बेवफा कहने से पहले मेरी रग रग का खून निचोड़ लेना,
कतरे कतरे से वफ़ा ना मिले तो बेशक मुझे छोड़ देना.
Loading views...
बेवफा कहने से पहले मेरी रग रग का खून निचोड़ लेना,
कतरे कतरे से वफ़ा ना मिले तो बेशक मुझे छोड़ देना.
Loading views...
मैनें उन तमाम_लोगों से
रिश्ता तोड़ दिया है 🙁
पगली :p
जो तुम्हें भूलने की
सलाह दे रहे थे..
Loading views...
वक्त बहुत कम है साथ बिताने में,
इसे न गवांना कभी रूठने मनाने में,
रिश्ता तो हमने बांध ही लिया है आप से,
बस थोड़ा सा साथ दे देना इसे निभाने में।
Loading views...
ये मेरे दिल की जिद है
कि प्यार करुँ तो सिर्फ तुमसे करूँ….😷😑
पगली
वरना तुम्हारी जो फितरत है
वो नफरत के भी काबिल नहीँ
Loading views...
मुहब्बत नहीं है नाम सिर्फ पा लेने का..
बिछड़ के भी अक्सर दिल धड़कते हैं साथ-साथ..!!
Loading views...
उसके रूठने की अदायें भी, क्या गज़ब की
है, बात-बात पर ये कहना, सोंच लो.. फ़िर मैं बात
नही करूंगी.
Loading views...
जब से ये नया साल आया,
जुबा पे तेरा नाम लाया,
छुपते – छुपते मिलना हैं होता,
मुहब्बत में कैसा मुकाम लाया.
Loading views...
जब मन करता hai रात मे मीठा खाने ka,
.
.
हम चुपके से उठकर teri तस्वीर चूम लेते है !!
Loading views...
थोड़ी बदमाश तो थोड़ी नादान हूँ मैं,
.
.
.
मगर ये सच है की तेरी जान हूँ मैं !!
Loading views...
कितनी मोहब्बत है तुमसे….कोई सफाई नहीं देंगे,
साये की तरह रहेंगे तेरे साथ..पर दिखाई नहीं देंगे…!!!
Loading views...
किसी को याद करने क़ी
हर बार क़ोई वज़ह नही होती..!! –
जो सुकून देते है वो
ज़हन मे बस जाया करते है..!!
Loading views...
हमे कहां मालूम था कि इश्क होता क्या है…?
बस….
एक ‘तुम’ मिले और जिन्दगी….
मोहब्बत बन गई…
Loading views...
जीने की उसने हमे नई अदा दी है,
खुश रहने की उसने दुआ दी है,
ऐ खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना,
जिसने अपने दिल मे हमें जगह दी है।
Loading views...
उसका गुस्सा और मेरा प्यार एक जैसा है,
क्यूंकि ना तो उसका गुस्सा कम होता है
और ना मेरा प्यार
Loading views...
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल ❤ से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल ❤ में होती है..
Loading views...
Dilruba साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे ज़रूर,
प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे ज़रूर,
कितने भी काँटे क्यों ना हों राहों में,
आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे ज़रूर.
Loading views...