Sub Categories

इसे कहते है बेस्ट फ्रेंड

पंडित : ग्रह दशा ख़राब हैं,
रोज़ सुबह कुत्ते को रोटी और दूध देना..

लड़का अपने दोस्त से :
सुन बे
कल से तेरा सुबह का नाश्ता मेरी तरफ़ से..



देश की मंदी को देखते हुए मैं पूरे होशोहवास में अपने हिस्से के पंद्रह लाख रुपये…

केंद्र सरकार को दान में देने की घोषणा करता हूँ…

ਫੇਸਬੁੱਕ ਤੇ ਕਈ ਲੋਕਾਂ ਦੀ ਫ੍ਰੈਂਡ request
ਫ੍ਰੈਂਡ request ਨਹੀਂ ਸਗੋਂ
cctv ਕੈਮਰਾ ਹੁੰਦੀ ਹੈ

ਚਲਾਨ ਜਿੰਨੇ ਮਰਜ਼ੀ ਮਹਿੰਗੇ ਕਰ ਦਿਓ
ਸਰਕਾਰ ਦੀ ਜੇਬ ਚ ਫਿਰ ਵੀ ਇੱਕ ਪੈਸਾ ਨਹੀਂ ਪੈਣਾ
ਬਸ ਪੁਲਿਸ ਦੀ ਜੇਬ ਚ ਹੁਣ 100 ਦੀ ਜਗ੍ਹਾ 500
ਪਿਆ ਕਰੂ


ਰਾਜਾ ਹਰੀਸ਼ਚੰਦਰ ਨੇ ਆਜੀਵਨ ਸੱਚ ਬੋਲਿਆ ਕਦੇ ਵੀ ਝੂਠ ਨਹੀਂ ਬੋਲਿਆ
ਇਸਦਾ ਮੁੱਖ ਕਾਰਨ ਇਹ ਸੀ
ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੀ ਪਤਨੀ ਨੇ ਕਦੇ ਇਹ 3 ਗੱਲਾਂ ਨਹੀਂ ਪੁੱਛੀਆਂ
(1) ਕਿੱਥੇ ਹੋ ?
(2) ਮੈਂ ਕਿਦਾਂ ਦੀ ਲੱਗ ਰਹੀ ਹਾਂ ?
(3) ਕਿਹਦਾ ਫੋਨ ਆ ?
😜😜😜😜😜😜😜😜😜 😜😜😜😜😜😜😜😜😜

ਦੁਨੀਆ ਦਾ ਸਭ ਤੋਂ ਵੱਡਾ ਆਤੰਕ ਵੇਖਣਾ ਹੈ ਤਾਂ
.
.
ਕਿਸੇ ਦਾ ਮੋਬਾਈਲ ਲਵੋ
.
.
contact ਲਿਸਟ ਚ ਜਾਕੇ
.
.
“Delete All ” ਕਰ ਦੋ
.
.
ਫਿਰ ਉਸਦੇ ਵਲ ਦੇਖ ਕੇ ਹੱਸੋ


जब भी कान में यह आवाज़ आए,
कि संविधान या लोकतंत्र ख़तरे में है,
.

.

.
तो समझ लेना कि चौकीदार ने
एक चोर और पकड़ लिया है.


Article 370 को हटाने की पूरी कहानी

मेरे विचार से मोदी सरकार
ने सबसे बड़ा जुआ खेला था PDP से समर्थन वापस लेकर मुफ्ती सरकार गिराने का।

अगर काँग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और PDP को जरा भी भनक होती या अंदेशा होता कि मोदी सरकार को अगले आम चुनावों में इतना प्रचण्ड जनादेश मिलेगा और 370 हटा दी जाएगी, वे एक साथ आकर सरकार बनाने का दावा पेश कर देते और राज्य में राज्यपाल शासन नहीं लग पाता।

370 हटाने की जो शर्त थी कि राष्ट्रपति से 370 हटाने की अनुशंसा राज्य की विधानसभा को करनी होगी वो शर्त पूरी नहीं होती। क्योंकि PDP नेशनल कॉन्फ्रेंस कभी भी यह अनुशंसा नहीं करते।
यही वह शर्त थी जिसके भरोसे कश्मीरी लीडर फुदकते थे कि केंद्र में कितनी भी मजबूत सरकार हो 370 हटा नहीं सकती। उन्हें विश्वास था कि कश्मीर में किसी की भी सरकार बने, विधानसभा से 370 हटाने की अनुशंसा कभी होगी ही नहीं।

