Sub Categories

एक शराबी जुमता हुआ अपने घर के और जा रहा था की अचानक रुक गया। उसके पीछे दो लड़कियां किसी बात पर आपस में ज़गड़ते हुए चल रही थी।

एक लड़की :- भगवान करे तेरी
शादी इस शराबी से
हो जाए।

दूसरी लड़की :- नही भगवान करे
तेरी हो जाए।

शराबी :- तो में रुकू या
जाऊ?



इसे कहते हैं सादगी 😇

ऑस्ट्रेलिया में रह कर पढाई करने वाले सऊदी अरब के एक स्टूडेंट ने अपने अब्बा जान को मेल किया-

“ऑस्ट्रेलिया बहुत ही सुन्दर देश है और उतने ही सुन्दर यहाँ के लोग.
लेकिन मुझे उस समय शर्म आती है जब में 20 तोले सोने की चैन गले में डालकर अपनी फरारी से कॉलेज जाता हूँ जबकि सभी लोग ट्रेन से जाते हैं.”

-आपका बेटा नसीर.

दूसरे दिन उसे अब्बा का मेल मिला..

बेटा, मैंने तुम्हारे अकाउंट में 20 मिलियन डॉलर डाल दिए हैं जाओ तुम भी ट्रेन ले लो।

..तुम्हारा वालिद
..अल हबीबी

मुंबई के महानतम बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने 1975 में जैसे 174 गेंद में 36 नाबाद बनाए थे,
शर्मा को भी कुछ वैसा करके उनके रिकॉर्ड को तोड़ना चहिये ।

विराट : शंकर तुम्हे चोट लगीं है

शंकर : नही तो

विराट : पूछ नही रहे बे बता रहे है कि तुम्हे चोट लगी है तुम इसलिए बाहर हो


पत्नियों के बल्ड परैशर का सर्तिया इलाज …

हाई हो रया तो फोन लगा कै उसकी माँ तै बात करा द्यो ,

लो हो रया हो तो अपणी माँ तै … 😎

आजमा कै देखो , थै़क्यू बोलोगे …

एक बूढ़ा और एक बुढ़िया थे। बूढ़ा बुढ़िया को बहुत प्यार करता था। बुढ़िया जहाँ जाती बूढ़ा उसके पीछे-पीछे जाता। जैसे की बुढ़िया बरतन धोती, बूढ़ा उसके पीछे खड़ा हो जाता। बुढ़िया घर का कोई भी काम करती बूढ़ा उसके पीछे रहता । वह बुढ़िया को एक सेकंड के लिए भी अकेला नहीं छोड़ता था। इससे बुढ़िया बहुत परेशान हो गयी । बुढ़िया के घर से उसकी माँ के फ़ोन आ रहे थे की बेटी एक बार मिलने आजा पर बुढ़िया कैसे जाए बूढ़ा तो उसे अकेला छोड़ता ही नहीं। तब बुढ़िया ने कुछ सोचा, उसने बूढ़े से कहा- चलो जी आज हम छुप्पन-छुप्पआई खेलते है । तुम छुपो मैं तुम्हे ढूंढूंगी। बूढ़ा जाकर छुप गया । बुढ़िया जल्दी से दुसरे कमरे में गयी वहां से उसने अपना बक्सा उठाया । और जल्दी से अपनी माँ के घर पहुच गयी। अपनी माँ के घर पहुचकर बक्सा रखकर बोली चलो बूढ़े से छुटकारा तो मिला । और जैसे ही उसने बक्सा खोला बूढ़ा बोला धप्पा।।।


एक बाबा दस साल तै हिमालय पै था …
एक पत्रकार उसका इंटरव्यू लेंदा बुझण लाग्या :- महाराज आप इतनी ठंड में कैसे रह लेते हो ?

महाराज नैं जवाब दिया :- बस जी तपस्या और चाय मुझे ठंड से बचाते हैं … आप क्या पसंद करेंगे तपस्या यां चाय ?

पत्रकार बोल्या ;- जी चाय …

बाबा नैं रुक्का दिया :- ए तपस्या सुणैं है या बाऊजी खात्तर चाय बणा लिया ..


