Sub Categories

खुदा प्यार सबको देता है..!!
दिल भी सबको देता है..!!
दिल में बसनें वाला भी सबको देता है..!!

but,

दिल को समझने वाला
नसीब वालों को ही देता है

Loading views...



नहीं जानता हमें, कोई अपने शहर में,.
अंजान लोगों में, काफी मशहूर हैं हम……

Loading views...

इत्तेफ़ाक़ से मिल जाते हो जब वो राह में कभी,
यूँ लगता है करीब से ज़िन्दगी जा रही हो जैसे।

Loading views...

वों बोली मैं ‪ ‎Top Class‬ हसीना हूँ
मैं बोला के मैं भी ‪‎Branded‬ कमीना हूँ

Loading views...


में बहुत ज़ालिम हूँ ऐ मेरे दिल…..
तुझे हमेशा उसके हवाले किया है,
जिसे तेरी कदर ही नहीं…!!

Loading views...

पतंग सी हैं जिंदगी, कहाँ तक जाएगी..!
रात हो या उम्र, एक ना एक दिन कट ही जाएगी.

Loading views...


जिँदगी से हम अपनी कुछ भी उधार नही लेते
.
कफन भी लेते है तो अपनी जिँदगी देकर

Loading views...


ज़िंदगी भर मौत के लिए दुआ करते रहे खुद से..

और जब जीना चाहा तो दुआ क़बूल हो गई…!!

Loading views...

ज़िंदगी भर मौत के लिए दुआ करते रहे खुद से..

और जब जीना चाहा तो दुआ क़बूल हो गई…!!

Loading views...

दर्द कहां मोहताज़ होता है शब्दों का

बस दो आंसू ही काफ़ी है,
बयां करने को…..!!

Loading views...


किसी को भूलने की कोशिश ना करना कभी,
ये दवा जख्मो को और भी हरा कर देती है…!!

Loading views...


बिन देखे तेरी तस्वीर बना सकता हूँ।
बिन मिले तेरा हाल बता सकता हूँ॥
है मेरे प्यार मे इतना दम
तेरी आँखो के आँसू अपनी आँख से गिरा सकता हूँ॥

Loading views...

अँधेरे मे रास्ते बनाना मुश्किल होते है।
तूफान मे दीपक जलाने मुश्किल होते है।
प्यार किसी से भी करना मुश्किल नही,
इसे बस निभाना मुश्किल होता हैं॥

Loading views...


लोग तो अपना बना कर छोड देते हैं,
कितनी आसानी से गैरों से रिश्ता जोड लेते हैं
हम एक फूल तक ना तोड सके कभी
कुछ लोग बेरहमी से दिल तोड देते हैं.

Loading views...

ऐसा तो नहीं कि ये ज़िन्दगी हमको प्यारी नहीं,.
वो अलग बात है कि तुम्हारे बिना ये हमारी नहीं….

Loading views...

जिधर देखो, उधर मिल जायेंगे, अखबार नफरत के
बहुत दिन से, मोहब्बत का न देखा, एक खत यारों

Loading views...