रोशनी के उजाले मेँ तो हर कोई चमकता है.,
पर ऐ-जान तू तो वो है,
जो अँधेरे मेँ भी चाँद की रोशनी को फीका कर दे.
Loading views...
रोशनी के उजाले मेँ तो हर कोई चमकता है.,
पर ऐ-जान तू तो वो है,
जो अँधेरे मेँ भी चाँद की रोशनी को फीका कर दे.
Loading views...
जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से,
रिश्ते शुरू होते है प्यार से,
प्यार शुरू होता है अपनों से,
और अपने शुरू होते हैं आप से।
Loading views...
जिसने मेरी आँखों की शरारत नहीं देखी,
वो लाख कहें पर…. <3
उन्होंने मेरी मोहब्बत नहीं देखी..!!
Loading views...
क्या करोगे ये जानकर कि कितना प्यार करते हैं तुमसे.. .
बस इतना जान लो, कि वो नम्बर तुम्हारा ही था
जो मुझसे पहली बार याद हो पाया था..
Loading views...
तुम्हें पता है लोग मर क्यों जाते हैं?
क्योंकि भगवान उन्हें बहुत प्यार करते हैं.
और पता है तुम क्यों ज़िंदा हो?
क्योंकि कहीं कोई है जो तुम्हें भगवान से भी ज्यादा प्यार करता है.
Loading views...
रै तैनै क्यूकर सोच लिया,
के तेरे बिना मेरी जिन्दगी बीत जावैगी
.
.
बावले तेरे नाम के बिना तो
मेरे फोन का lockभी ना खुलदा😘😘
Loading views...
वो जो सर झुकाए बैठे हैं,
हमारा दिल चुराए बैठे हैं..
हमने कहा हमारा दिल लौटा दो,
वो बोली- हम तो हाथो में मेहँदी लगाये बैठे हैं…
Loading views...
अपनी साँसे भी कर दी हैं तेरी साँसों में शामिल ,,
अब इस से ज्यादा तू ही बता तुझे और कैसे चाहूँ
Loading views...
तेरी घड़ी से मेरी घड़ी का वक्त नही मिलता…
वर्ना मुझे तो हर घड़ी इंतजार रहता है,
तेरे रास्तो में घड़़ी-घड़ी आने का…
Loading views...
एक बार उसने कहा था मेरे सिवा किसी से प्यार ना करना💓
बस फिर क्या था तब से मोहब्बत की नजर से हमने खुद को भी नहीं देखा!😎
Loading views...
आपके मोबाइल के key बोर्ड में Y और I के बिच में एक बहुत प्यारा इन्सान हे
यकीन नहीं तो चेक कीजिये…..🤗❤
Loading views...
भरम है .. तो भरम ही रहने दो ….
जानता हूं मोहब्बत नहीं है …
पर जो भी है … कुछ देर तो रहने दो
Loading views...
हर रोज झगड़ के रूठ जाना,
जरा सी तकरार कर फिर मान जाना,
मोहब्बत की यही तो निशानियाँ है,
पहले रुलाना फिर हँसाना..!!
Loading views...
कितने मजबूर हैं हम प्यार के हाथों,
ना तुझे पाने की औकात…
ना तुझे खोने का हौसला।
Loading views...
बहुत खूब सूरत है .
आखै तुम्हारी इन्हें बना दो किस्मत हमारी .
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी……..
Loading views...
अगर किसी दिन रोना आये तो कॉल करना,
हसाने की गारंटी नही देता हूँ पर तेरे साथ रोऊंगा जरुर ..!!!
Loading views...