क्या आप जानते हैं … ?
चाय शराब से ज्यादा खतरनाक है … 🤔

मैं इबी दारू पीकै घर आया तब मेरी घराली चाय पीवै थी … मैं तो चुपचाप शांत खड़या हूं … उसनै रुक्के देदे कै पूरा घर सिर पै ठा राखया है …

चाय के नशे मैं … हंजी …

ਕਿਸੇ ਦੀ ਦਿੱਤੀ ਹੋਈ Fortuner ਵੀ ਓਨੀ ਖੁਸ਼ੀ ਨਹੀਂ ਦਿੰਦੀ
ਜਿੰਨੀ ਆਪਣੀ ਕਮਾਈ ਹੋਈ nano ਦਿੰਦੀ ਆ

ਮੈਂ ਬੈਡ ਤੇ
ਮੰਮੀ – ਉੱਠ ਚਾਦਰ ਵਿਛਾਉਣੀ ਆ
ਮੈਂ ਰਸੋਈ ਚ
ਮੰਮੀ – ਬਾਹਰ ਨਿਕਲ ਪੋਚਾ ਲਾਉਣਾ ਆ
ਮੈਂ ਸੋਫੇ ਤੇ
ਮੰਮੀ – ਤੇਰੇ ਤੋਂ ਇੱਕ ਥਾਂ ਤੇ ਟਿਕ ਕੇ ਨੀਂ ਬੈਠ ਹੁੰਦਾ


ਭਾਰਤ,ਦੁਨਿਆ ਦਾ ਇਕਲੌਤਾ ਦੇਸ਼ ਹੈ
ਜਿਥੇ ” ਮੂਤ “ਪੀਤਾ ਜਾਂਦਾ ਹੈ
“ਘਿਉ” ਜਲਾਇਆ ਜਾਂਦਾ ਤੇ
“ਦੁੱਧ” ਮੂਰਤੀਆਂ ਤੇ ਬਹਾਇਆ ਜਾਂਦਾ ਹੈ

ਇੱਦਾਂ ਕਿਉਂ?? 🙄


सलीम भाई की एक टांग नीली हो गयी..

हकीम- शायद जहर फैल गया है टांग काटनी पड़ेगी…
कुछ दिन बाद दूसरी भी नीली पड़ गयी…

हकीम- इस टांग में भी जहर फैल रहा है यह भी काटनी पड़ेगी…

हकीम ने दोनों टांगें काट दी और आर्टिफिशल टांगें लगा दी..
कुछ दिन बाद आर्टिफिशल टांगें भी नीली पड़ गयी..

हकीम- अब तुम्हारी बीमारी समझ में आ गयी..
सलीम भाई तुम्हारी लुंगी कलर छोड़ती हैं…

Just a joke only
जब शम्मी कपूर का निधन हुआ था तो, हमें चैनल बदल-बदल कर उनकी महत्वपूर्ण फिल्मो के clips देखने का अवसर मिला था…
.
बालासाहेब ठाकरे की अंत्येष्टि में सभी चैनल्स ने सारे दिन…ठाकरे जी की जीवनी दिखाई.
.
ग़ज़ल-सम्राट जगजीत सिंह जी के गुजरने पर टीवी चैनल्स पर सिर्फ़ उनके नगमों की ही गूँज सुनाई देती रही…दिन भर !
.
.
.
अब तो बस Sunny Leonne की आँखे बंद होने का इंतज़ार है”


साइन्स कहता है
👉पानी उबालने से कीटाणु मर जाते हैं।..

पर साइन्स को यह भी नहीं पता कि कीटाणु के मर जाने के बाद भी उनकी डेड बॉडी तो पानी में ही रह जाती है।….

स्ट्यूपिड साइन्स!.😂

कसम से, बचपन से ही जीनियस हूं…
पर कभी घमंड नहीं किया!

गर्लफ्रेंड :- कहा हो तुम !

लड़का :- बैंक में हूँ !

गर्लफ्रेंड :-
तो मुझे 8000 रुपए. नये फ़ोन के लिए
और 2000 रूपए कपडे के लिए चाइये

लड़का :- ब्लड बैंक में हूँ,
खून पीयेगी खून.

प्रेमिका ने पूछा: डार्लिंग तुम मेरे लिए क्या-क्या कर सकते हो?
प्रेमी: तुम जो कहोगी, वह कर सकता हूं.
प्रेमिका : क्या तुम उस पहाड़ की दूसरी ओर जा सकते हो ?
प्रेमी: क्यों, यहां किसी और को मिलने का टाइम दे रखा है क्या?