Sub Categories

नेता का बेटा अपने पिता से बोला, “पापा मुझे भी राजनीति में आना हैं, मुझे कुछ टिप्स दो।”

नेता: बेटा, राजनीति के तीन कठोर नियम होते हैं।

“चलो पहला नियम समझाता हूँ”, यह कहकर नेता जी ने बेटे को छत पर भेज दिया और ख़ुद नीचे आकर खड़े हो गए।

नेता जी: छत से नीचे कूद जाओ।

बेटा” पापा, इतनी ऊंचाई से कुदूंगा तो हाथ पैर टूट जायेंगे।

नेता जी: बेझिझक कूद जा, मैं हूँ ना, पकड़ लूँगा।

लड़के ने हिम्मत की और कूद गया, पर नेताजी नीचे से हट गए।

बेटा धड़ाम से ओंधे मुंह गिरा और कराहते हुए बोला, “आपने तो कहा था मुझे पकड़ोगे, फिर हट क्यों गए?”

नेता जी: ये हैं पहला सबक “राजनीति में अपने बाप का भी भरोसा मत करो।”.

Loading views...



विश्व में भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जहां आंख मारने पर सरकार से लेकर मीडिया तक हरकत में आ जाती है।

और इंसान मारने पर चारो तरफ सन्नाटा पसर जाता है।

.

.

.

.

मुबारक़ हो आप विश्व के सबसे बड़े, लोकतंत्र देश मे रह रहे।.

Loading views...

क्या आपके पास गर्लफ्रेंड👱 नहीं है।

क्या पड़ोसी लड़की👱 लाइन नहीं देती

क्या लड़किया 👱आपको भाई कहती है

अगर आप इन सब से परेशान है।
तो
Login करें
www. हे भागवान उठाले .comपर

Loading views...

एक छोटे से गावं में एक बच्चा भोपु रहता था…
.
.
उसके स्कूल के बच्चे भोपुको हमेशा “उल्लू” बोलकर ही चिढ़ाते थे… 😩😩
.
.
और उसकी टीचर भी उस की बेवकूफियों से हमेशा
बहुत परेशान रहती थी।😔😔
.
.
एक दिन उसके पिता उसका
रिजल्ट जानने उसके स्कूल गये और टीचर से भोपु
के बारे में पूछा
.
.
टीचर ने कहा कि “अपने जीवन के पच्चीस साल
के कार्यकाल में उसने पहली बार ऐसा बेवकूफ
लड़का देखा है, ये जीवन में कुछ नहीं कर पायेगा” 😖😖
.
.
यह सुनकर भोपु के पिता बहुत
आहत हो गये और उसने शर्म के मारे वो गाँव
छोड़कर एक शहर में चले
गये..😔😔
.
.
बीस साल बाद जब उस टीचर
को दिल की बीमारी हुई तो सबने उसे शहर के
एक डॉक्टर का नाम सुझाया जो ओपन हार्ट
सर्जरी करने में माहिर था.. 😔😩
.
.
टीचर ने जा कर सर्जरी करवाई और ऑपरेशन
कामयाब रहा..
.
.
जब वो बेहोशी से वापस आई और आँख खोली
तो टीचर ने एक सुदर और सुडौल नौजवान
डॉक्टर को अपने बेड के बगल खड़े हो कर
मुस्कुराते हुए देखा.. 😄😄
.
.
वो
टीचर डॉक्टर को शुक्रिया बोलने ही वाली
थी अचानक उसका चेहरा नीला पड़ गया और
जब तक डॉक्टर कुछ समझें.. वो टीचर मर गयी.. 😖😩😔
.
.
डॉक्टर अचम्भे से देख रहे थे और समझने की
कोशिश
कर रहे थे की आखिर हुवा क्या है..
.
.
.
.
.
तभी वो पीछे मुड़े और देखा कि भोपु, जो कि
उसी अस्पताल में एक सफाई कर्मचारी था..
.
.
उसने वेंटीलेटर का
प्लग हटा के अपना मोबाइल का चार्जर लगा
दिया था..😜😜😜
.
.
.
.
.
.
.
अब अगर आप ये सोच रहे थे कि भोपु डॉक्टर
बन गया था..
तो इसका
मतलब ये है की आप फिल्में
बहुत ज्यादा देखते हैं, या फिर बहुत ज्यादा
प्रेरणादायक कहानियां पढ़ते हैं।

Loading views...


एक बार जीतो ने संता को जैविक खाद द्वारा उगाई गयी सब्जियों के ऊपर एक लंबा चौड़ा भाषण दे डाला और कहा की अब से तुम जब भी सब्जी लाओ तो जैविक खाद द्वारा उगाई सब्जी ही लाना।

अगले दिन संता सब्जी लेने सब्जी मंडी गया और एक दुकान पर जाकर सब्जी वाले से बोला।

संता: अरे भाई मुझे अपनी पत्नी के लिए सब्जी ले जानी है, तो क्या तुम मुझे बताओगे की इन सब्जियों पर किसी रासायनिक या ज़हरीले पदार्थ का छिडकाव तो नहीं किया हुआ है ना?

सब्जीवाला: नहीं साहब, यह काम आपको खुद ही करना पडेगा।.

Loading views...

ਮੁੰਡਾ – ਮੈਂ ਆਪਣੀ ਦੋਸਤੀ ਨੂੰ ਅੱਗੇ ਵਧਾਉਣਾ ਚਾਹੁੰਦਾ ਆ
ਕੁੜੀ – ਤੂੰ ਕੀ ਚਾਹੁੰਦਾ ਕੇ ਹੁਣ ਤੈਨੂੰ ਭਰਾ ਬਣਾ ਲਵਾਂ

Loading views...


