अजीब है यह बात कि
दुसरो कि मदद करने के लिए समय किसी के पास नही है
पर दुसरो के कार्यो मे टाँग अडाने के लिए समय सब के पास है



कठिन समय मे
समझदार व्यकित रास्ता खोजता है
और कायर बहाना

गलती करे
सौ बार करो, हजार बार करो
बस!
इतना ध्यान रखो कि किसी गलती को दोबारा मत करो

मुझे क्या हक है
किसी को मै मतलबी कहूँ
मै तो खुद अपने रब्ब को
मुसीबतोँ मे याद करता हूँ


अगर दो लोगो मे कभी लडाई ना हो तो समझ लेना कि
.
रिशता दिल से नही
दिमाग से निभाया जा रहा है

किसी भी मनुष्य कि वर्तमान स्तिथि को देखकर
उसके भविष्य का उपहास मत उडाऔ
.
क्योकि
.
समय मे इतनी शक्ति है कि वह एक साधारन से कोयलो को भी धीरे-धीरे एक किमती हीरे मे बदल देता है


हार और जीत
आपकी सोच पर
निर्भर करती है
.
मान ली तो हार
ठान ली तो जीत


यदि आप सही हो तो आपको गुस्सा होने कि जरूरत नही और
यदि आप गलत हो तो आपको गुस्सा होने का हक नही

आप चाहे कितने ही अच्छे काम करो
कितने ही इमांनदार बनो
पर दुनियाँ तो आपकी एक गलती का इन्तजार कर रही है

“बोलना सब जानते है
मगर कब और क्या बोलना है
यह कम ही लोग जानते है”


जिन्हे गुस्सा आता है
वह लोग सच्चे होते है
मैने झूठो को अक्सर
मुस्कुराते हुए देखा है


अपनी गलतियो से
तकदीर को बदनाम ना करो
क्योकि तकदीर तो खुद
हिम्मत की मोहताज होती है

अच्छे इंसान सिर्फ और सिर्फ अपने कर्म से पहचाने जाते है
क्योकि
अच्छी बाते तो
बुरे लोग भी कर लेते है


बे वजह मन पे कोई बोझ ना भारी रखिए
जिँदगी जंग है इस
जंग को जारी रखिए

अपनी गुप्त बाते किसी के साथ मत बाटिए
क्योकि अगर आप इन्हे खूद अपने पास नही रख सकते
तो भला किसी दुसरे से कैसे आशा कर सकते है

अमीर इतने बनो कि आप कितनी भी कीमती चीज को जब चाहो खरीद सको
और कीमती इतने बनो कि अमिर से अमीर भी आपको खरीद ना सके