Sub Categories

एक वकील ने एक शिक्षक को कुआं बेचा। अगले दिन वह वकील मास्टर जी के पास जा कर कहा कि मैंने कुआं बेचा है,उसका पानी नहीं,उसमें से पानी लोगे तो अलग से पैसा लगेगा।
🤔🤔🤔
उस शिक्षक ने जवाब दिया, वकील साहब मैं आपके पास आने ही वाला था कि जल्दी से कुएं का पानी खाली कर लीजिए नहीं तो कल से किराया लगेगा।
🤔🤔🤔
अब वकील ने परेशान होकर कहा,- मास्टर साहब मैं तो मजाक कर रहा था,
शिक्षक ने कहा, ज्यादा होशियारी नहीं,हमारे पढाए तुम्हारे जैसे बहुत से वकील और जज हैं।

Loading views...



एक लड़की ज्योतिषी के पास गयी।
.
लड़की: बाबा मेरे दो प्रेमी हैं।
.
मेरी शादी किस से होगी?
.
कौन होगा वो किस्मत वाला?
.
.
ज्योतिषी: पहले वाले से तेरी शादी होगी
और दूसरा किस्मत वाला कहलाएगा।

Loading views...

मुकद्दर में रात की नींद नही..
तो क्या हुआ..

हम भी मुकद्दर के सिकन्दर हैं…

दोपहर को सो जाते हैं.

Loading views...

पत्नी : ये पलंग क्यों ले आये?

पति : धनतेरस है न इसलिए

पत्नी : धनतेरस पे पलंग?

पति : हाँ, धनतेरस पे सोने का कुछ खरीदते हैं ना?

Loading views...


एक प्रश्न : पत्नी क्या है ?
उत्तर : पत्नी उस शक्ति का नाम है जिसके घूरने भर से देखने पर टिंडे की सब्ज़ी में पनीर का स्वाद आने लगता है.

Loading views...

आजम खान द्वारा बनवाया अवैध उर्दू गेट योगी सरकार ने गिरवा दिया
मगर विपक्ष का कोई नेता सबूत क्यों नहीं मांग रहा ?

Loading views...


कृष्ण पक्ष या शुक्ल पक्ष में जन्म लिए ब्यक्ति को तो आप समझा सकते हैं
मगर
विपक्ष में जन्मे व्यक्ति को समझाना नामुमकिन है

Loading views...


“एक बार नही सौ बार कहेगें”

पाकिस्तान की सबसे बड़ी ताकत पाकिस्तान का परमाणु बम नही
बल्कि भारत में रहने वाले गद्दार है…

Loading views...

LIC ਏਜੇਂਟ ਵਾਲਿਆਂ ਕੋਲ ਬਸ 10 ਮਿੰਟ ਬੈਠ ਜਾਓ
ਓਹ ਤੁਹਾਨੂੰ ਅਹਿਸਾਸ ਦਿਵਾ ਦੇਵੇਗਾ ਕੇ
ਜੀਉਣ ਤੋਂ ਜ਼ਿਆਦਾ ਮਰਨ ਵਿੱਚ ਫਾਇਦਾ ਆ

Loading views...

ਸਾਨੂੰ ਪਾਕਿਸਤਾਨ ਵਲੋਂ ਅੱਜ ਤੱਕ ਤਿੰਨ ਹੀ ਲੋਕ
ਵਾਪਸ ਮਿਲੇ ਹਨ ।

* 1 . ਬਜਰੰਗੀ ਬਾਈਜਾਨ *
* 2 . ਜੇਠਾਲਾਲ *
* 3 . ਵਿੰਗ ਕਮਾਂਡਰ ਅਭਿਨੰਦਨ *
ਨੋਟ : ਸੰਨੀ ਦਿਓਲ ਆਪ ਹੀ ਵਾਪਿਸ ਆਏ ਸਨ ।

Loading views...


ਪਿਤਾ ਦੀ ਦੌਲਤ ਨਹੀਂ
ਸਿਰ ਤੇ ਸਾਇਆ ਹੀ
ਕਾਫੀ ਹੁੰਦਾ ਹੈ

Loading views...


हमें पाकिस्तान से आज तक तीन ही लोग

वापस मिले हैं ।

*1. बजरंगी भाईजान*
*2. जेठालाल*
*3. विंग कमान्ङर अभिनंदन*

😂😂😂

नोट: सनी देओल खुद ही वापीस आए थे।

Loading views...

ज्यादा की ख्वाहिश नहीं रखता मैं मेरे मालिक,
मुझे बस उतना ही देना
जितना डेरे वाले फकीर राम रहीम के पास था

Loading views...


पता नहीं वो कौन से लड़के हैं
👦👨

जिनके सपनो मे राजकुमारी आती है 👸

मेरे सपने मे तो

मै कभी मर जाता हूं 😵
कभी गिर जाता हूं 😢

और कभी

मुझे भूत 👻 उठा के ले जाते है

Loading views...

गुरूजी: बताओ “घरबार” किसे कहते हैं, एक पति के जीवन में इसके महत्व की विवेचना करो…!

छात्र: गुरु जी “घरबार” का एक पति के जीवन में बड़ा महत्व है…! “घर” में पत्नी द्वारा उत्पन्न किये गए उत्पात और तनाव से मुक्त होने हेतु पति “घर” से “बार” में चला जाता है और “बार” में ज्यादा चढ़ जाने पर “बार” से “घर” आ जाता है…! “घर” और “बार” के इस चक्र को ही “घरबार” कहते हैं…!

गुरुजी तीन दिन से बेहोश हैं…!

Loading views...

पाकिस्तान मे दो चीज़ें हमसे बेहतर हैं।

एक:- पाकिस्तान ग़लत है, पर हर पाकिस्तानी अपने देश के साथ खड़ा है..!!

भारत सही है पर फिर भी कुछ भारतीय पाकिस्तान के साथ खड़े हैं..!!
मतलब, भले ही वहां आतंकवादी हो पर वहां देशद्रोही पैदा नहीं होते..!!

दुसरी:- जिन मूर्खों ने परमाणु परीक्षण से प्याज 80₹ Kg होने से “अटलजी” को खोया था, बता दूँ 100₹ kg प्याज, 300 ₹ kg टमाटर है पाक में, फिर भी वो लोग इमरान खान के साथ हैं !! प्याज़-टमाटर 300/KG हो गये, पर देश नहीं जलाया..!!. लेकिन भारत मे पेट्रोल में 5 पैसे क्या बढ़ते हैं लोग प्रधानमंत्री को जलाने लग जाते है।

Loading views...