बुला के अपने पास मेरे सारे गम दुर कर दो,
मैं तुमसे जुदा न हो पाऊ इतनी मजबुर कर दो !!

Loading views...



चलो नाराज़ हो जाओ, तुम्हे मालूम ही क्या है ,
कि बाँहों में तुम्हे ले कर मनाने का मज़ा क्या है.

Loading views...

एक दुआ में अटक के रह गया है दिल,

क्यों तेरे सिवा कुछ और माँगा नही जाता…!!

Loading views...

तेरी आँखों में हमे जाने क्या नज़र आया!
तेरी यादों का दिल पर सरुर है छाया!
अब हमने चाँद को देखना छोड़ दिया!
और तेरी तस्वीर को दिल में छुपा लिया!

Loading views...


“उसे कह दो कि वो किसी और से,मुहब्बत कि ना सोचें,
एक हम ही काफी है,उसे उम्र भर चाहने के लिए..!!”

Loading views...

बस तुम्हेँ पाने की तमन्ना नहीँ रही..
मोहब्बत तो आज भी तुमसे बेशुमार करतेँ हैँ.!

Loading views...


मांग लूँ यह मन्नत की फिर यही जहाँ मिले..
फिर वही गोद फिर वही माँ मिले..

Loading views...


ईश्क की गहराईयो में खूब सूरत क्या है,
मैं हूं , तुम हो, और कुछ की जरूरत क्या है!

Loading views...

किस कदर मासूम था लहजा उनका ….
धीरे से “जान” कह के बेजान कर दिया !!

Loading views...

मैं उसकी ज़िंदगी से चला जाऊं यह उसकी दुआ थी,
और उसकी हर दुआ पूरी हो, यह मेरी दुआ थी।

Loading views...


She -तुम रात को कब सोते हो?
Me -तेरे सोने के बाद!
She -मेरे सोने के बाद क्युं?
Me -क्युंकि फिर मेरे पास जागने की कोई वजह नहीं होती!

Loading views...


वो जब पास मेरे होगी तो शायद कयामत होगी,
अभी तो उसकी तस्वीर ने ही तवाही मचा रखी है|

Loading views...

लिख दूं “किताबें” तेरी मासूमियत
पर ..
“फिर”
डर लगता है कहीं हर कोई तुझे पाने
का तलबगार ना हो जाये..

Loading views...


आपसे प्यार हैं तभी तो आपकी चाहत हैं
वरना इन आँखो पे ओर भी हसीन चेहरे लेखे हैं।।।

Loading views...

कुछ नहीं चाहिए मुझे . . .
. . . . तुमसे बस इसके सिवा . . .

तुम मेरे थे , मेरे हो . . .
. . . . और हमेशा मेरे ही रहोगे . ! !

Loading views...

वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं,
उससे जुबां पर लाओ और बयां कर दो,
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ,
हम बस सुनें ऐसे बे-ज़ुबान कर दो !

Loading views...