नहीं जानता हमें, कोई अपने शहर में,.
अंजान लोगों में, काफी मशहूर हैं हम……



बदलना चाहते हो तो शौक से बदलो
पर याद रखना
जब हम बदलेगे तो
तुम करवटे बदलते रह जाओगे

तेरे दीदार के तालाश आते है तेरी गलियो मे
.
वरना आवारगी के लिए पूरा शहर पडा है

तरस जाओगे मेरे लबोँ से सुनने को एक लफ्ज
प्यार की बात तो दूर, हम शिकायत भी नही करेगे


होगा तुझे घमंड तेरी बादशाही का,
अरे पगले,
शमशान भरे पडे है तेरे जैसे बादशाहो से . . .

मेरे साथ बिताए लम्हो की याद जरा सम्भाल कर रखना
.
क्योकि हम याद तो आएगे मगर लौटकर नही


तख्तो-ताज की चिँता तो बादशाहो को होती है
.
हम तो अपनी रियासते अपने साथ लेकर घुमते है


कितना मुशकिल है दुनिया में ये हुनर अपनाना…..

तुम्ही से प्यार करना…

और

तुम्ही से फासला रखना…..!!!!!!

पानी फेर दो इन पन्नों पे, ताकी धुल जाये स्याही सारी..
जिन्दगी फिर से लिखने का मन होता है कभी-कभी..!!

मजा आता है किस्मत से लड़ने में,
किस्मत आगे बढ़ने नहीं देती
और मुझे रुकना आता नहीं..!!


कुछ लोगों के लिए संसार में तीन ही वस्तुएँ मायने रखती हैं ~

1) मैं

2) हम

3) हमारा


वक़्त और हालात के हिसाब से बदल लिया है खुद को,
.
वरना
.
दुश्मन तो हमारी जूते के निशान देख के खौफ खा जाते है…!!

अब मत करो हमसे तुम मोहब्बत की बातें,
जिन किताबों से, तुमने मोहब्बत सीखी है.
वो लिखी भी हमने ही थी….!!


कड़वी बात है लेकिन सच है ..
.
.
हम किसी के लिए उस वक़्त तक स्पेशल है..
जब तक उन्हें कोई दूसरा नहीं मिल जाता..

जाने क्यो लोग हमसे दुशमनी करने के बाद,
अपनी जिन्दगी से नफरत करने लगते है

” बुंलदी तक पहुंचना चाहता हूँ मै भी, 

पर गलत राहो से गुजर के जाऊ ”
इतनी भी जल्दी नही !