~Kassh .. !
Kay
Koii Yoon Miley
Kay
Woh Mile Toh
Sakoon Miley .. ‘
Loading views...
~Kassh .. !
Kay
Koii Yoon Miley
Kay
Woh Mile Toh
Sakoon Miley .. ‘
Loading views...
दिल गलती से
पार कर बैठा था सरहद
उन्होंने
समझ कर आतंकवादी
आँखों की बन्दूक से कत्ल
सरेआम कर दिया
Loading views...
इस कदर बट गए है ज़माने में सभी..
अगर खुदा भी आकर कहे “मै भगवान हूँ…
तो लोग पूछ लेंगे….
किसके ..?
Loading views...
कुछ कदम हम चले,
कुछ कदम तुम चले,
फ़रक सिर्फ़ इतना रहा,
हम चले तो फ़ासला घटता गया,
और तुम चले तो बढ़ता गया।
Loading views...
~Bohat Roya Hoga Woh Khali Kagaz Dekh Kar,
Khat Meiin Usne Pucha Tha Zindagii Kaiise Chal Rahii Haii .. ‘
Loading views...
आज आईने के सामने खड़े होकर खुद से माफ़ी मांग ली मैंने…
सबसे ज़्यादा खुद का ही दिल दुखाया है लोगो को खुश करने में..!!
Loading views...
मुलाकातेँ जरुरी है
अगर रिशते बचाना है
लगाकर भुल जाने पर तो
पोधै भी सुख जाते है
Loading views...
मर जाने के लिये
थोडा सा जहर काफी है
पर
जिन्दा रहने के लिए काफी सारा जहर पीना पडता है
Loading views...
कहते है कि “पहला प्यार” कभी भुलाया नही जा सकता
पर पता नही क्यो लोग अपने “माँ-बाप” का प्यार भुल जाते है
Loading views...
जो नज़र से गुज़र जाया करते हैं,
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं,
कुछ लोग कभी अपने दर्द को बयां नहीं करते,
बस चुप चाप बिखर जाया करते हैं!
Loading views...
कुछ तो मजबूरियां रही होंगी यूं कोई
बेवफा नही होता,
टटोल कर देखो अपने दिल को
हर फासला बेवजह नहीं होता..!!
Loading views...
गलत सुना था कि,
इश्क आँखों से होता है.
दिल तो वो भी ले जाते है,
जो पलकें तक नही उठाते
Loading views...
वो बचपन कितना सुहाना था
सर ए आम रोया करते थे.
अब एक आँसू भी गिरे तो लोग हजारों सवाल करते है
Loading views...
किसी ने युंही पुछ लिया हमसे
की दर्द की कीमत क्या है,
हमने हंसते हुए कहा,
पता नहीं….
कुछ अपने मुफ्त में दे जाते है
Loading views...
इस तरह से लूटा है हमें
इश्क-ए-तमन्ना नें,
कि ज़िन्दगी भी छीन ली और जान
से भी नही मारा …!!
Loading views...
दूर-दूर तक किसी का साया़ भी नहीं था
तुम्हारे जैसा इस शहर में कोई रहा भी नहीं था
आखिर किस जुर्म़ में छिन्न गयी हमसें हमारी हँसी
हमने तो किसी का दिल दुखाया भी नहीं था…!!
Loading views...