Sub Categories

Santa Pe Bijli Ka Taar Gir Gaya.
Wo Tadap Tadap Ke Marne Hi Wala Tha
Ki
Use Yaad Aaya
.
.
.
.
.
.
“Arrey, Bijli to 2 Din Se Band Hai..

Loading views...



Teacher:-“Batao A Ke Baad Kya Aata Hai??
*
!
*
!
*
!
*
!
*
!
*
Santa Kafi Der Sochne Ke Baad BoLa… Kya BoLti Tu

Loading views...

Aap mujhe itna
pasand ho jaise
Ullu ko Raat
Dentist ko daant
Gadahe ko Laat
Garib ko Gaddi
Kutte ko Haddi
aur Nange ko chaddi.
.
Haso mat.
.
Pasand ho bas

Loading views...

Meri Baat Gaur Se Suno
.Zindgi me kabhi bhi ..
Dettol Se Mat Nahana
.
.
.
.
.
.
.
.
Dettol Kitaanuo Ko Maar Deta Hai.
Or Hum Apko Khona Nahi
Chahte.!.!

Loading views...


ठण्ड आ गई है कोई भी व्यक्ति घने कोहरे में,
मफलर-टोपी साथ-साथ पहन कर बाहर ना निकले,
कोई भी राहगीर आपको केजरीवाल समझ कर
2-4 थप्पड़ मार सकता है और खांसे तो बिल्कुल नहीं…..
फिर मत कहना पहले नहीं बताया था. 😀

Loading views...

मित्रों…
आखिर अब वो समय आ ही गया है
जब हम सुबह उठ कर
ज़िन्दगी का सबसे मुश्किल फैंसला करते हैं
.
.
.
.
.
.
.
.
आज नहाना है या नही ???….

Loading views...


आज का ज्ञान :-
जीवन में कम से कम एक सच्चा मित्र हमेशा अपने पास रखो
ताकि…..
.
.
.
.
जिस दिन आपके यहाँ लौकी की सब्जी बने उस दिन उसके घर जाकर खाना खा सको। 😛 😀

Loading views...


रमेश अपने दोस्त सुरेश से दो माह बाद मिला..
रमेश: यार, एक अच्छी खबर है..
सुरेश: क्या?
रमेश: अब मुझे ना ही खाना बनाना पड़ेगा और ना ही कपड़े धोने पड़ेंगे..
सुरेश: वो कैसे?
रमेश: खुश होते हुए, यार मैंने शादी जो कर ली है..
सुरेश: पहले चुप रहा, फिर बोला.
कमाल है, मैंने इन्हीं घरेलू कामों की वजह से तलाक ले लिया..!!!

Loading views...

माता पिता अपनी बिटिया के लिए सुयोग्य वर खोजते समय दो बातों का ख्याल रखते हैं …
एक तो लड़का खाते पीते घर का हो…..
दूसरे ………वो पीता – खाता न हो ….
भला ये क्या बात हुई .. 😛

Loading views...

दुनिया का सबसे पहला पासवर्ड क्या था ?
.
.
.
.
.
.
सोचो ,
.
.
.
.
नहीं पता ?
.
.
.
.
.
.
दुनिया का सबसे पहला पासवर्ड था
.
.
.
.
खुल जा सिम सिम

Loading views...


वो लाईट जाने के बाद कैँडिल ले कर टायलेट
जा रहा था
कोई कम्बख्त फूँक मार के कह गया——-हैपी बडे
टू यु
अब बताओ यार
;
;
;
;
;
;
;
इमरजेन्सी में भी मजाक……..

Loading views...


एक मोटी औरत डॉक्टर के पास गई और बोली-
डॉक्टर आपने तो कहा था कि खेलने से मोटापा कम होता है पर मेरा तो बिल्कुल कम
नहीं हुआ।
डॉक्टर- कौन सा खेल खेलती हो?
मोटी औरत- candy crush 😛

Loading views...

वाइफ : मैं हर रोज़ पूजा करती हूँ .. काश एक दिन श्री कृष्णा के दर्शन हो जाये !
हस्बैंड : एक बार मीराबाई बन के ज़हर पीले .. श्री कृष्णा क्या , सारे भगवान के दर्शन हो जायेंगे

Loading views...


पापा – “बेटा, आज
तेरी मम्मी इतनी चुप-चुप क्यों बैठी है ?”
बेटा – “मेरी गलती से पापा ….”
पापा – “नालायक,
ऐसा क्या किया तूने ?”
बेटा – “मम्मी ने लिपस्टिक
मांगी थी … मैंने गलती से ‘फेविस्टिक’ दे
दी !!!”
पापा – “जुग-जुग जियो मेरे लाल …
भगवान ऐसा बेटा सबको दे … !! 😛 😛 😀

Loading views...

मैंने उसका साथ दिया एक ढ़ाल की तरह !
वाह वाह !
.
.
.
.
वाह वाह !
.
.
.
.
गौर फरमाइयेगा ?
.
.
.
मैंने उसका साथ दिया एक ढ़ाल की तरह,
पर वो पगली ,
सिर्फ दो मिनट में पलट गयी केजरीवाल की तरह..
अब बोलिए ?? वाह वाह ! हा हा हा !

Loading views...

सबसे छोटा मज़ाक
डॉक्टर : अब कैसा है तुम्हारा सिरदर्द ?
मरीज़ : वो तो मायके गईं हैं …..!!!!

Loading views...