बनावटी लोगो से सावधान :
पहले तो रो -रो कर आपके दर्द पूछेंगे
फिर हँस -हँस कर लोगों को बताएंगे।

Loading views...



आशियाने बनें bhi to kaha जनाब??
Jameene_महँगी ho चली hai
aur दिल me लोग jagah नही देते।।

Loading views...

ये मेरी शायरी ने भी कमाल कर दिया,
आज शायरी
सुनके उसने मुझसे कहा …
मेरी जान ले लो मगर मुझे बेबफा ना कहो

Loading views...

ये भी एक तमाशा है, इश्क और मोहब्बत में
दिल किसी का होता है और बस किसी का चलता है.

Loading views...


*गुज़र जाते हैं …..खूबसूरत लम्हें ….यूं ही मुसाफिरों की तरह….*
*यादें वहीं खडी रह जाती हैं …..रूके रास्तों की तरह ….*
तुम बिन..

Loading views...

“तेरा प्यार पाने के लिए मैंने अपने सपने बेच दिए
तो भी तू मेरे प्यार को समज ना सकी,,,,
अगर ये भी तूजे कम लगा होता तो
एक बार केह के तो देखती,,,
मैं अपने आप को भी बेच देता,

Loading views...


मुझे ना ढूंढना कहीं जमींन और आसपास
में…!!
अगर मैं तेरे दिल में नहीं तो फिर कहीं
भी नहीं…!!

Loading views...


रखा करो नजदीकियॉ…..
जिन्दगी का कुछ भरोसा नही….

फिर मत कहना….
चले भी गऐ और बताया भी नही….!

Loading views...

जब छोटे थे तब बड़े होने की बड़ी चाहत थी !
पर अब पता चला कि :
अधूरे एहसास और टूटे सपनों से,
अधूरे होमवर्क और टूटे खिलौने अच्छे थे !

Loading views...

लोग कहते हैं जब कोई अपना दूर चला जाता है तो
बड़ी तकलीफ होती है,
पर ज्यादा तकलीफ तो तब होती है
जब कोई अपना पास होकर भी दूरियाँ बना ले !

Loading views...


आप भले अपनी जिंदगी से खुश नहीं हो
पर कुछ लोग ऐसे भी है जो
आप जैसी जिंदगी जीने के लिए तरसते है

Loading views...


*तुम ख़याल रखना अपना..*
*मेरे पास आज भी…*
💞
*कोई “”तुमसा”” नहीं है .

Loading views...

दूर होकर भी नजदीकियां कायम रही..
हमारा इश्क़,
दूसरों से
अलग था..

Loading views...


वक़्त भी लेता है करवटे कैसी कैसी..
इतनी तो उम्र भी नहीं थी
जितने हमने सबक सीख लिए…

Loading views...

क्या पता था, दोस्त ऐसे भी दगा दे जाएगा ,
अपने दुश्मन को मेरे घर का पता दे जाएगा…..

Loading views...

उसका इंतज़ार करते-करते ये वक़्त आ गया है,
की अब आँखें कहती है उसके लिए हमें सज़ा मत दो !!

Loading views...