भरोसा तो अपनी साँसों का भी नही है, और हम इंसानो पर करते है
” मेरी हस्ती को तुम क्या पहचानोगे, हजारो मशहूर हो गए मुझे बदनाम करते करते ” l
कौन कहता है …, रब नज़र नहीं आता वही नज़र आता है.., जब नज़र कुछ नहीं आता….
ज़िन्दगी में कई ऐसे लोग भी मिलते हैं जिन्हें हम पा नहीं सकते सिर्फ चाह सकते हैं.
उम्र भर के आंसू जिंदगी भर के गम, मोहब्बत के बाजार में बड़े महंगे बिके है हम..!
हमने तुम्हें उस दिन से और ज़्यादा चाहा है, जबसे मालूम हुआ के तुम हमारे होना नही चाहते.
वो आईनें मे देख रहे थे, बहारे हुस्न ॥ आया मेरा ख्याल तो शरमा के रह गये ॥
फिर से वही प्यारी सी पहचान देखनी है। मुझे तेरे चेहरे पर अपनी मुस्कान देखनी है।..
यूँ गुमसुम मत बैठो पराये से लगते हो, मीठी बातें नहीं करना है तो चलो झगड़ा ही कर लो…!!
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Comment *
Name *
Email *