा पाऊ ऐसी कहानी दे गया।

Loading views...


पर्दा गिरते ही खत्म हो जाते हैं तमाशे सारे,
खूब रोते हैं फिर औरों को हँसाने वाले.

Loading views...


इस दुनिया के सभी लोग आपके लिए अच्छे हैं
बस शर्त ये है कि ” आपके दिन अच्छे होने चाहिए ”

Loading views...

कुछ‬ हसरतें ‎अधूरी‬ ही रह जायें तो ‪‎अच्छा है …
पूरी‬ हो जाने पर ‪दिल‬ खाली सा हो जाता है…

Loading views...

इतर से कपड़ों का महकाना कोई बड़ी बात नहीं हे,
मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबु आये.

Loading views...


दिन में ना जाने कितनी बार होता है ऐसा…
तेरी याद आना और मेरा उदास हो जाना

Loading views...


सुनो, उसको बता देना की जो उस पर मरती थी न
वो मर गयी है

Loading views...

उसने महबूब ही तो बदला है फिर ताज्जुब कैसा,
दुआ कबूल ना हो तो लोग खुदा तक बदल लेते है।

Loading views...


तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी,
बेवफा मैंने तुझ को भुलाया नहीं अभी।

Loading views...

जा और कोई ज़ब्त की दुनिया तलाश कर
ऐ इश्क़ हम तो अब तेरे काबिल नहीं रहे।

Loading views...

जीवन में नफरतों में क्या रखा है,मोहब्बत से जीना सीखो…
क्यूंकि यारों ये दुनिया न तो मेरा घर है और न तुम्हारा ठिकाना…

Loading views...