Sub Categories

पप्पू पहले दिन स्कूल गया.

टीचर – “आज आपका स्कूल में पहला दिन है … कुछ पूछना हो तो पूछ सकते हो.”

पप्पू – “यहाँ छुट्टियाँ कब से शुरू होंगी ???”



जन्नत में हाई अलर्ट … हूरे सिर्फ बहत्तर थी , पहुंच गए तीन सौ …
हर कौई अपनी अपनी बहत्तर मांग रहा है

भारत ही

‘केवल’
एक ऐसा देश है
.

.

.

.

जहाँ आप
माता पिता के लिए कोई ‘गिफ्ट’

खरीद के लाएंगे तो भी डांट खाएंगे…!!!!

इतना महँगा गिफ्ट क्यों ले आया..??

Boy:- गर्लफ्रेंड के साथ बात करने का एक अलग ही मजा है…😘

.

.

.

.

.

फिर चाहे वो किसी की भी हो…..!!!


ਮੈਂ – ਇਹ ਗੱਲ ਸਿਰਫ ਆਪਣੇ ਦੋਵਾਂ ਚ ਰਹਿਣੀ ਚਾਹੀਦੀ ਆ
ਦੋਸਤ – ਬੇਫਿਕਰ ਰਹਿ , ਕਿਸੇ ਨੂੰ ਪਤਾ ਨੀਂ ਲੱਗਦਾ
*ਅਗਲੇ ਦਿਨ*
ਕਾਲਜ ਚ ਐਂਟਰੀ ਕਰਨ ਵੇਲੇ
Watchman – ਹੋਰ 22 ਪਾਰਟੀ ਕਦੋਂ ਕਰਨੀ ਆ ?

ਪੜ੍ਹਾਈ ਛੱਡ ਕੇ ਖੂਬ
ਖੇਡੋ PUBG
ਨੌਕਰੀ ਨਾ ਮਿਲੀ ਤਾਂ
ਫੇਰ ਵੇਚਿਓ SUBG


ਜੇ ਅਸਲੀ ਮਰਦ ਹੋ ਤਾਂ ਦਾਜ ਲੈਣ ਦੀ ਬਜਾਏ
ਜਿੰਮੇਵਾਰ ਬਣ ਕੇ ਘਰਵਾਲੀ ਨੂੰ ਖੁਦ ਕਮਾ ਕੇ ਖਵਾਓ
ਨਹੀਂ ਤਾਂ ਮੁੱਛਾਂ ਤਾਂ ਕੁੱਤੇ ਬਿੱਲਿਆਂ ਦੇ ਵੀ ਹੁੰਦੀਆਂ ਨੇ


लड़कियों को सलाह :
शादियों में स्वेटर,शाल, पहन कर जाएं..
ज्यादा फैशन में ना रहे…..

.

.

जिंदगी रही तो फैशन गर्मी में भी दिखा सकती हो..!!

एक आदमी एक गाड़ी के ऐक्सिडेंट का चश्मदीद गवाह था। उसे अदालत बुलाया गया। वकील और गवाह के बीच सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू हुआ।

वकीलः क्या तुमने सच में ऐक्सिडेंट देखा?

गवाहः जी हां।

वकीलः जब ऐक्सिडेंट हुआ, तो तुम उस जगह से कितनी दूरी पर खड़े थे?

गवाहः 30 फुट और सवा 6 इंच।

वकीलः क्या तुम बता सकते हो कि तुम इस दूरी को इतनी प्रमाणिकता से कैसे कह सकते हो?

गवाहः क्योंकि जब ऐक्सिडेंट हुआ, तो मैंने उसी वक्त उस दूरी को इंच टेप से नाप लिया था। मैं जानता था कि कोर्ट में कोई बेवकूफ वकील इस प्रश्न को जरूर पूछेगा।

आंकड़ो के हिसाब से लगभग
दस में से चार लोग को शुगर है।
लेकिन zubaan सबकी कड़वी की कड़वी ही है


एक बार pappu चमचमाती अंगूठी पहना था।

मैंने पूछा भाई सगाई हो गयी क्या

Pappu बोला नहीं

मैंने पूछा अंगूठी तो चमक रही हे पर इसका नग कैसा हे बिल्कुल बेकार

Pappu : 23090 की हे भाई

मैं: भाई इतनी महंगी कैसी

Pappu : अंगूठी तो 90 rs की हे इसमे पत्थर 23000 का हे

मैं: कौन सा पथ्थर हे भाई

Pappu : कुछ नहीं यार मुझे पथरी हो गयी थी ऑपरेशन में 23000 खर्च हो गए थे । अब इतना महंगा पथ्थर कौन फेके तो अंगूठी खरीद के इसमें लगा ली ।

बहुत खतरनाक खोपड़ी हे pappu की मान गए रे बावा


राजू की पत्नी बादाम खा रही थी।

राजू रोमांटिक होते हुए, जरा मुझे भी टेस्ट कराओ।

पत्नी ने एक बादाम उसके हाथ में रख दिया और बाकि खुद खाने लगी।

राजू- बस एक ही?

पत्नी ने झल्लाकर कहा- हां, बाकी सबका टेस्ट भी ऐसा ही है

घुंघरू कीआवाज़ दिन में सुनायीं दे, तो कितनी मधुर लगती है…
.
.
मगर वही आवाज अचानक रात को सुनायी दे जाये,
तो…
हनुमान चालीसा याद आ जाता है..! 😂


5-5 मिनट पर टीवी चेक कर रहा हूं…

पता नही कब
मोदी जी बोल दे पाकिस्तान अब नहीं रहा…!!

ठंड है, Bed है, रजाई है,
और फ़ोन में बैलेंस भी है।

अब बस कोई मेरी,
सोना-बाबू बन जाओ।

मुझे भी खुसर-फुसर करना है।

लड़की- मेरे पेट में तुम्हारे प्रेम की निशानी है, तुम्हारी कोई चीज है।

लड़का- लेकिन हमने तो आज तक किस भी नहीं किया।

लड़की- अरे तुमने मुझे चॉकलेट दी थी ना, वो मैंने खाई है, अभी पेट में है।