Sub Categories

बेबसी हैं
उदासी हैं और दर्द हैं
सब हैं मेरे पास बस इक तुम ही नहीं हो…!!

Loading views...



जिंदगी में कुछ फैसले हम खुद लेते हैं,
और

कुछ हमारी तकदीर।

बस अंतर तो सिर्फ इतना है कि

तकदीर के फैसले हमें पसंद नहीं आते और
हमारे फैसले तकदीर पसंद नहीं करती..!!

Loading views...

हमसे पहले भी कोई था,
हमारे बाद भी कोई होगा
ना रहेंगे हम भी तो,
किसी को कोई गम ना होगा…!

Loading views...

जुदाई का पता होता
अगर प्यार
से पहले
तो मौत की दुआ मांगते हम

Loading views...


मुझे मोहब्बत हैँ तुम्हारे जिस्म से,
ये ख्याल भी तुम्हेँ कैसे आया….
उस दिन लौट आना ऐ हसीन,
जब जिस्म का साथ छोङ दे तुम्हारा साया…..

Loading views...

जब हुई थी मुहब्बत ………
तो लगा था की ………
” किसी अच्छे काम का है सिल्ला…..
” खबर न थी गुनाहो की सजा….
ऐसी भी मिलती है………

Loading views...


कुछ लोग पसंद करने लगे हैं अब
शायरी मेरी
मतलब मुहब्बत सिर्फ मैंने
ही नहीं की।

Loading views...


तुने मेरी मोहब्बत कि इन्तेहां कभी देखी ही नही पगली.।
.
तेरा जरा सा आचंल भी सरके
तो हम नजरे झुका लेते हैं.

Loading views...

वैसे मैं तो ठीक हूँ उसके बिछड़ जाने से…
पर बस दिल का ही भरोसा नीं,
साला कहीं धड़कना ही न छोड़ दे |

Loading views...

कहाँ तलाश करोगे तुम मुझ
जैसा कोई…
जो तुम्हारे सितम भी सहे….
और तुमसे
मुहब्बत भी करे !!!

Loading views...


इस तरह से लूटा है हमें इश्क-ए
तमन्ना नें,
कि ज़िन्दगी भी छीन ली और जान
से भी नही मारा

Loading views...


तुम्हारी ही तरह जिद्दी है
ये उदासी भी,
तुम हो के आते ही नहीं
और ये है के जाती ही नहीं।

Loading views...

तुम्हारी ही तरह जिद्दी है
ये उदासी भी,
तुम हो के आते ही नहीं
और ये है के जाती ही नहीं।

Loading views...


किसी को न पाने से जिंदगी खत्म नही होती,
.
.
लेकिन,
.
,
किसी को पा कर खो देने से कुछ
बाकि भी नही रहता ।।

Loading views...

बहुत अजीब है ये बंदिशे मोहब्बत की..
कोई किसी को टूट कर चाहता है,
तो कोई चाह कर टूट जाता है…!!

Loading views...

भगवान और इंसान मेँ
फ़र्क सिर्फ इतना है…
भगवान “तन” से पत्थर और
इंसान “मन” से पत्थर है..!!

Loading views...