ਦੁਨੀਆ ‘ਤੇ ਗੁਰੂ ਦੇ ਬਰਾਬਰ ਦਾ ਹੋਰ ਕੋਈ ਤੀਰਥ ਨਹੀਂ ਹੈ।
ਗੁਰੂ ਹੀ ਸੰਤੋਖ-ਰੂਪੀ ਸਰੋਵਰ ਹੈ ॥੧॥ ਰਹਾਉ ॥

Loading views...


ਅੱਗ ਤੇ ਬੁਰੀ ਸੰਗਤ
ਇਹ ਦੋਵੇ ਹੀ ਜ਼ਿੰਦਗੀ ਨੂੰ
ਸੁਆਹ ਕਰ ਦਿੰਦੇ ਨੇ

Loading views...

पत्नी ने पति को फ़ोन पे पूछा आप आफिस में ही हो…!!!??

पति का जवाब हाँ… आफिस में ही हुँ क्यु …????🤨😳😳😳

पत्नी बोली खास कुछ नही अपनी कामवाली किसी के साथ पकड़ी गई है इसलिए पूछा…!!!!

Loading views...

ਪਤਨੀ ਨੇ ਪਤੀ ਨੂੰ ਫੋਨ ਤੇ ਪੁੱਛਿਆ
ਤੁਸੀ ਦਫਤਰ ਵਿੱਚ ਹੀ ਹੋ ?
ਪਤੀ ਦਾ ਜਵਾਬ ਹਾਂ
ਦਫਤਰ ਵਿੱਚ ਹੀ ਆ ਕਿਉ ?
ਪਤਨੀ ਬੋਲੀ ਖਾਸ ਕੁੱਝ ਨਹੀ
ਆਪਣੀ ਕੰਮਵਾਲੀ ਕਿਸੇ ਦੇ ਨਾਲ ਫੜੀ ਗਈ ਹੈ
ਇਸ ਲਈ ਪੁੱਛਿਆ . . . ! ! ! !

Loading views...


मास्टरजी:- बच्चों, ” मन में लड्डु फूटा ” ये कहावत को समझाओ

पिंटू:- नहीं आता.😥

. लेकिन सर, कल मुझे आपका सपना आया था😅😅

मास्टरजी:- क्या सपना आया था?

पिंटू:- कि आपका स्वयंवर हो रहा था !!

मास्टरजी:- अच्छा…

पिंटू:- स्वयंवर में दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शेट्टी(देवसेना), तमन्ना भाटिय़ा, अनुष्का शर्मा, , श्रद्धा कपूर, दिशा पटानी, श्रुति हसन इत्यादि हिरोइने मौजूद थी l

मास्टरजी:- सच में… ?!!

पिंटू:- हा.. और आपसे शादी के लिये बहुत उत्सुक थी

मास्टरजी:- अरे वाह.. फ़िर ?

पिंटू:- और आपको एक साथ तीन-तीन हिरोइनो के साथ शादी करने की छूट थी
😎😎😎😎😎😎
मास्टरजी:- ओ हो हो.. फ़िर ?

पिंटू:- फ़िर क्या..? खुद ही देख लो..
फूट गया लड्डु.. मन में !!!
😂😂😂😂😂😂
,,,,,,,मास्टरजी बेहोश

Loading views...


कल रात स्वयं यमराज
मेरे सपने में आये….
.
बोले….
.
तेरी जान लेने आया हूँ…..
.
मैने भी बोल दिया
ले जाइये,
पड़ोस वाली सोसायटी में रहती है.

Loading views...

उसने मुझ से कहा मैं सर्दियो में रोज़ नहीं नहाती हूँ…🙁

मैंने कहा मैं फ़िर भी तुमको चाहूँगा..😜

Loading views...


ਤੇਰੇ ਚਰਨਾਂ ਚ ਬਹਿ ਕੇ ਸਕੂਨ ਮਿਲਦਾ ਹੈ ਬਾਬਾ ਨਾਨਕ,
ਤੇਰਾ ਨਾਮ ਧਿਆ ਕੇ ਸਕੂਨ ਮਿਲਦਾ ਹੈ ਬਾਬਾ ਨਾਨਕ,
ਕੌੜੇ ਰੀਠਿਆਂ ਨੂੰ ਮਿੱਠੇ ਬਨਾਉਣ ਵਾਲਾ ਮੇਰਾ ਬਾਬਾ ਨਾਨਕ,
ਦੁਖੀਆਂ ਦੀ ਬਾਂਹ ਫੜਨ ਵਾਲਾ ਮੇਰਾ ਬਾਬਾ ਨਾਨਕ,
ਗਰੀਬ ਨਿਵਾਜ਼ ਮੇਰਾ ਬਾਬਾ ਨਾਨਕ,
ਸਭ ਤੋਂ ਵੱਡਾ ਸਤਿਗੁਰ ਮੇਰਾ ਬਾਬਾ ਨਾਨਕ

Loading views...

This message is to remind you that you are beautiful, talented and one of a kind. No one can stop you from doing anything that is on your mind. The biggest sources of motivation are your own thoughts, so think big and motivate yourself to win. The biggest sources of inspiration are your own actions, so do something worth remembering and use the experience to inspire yourself every day.
Good Morning

Loading views...

Wife : घर की सारी बेकार चीजें निकाल दो 🤔🤔🤔

Husband : फिर तूं कहां रहेगी पगली ???

Loading views...