जिँदगी मे उतार-चडाव आना जरूरी है
क्योकि
ECG कि भाषा मे सीधी लाईन का मतलब मौत होता है



हमेशा खुश रहे
एक दिन जिँदगी आपको परेशान
करती करती थक जाएगी

दुनिया मे आपकी ENTRY चाहे जैसी भी हो,

EXIT शानदार होनी चाहिए

लोग चले थे राजनीती सिखाने हमने भी कह दिया,
पहेले निति पे चलो “राज” करना हम सिखा देंगे.


मुशकिल कोई आन पडे
तो घबराने से क्या होगा
जीने की तरकीब निकालो
मर जाने से क्या होगा

अगर कोई आपको देखकर नंजरअंदाज करे तो
बुरा मत मानना
क्योकि
अकसर लोग अपनी हैसियत के बाहर
कि मँहगी चीज को देखकर
नंजरअंदाज कर देते है


मेरे व्यकितत्व और मेरे रवैये को मिलाइये मत,

क्योकि मेरे व्यकितत्व मै हूँ और मेरा रवैया,
आप पर निर्भर करता है


नजरे झुका कर बात कर पगली,
जितने कपड़े है तेरे पास उतने
तो मै रोज लफड़े मे फाड़ देता हु

किसी भी मनुष्य कि वर्तमान स्तिथि को देखकर
उसके भविष्य का उपहास मत उडाऔ
.
क्योकि
.
समय मे इतनी शक्ति है कि वह एक साधारन से कोयलो को भी धीरे-धीरे एक किमती हीरे मे बदल देता है

हार और जीत
आपकी सोच पर
निर्भर करती है
.
मान ली तो हार
ठान ली तो जीत


उसे लगता है
की उसकी चालाकियाँ मुझे समझ
नही आती
मै बड़ी खामोशी से देखता हु
उसको अपनी नजर से गिरते हुए


राज तो हमारा हर जगह पे है…।
पसंद करने वालों के “दिल” में,
और
नापसंद करने वालों के “दिमाग” में…

~Rootho Agar Mujh’Se Toh Yeh Zehan Meiin Rakhna,
Tumhe Mana’Na Adat Nahi Hamarii Juda Hum Reh Nahii Saktey .. ‘


वो अपनी गली की रानी होने का गुरुर करती है
.
नादान
.
ये नही जानती की हम उसी शाहर के बादशाह है

लोगो के तो दिन आते है
पर
.
हमारा तो जमाना आएगा

बैठे बैठे ज़िन्दगी बरबाद ना की जिए,
ज़िन्दगी मिलती है कुछ कर दिखाने के लिए,
रोके अगर आसमान हमारे रस्ते को,
तो तैयार हो जाओ आसमान झुकाने के लिए