अगर भगवान नही है तो फिर जिक्र क्यो . . . ?
और अगर भगवान है तो
फिर फिक्र क्यो . . . !



जीवन मे कुछ दोस्त काँच और परछाई जैसे रखो
क्योकि काँच कभी झुठ नही बोलता और परछाई कभी साथ नही छोडती

अच्छे लोगो मे एक बात अच्छी होती है कि
उन्हे याद रखना नही पडता
वह याद रह जाते है

जिंदगी में हर गम को छोड़ देना, ख़ुशी को नहीं,
हर मुश्किल को खो देना, कामयाबी को नहीं,
अगर ज़िन्दगी में कुछ खोना पड़े तो हमें खो देना,
पर अपनी हसी को नहीं


दिल तो दोनों का टूटा हैं

वरना चाँद में दाग और सूरज में आग
ना होती…!!!

इंसान तब समझदार नहीं होता,
जब वो ‘बङी-बङी बातें करने लगे’. ..
बल्कि
समझदार तब होता है,
जब वो ‘छोटी-छोटी बातें समझने लगे’


अदॅर से तो कब के मर चुके है…

ऎ मोत तू भी आजा…
ये लौग सबूत मागॅते है ।


इश्क करने से पहले पूछी नहीं जाती ज़ात
महबूब की,

कुछ तो है दुनिया में जो आज
तक मजहबी नही हुआ…

गरीब की इबादत को देख कर,
भगवान खुश हुए और पूछा की क्या चाहिए …??
.
.

भगवान भी शर्मिंदा हो गए जब उसने
कहा “रोटी” …!!

इस ज़िंदगी पर सिर्फ मेरा हक़ होता,
तो कबका मौत को गले लगा लेता,
पर एक वो ” माँ ” भी है ,
जो मेरी सलामती की दुआ करती फिरती हे।।।


जिस दिन तुम्हारा सबसे क़रीबी तुम पर
गुस्सा करना छोड़ दे..!!
तब समझ लेना कि तुम उस इंसान
को खो चुके हो..!


अपनी रोशनी की बुलंदी पर कभी न
इतराना
चिराग सब के बुझते है ,
हवा किसी की नही होती

कभी फुलो की तरह मत जीना
जिस दिन खिलोगे
टूट कर बिखर जाओगे
.
जीना है पत्थर की तरह जीयो
जिस दिन तराशे गए
“खुदा” बन जाओगे


कहते है ‘लोग’,
मुझे डूबता सूरज……..!!
.
नादानोँ, सूरज वही है,
धरती घूम रही है…….!!

महोब्बत भी अजीब चीज बनाई खुदा तुने !
तेरे ही मंदिर मे,
तेरी ही मस्जिद मे,
तेरे ही बंदे,
तेरे साहमने रोते है,
तुझे नही, किसी और को पाने के लिए

इंतजार करने वाले को सिर्फ उतना ही मिलता है,

जितना कोशिश करने वाले छोड देते है