उनकी छत पर गये थे हम कटी हुई पतंग लुटनै
नज़रे मिल गयी उनसै और
वो कहने लगी
‘सुनो तुम ‘
पतंग लुटनै आयै हौ या दिल …..!!!

Loading views...



बहते पानी की तरह है फितरत- ए-इश्क••••
रुकता भी नहीं- थकता भी नहीं…..
और मिलता भी नहीं

Loading views...

जिंदगी में रिस्तो में वैसा ही संबंध होना चाहिए
जैसे हाथ और आँख का होता है
हाथ पर चोट लगती है तो आँखों से आँसू निकलते है
और आँसू आने पर हाथ ही आँखों को साफ़ करता है

Loading views...

मौत का आना तो तय है मौत आएगी मगर
आप के आने से थोड़ी ज़िंदगी बढ़ जाएगी,.,!!

Loading views...


देखकर हैरान हूं..
आईने का जिगर..!
एक तो कातिल सी नजर..
उस पर काजल का कहर..!!

Loading views...

ये दुनियाँ के तमाम चेहरे . . . . . . .
तुम्हें गुमराह कर देंगें . . . – –
तुम बस मेरे दिल में रहो . . .
.यहाँ कोई नहीं आता . ! !

Loading views...


Mujhme Khushboo Basi Usi Ki Hai Jaise Yeh Zindagi Usi Ki Hai,
Wo Kahin Aas Paas Hai Maujood Hoo-Bahoo Yeh Hansi Usi Ki Hai..

Loading views...


पलकों में कैद कुछ सपने है,
कुछ बैगाने और कुछ अपने हैं,
ना जाने क्या कशिश है इन ख्यालों में,
कुछ लोग दूर होकर भी अपने है…

Loading views...

हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की और कोई ख्वाहिश नहीं
इस दीवाने की
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है
क्या ज़रूरत थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की !!

Loading views...

ज़ुल्फ़ें न बाँध …
पगली
हवाएँ नाराज़ हो जाएँगी.

Loading views...


सुन पगली
.
एक हमला हमारे दिल
पे भी कर दो…
.
बस_यूही तुम्हारी यादें
.
SurgicalStrike करके घायल
करती रहती हैं.

Loading views...


काश एक ख़्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर,
तुम आ कर गले लगा लो मुझे,
मेरी इज़ाज़त के बगैर….!!

Loading views...

इश्क मुहब्बत क्या है..?
मुझे नही मालूम…?
.
बस …..
.
तुम्हारी याद आती है..?
सीधी सी बात है

Loading views...


​इन आँखों को जब तेरा दीदार😍 हो जाता है ….
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है

Loading views...

तुझे जब धड़कनों में बसाया तो …
धड़कने भी बोल उठी.. 😇
अब मज़ा आ रहा हैं धक-धक करने में

Loading views...

बहुत ही ​खूबसूरत ​लम्हा​ था वो …
जब उसने कहा था ​मुझे​ ​तुमसे​ ​मोहब्बत​ ​है​ ​और​ ​तुमसे​ ​ही​ ​रहेगी

Loading views...