1 aadmi chabi se apna kaan khuja raha tha
.
.
.
.
Santa use dekh raha tha
.
.
.
Kuch der bad bola- Bhai sahb agr app start nahi ho rahe ho to dhakka lagadu….

Loading views...



संता किसी लड़की के घर रिश्ता लेकर गया।
लड़की के मां-बाप बोले – “हमारी बेटी तो अभी पढ़ाई कर रही है।”
संता बोला – “कोई बात नहीं जी, हमएक घंटे बाद आ जाएंगे।”

Loading views...

संता और बंता एक जंगल से गुजर रहे थे.
अचानक सामने से बंदूकधारी डाकुओं ने उन्हें घेरलिया.
बंता ने फ़ौरन अपना बटुआ निकाला और रकम निकालकर संता को देते हुएबोला – “ले भाई अपने पांच हजार रुपये जो तूने मुझे उधार दिए थे!”

Loading views...

संता ने स्कूल से लौट रहे अपने बेटे को रास्ते में ही पकड़ा और दो थप्पड़ जमा दिए. फिर उस पर चिल्लाने लगा – “नालायक! बेवकूफ! तू किसी काम का नहीं है… !”
वहाँ से गुजर रहे एक राहगीर ने यह सब देखा तो पूछ लिया – “भाई, इस तरह बच्चे पर क्यों बिगड रहे हो ?”
संता ने जवाब दिया – “कल इसका रिजल्ट आने वाला है और मैं आज ही एक हफ्ते के लिए शहर से बाहर जा रहा हूँ !”

Loading views...


संता – आज टीवी पर 30 फीट का सांप दिखाने वाले हैं.
बंता – अच्छा ! पर मैं नहीं देख सकूंगा.
संता – क्यों ?
बंता – मेरा टीवी सिर्फ 21 इंच का ही है … !

Loading views...

संता को कोई बार बार SMS करके तंग कर रहा था.
थक कर संता ने नया सिम लिया और उसको SMS भेजा – “कमीने ! मैंने नंबर बदल लिया है अब तो तेरा बाप भी मुझे तंग नहीं कर सकता !!!”

Loading views...


संता (इलेक्ट्रिक शॉप में) : दो पंखे देना, एक ladies और एक gents.
salesman : पंखों में ladies और gents नहीं होता.
संता : होता क्यों नहीं है ? एक usha का देना और एक bajaj का देना… !!

Loading views...


संता एक पेट्रोल पम्प पर गया. वहां बोर्ड लगा था “DO NOT USE MOBILE PHONE HERE”.
संता ने फ़ौरन अपना मोबाइल निकाला और एक-एक करके अपने सभी दोस्तों को कॉल करके हिदायत दी, “अभी मुझे कॉल मत करना. यहाँ मोबाइल USE करना मना है !”

Loading views...

संता शराबी – भाई साहब, टाइम क्याहुआ ?
राहगीर – सात बजकर पच्चीस मिनट ।
संता शराबी – स्साला …. सुबह से पूछ रहा हूं, हर कोई अलग-अलग टाइमबता रहा है …..

Loading views...

पिता – बेटा, तुम्हें कैसी बीबी चाहिए ?
बेटा – पापा, मुझे चांद जैसी बीबी चाहिए,
जो रात को आए और सुबह चली जाए …..

Loading views...


संता अपने खेतों पर गया हुआ था। वहां कुंए की जगत पर बैठे एक मेंढ़क से उसकी बहस हो गई।
मेंढ़क – तुम्हारे पास दिमाग नहीं है ।
संता – है ।
मेंढ़क – नहीं है ।
संता – है ।
मेंढ़क – नहीं है, नहीं है, नहीं है …..
और इतना कहकर मेंढ़क कुंए में कूदगया ।
संता – अरे नहीं है तो नहीं है परइसमें खुदकुशी करने वाली क्या बात थी ……

Loading views...


‘Boy: jan, Tumhara Naam apny haath pe likhu ya Dil pe?
Girl: idhar udhar Q likhty ho..
Agr sacha Piyar karty ho to apni property k Papers pe likh do…

Loading views...

‘Arz kya hai:
Kamzor itnay ho gye teri judai se,
Wah wah wah!
Kamzor itne ho gye teri judai se,
Macher utha ke le gye chaarpai se’

Loading views...


‘Larki boyfrnd ki qabr pr ro rahi thi.
Molvi. Q roti ho
larki.bechara kiss mangte mangte mar gya.mgr mene kiss nhe di
molve. Tm muje de do me parh k bakhsh dunga’

Loading views...

‘Signal pay 1 aurat ki car ruki
to
1 fakir mangnay laga.
Aurat boli.
Tmhari shakl kuch jani pehchani lagti hy.
Fakir bola. Madam v r friends on facebook ;-)’

Loading views...

‘Machhar apnay potay se:
Hamaray zamanay may khoon chusna itna Aasan nai hota tha..
Pota: wo Q dada G?
Machhar: Q k tab larkiyan pooray kapray pehanti thien..:-P’

Loading views...