Sub Categories

वैसे मैं तो ठीक हूँ उसके बिछड़ जाने से…
पर बस दिल का ही भरोसा नीं,
साला कहीं धड़कना ही न छोड़ दे |



वैसे मैं तो ठीक हूँ उसके बिछड़ जाने से…
पर बस दिल का ही भरोसा नीं,
साला कहीं धड़कना ही न छोड़ दे |

ना कर शक मेरी मोहब्बत पर ऐ पगली…. .
अगर सबूत देने पर आया तो तू बदना हो जायेगी…

ना कर शक मेरी मोहब्बत पर ऐ पगली…. .
अगर सबूत देने पर आया तो तू बदना हो जायेगी…


बहुत दिन हो गए ‘मुहब्बत’ लफ्ज़ सुन सुनकर मुझे….
कल ‘बेवफ़ा’ सुना तो तरी बहुत याद आई मुझे….

अगर बेवफाओं की अलग ही दुनिया होती तो,
मेरे वाली…कमीनी…वहाँ की रानी होती


दुनिया में सिर्फ दिल ही है जो बिना आराम किये काम करता है….
इसलिए उसे खुश रखो…..चाहे वो…….. अपना हो या अपनों का…


तुम्हारी ही तरह जिद्दी है
ये उदासी भी,
तुम हो के आते ही नहीं
और ये है के जाती ही नहीं।

गरीबों की बस्ती में ज़रा जा कर देखो…
बच्चे भूखे तो मिलेंगे पर उदास नही…!!

जब तक ना लगे बेवफाई की ठोकर
हर किसी को अपनी पसंद पर नाज़ होता हे


महोब्बत मे जितना दर्द मिले,
उसे सहेज कर रखेँ,
क्योकि ये निशानी है कि,
तुम्हारी महोब्बत सच्ची थी..!!


तुम्हारी ही तरह जिद्दी है
ये उदासी भी,
तुम हो के आते ही नहीं
और ये है के जाती ही नहीं।

गरीब की इबादत को देख कर,
भगवान खुश हुए और पूछा की क्या चाहिए …??
.
.

भगवान भी शर्मिंदा हो गए जब उसने
कहा “रोटी” …!!


नींद छीन रखी है उसकी यादो ने मेरी,
गिला उसकी दूरी से करूँ या अपनी चाहत से

उसने पूछा क्या हाल है तुम्हारा मेरे बिना,
मेने भी कह दिया,..
जिंदगी में गम है,गम में दर्द है,दर्द में मजा है और मजे मे हम है

सबर कर बन्दे मुसीबत के दिन भी गुज़र जायेंगे,
हसी उड़ाने वालो के भी चेहरे उतर जायेंगे…