कहता है इबादत करता हूँ पर दिल की जगह जुबा से काम लेता हूँ
नही हो सकती ये महौब्बत तेरे सिवा किसी और से… बस इतनी सी ही बात है…समजते क्यों नही..
दुश्मनी जम कर करो लेकिन इतनी गुंजाइश रहे, जब कभी हम दोस्त हो जायें तो शर्मिंदा कोई न हो..
फ्री जियो जाने के बाद ऐसा लगेगा,👌 😜जैसे गलफ़्रेंड से ब्रेकअप हो गया हो
मिट जाते है औरों को मिटाने वाले . लाश कहा रोती है, रोते है जलाने वाले
काश तू मुझसे बस इतनी सी मोहब्बत निभा दे, जब मै रुठु तो तू मुझे मना ले |
नफरतें जला रही लोगों को बुरी तरह ….. आग को तो यूँ ही बदनाम कर रहे हैं हम …!
पूरी दुनिया से जुदा सी है वो, हम जिसे चाहते है खुदा सी है वो !!
आज भी प्यारी है मुझे तेरी हर निशानी .. फिर चाहे वो दिल का दर्द हो या आँखो का पानी।
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Comment *
Name *
Email *