BJP का PDP के साथ गठबंधन बहुतो को रास नहीं आया था। लेकिन इस गठबंधन का फायदा भाजपा को यह हुआ कि उन्हें मुफ़्ती के क्षीण जनाधार की जानकारी मिल गयी और साथ ही भाजपा के साथ जाने की वजह से PDP अब्दुल्ला और काँग्रेस के लिए अछूत हो गयी।
अब्दुल्ला और कांग्रेस दोनों को लगा कि BJP की साथी रही पार्टी को अगर अभी सपोर्ट किया तो उनका मुस्लिम वोट बैंक नाराज हो जाएगा। इसी वजह से भाजपा की समर्थन वापसी के बाद दोनों ही दलों ने PDP से किसी भी तरह के गठबंधन की संभावना को नकार दिया।

यही 370 खत्म होने की नींव पड़ गयी थी।

BJP की इस स्ट्रेटेजी को न मूर्ख काँग्रेस, न घमंडी महबूबा और न लालची अब्दुल्ला समझ पाया। और उनकी इन्ही मूर्खता का लाभ भारत को मिला।

हम जहाँ सोचना बन्द करते है, मोदी सरकार उसके 5 किलोमीटर आगे से सोचना शुरू करती है।

मोदी को समझना मुश्किल ही नही नामुमकिन है ।

धारा 370 वैसे तो जम्मू-कश्मीर सरकार की अनुमति के बगैर हट नही सकती।

पर , मोदी फरवरी में SC/ ST AMENDMENT BILL से कश्मीर में कानून बना चुके थे कि, अगर कश्मीर में चुनी हुई सरकार न हो तो गवर्नर सारे निर्णय ले सकते है ।

ये बिल जब पास हो रहा था तब मूर्ख विपक्ष को ये पता ही नही चला कि मोदी ये क्यों कर रहा है!

आरक्षण की बात थी इस लिये विपक्ष ने बड़े जोश से इस बिल का समर्थन किया, पर आरक्षण के बहाने मोदी ने गवर्नर को सारे हक दे दिए ।

जब 370 धारा हट रही थी तब पता चला कि मोदीजी ये गेम कब से सेट कर रहे थे।

और धारा 370 हटाने से दो दिन पहले UAPA बिल पास किया, मतलब अगर कोई अड़ंगा डालेगा तो सीधा जेल जाएगा।

Check and Mate

धारा 370 हटाने की नींव 2014 से रखी गयी थी, पूरे घटनाक्रम में महबूबा मुफ्ती की सबसे बड़ी गलती की उसने मोदी से हाथ मिला कर कश्मीर में अपनी सरकार बनाई ।

मोदी को बहाना चाहिए था राष्ट्रपति शासन लगाने के लिए, जो महबूबा की गलतियों की वजह से लगा दिया गया ।
जो अब लाइफटाइम रहेगा ।

अगर, महबूबा कांग्रेस से हाथ मिलाती तो शायद ये संभव न होता।

मोदी के बिछाए शतरंज के इस खेल में सारे प्यादे एक एक करके गिरते गए, आखिर में बची रानी के लिए वजीर ही काफी था ।

द्वंद कहाँ तक पाला जाए,
युद्ध कहाँ तक टाला जाए,
तू भी है राणा का वंशज,
फेंक जहाँ तक भाला जाए ,
दोनों तरफ़ लिखा हो भारत,
सिक्का वही उछाला जाए।

हाॅलीवुड वाले कितनी भी तरक्की
क्यो ना कर ले पर,
साइकिल के पीछे छिपकर गोलियों
से बचने की कला सिर्फ
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

बाॅलीवुड के हीरो के ही आती हैं….
😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜

Interviewer : “Risk Taking Capacity kitni hai aapki?
Candidate : “Sir भगवान से next जन्म मे भी same wife माँगी है। *Selected*


राजा हरिश्चंद्र ने आजीवन सत्य बोला कभी भी झूठ नहीं बोला इसका मुख्य कारण यह है कि…….
उनकी पत्नी ने कभी भी ये 3 बातें नहीं पूछी…
(1) कहाँ जा रहे हो
(2) मैं कैसी लग रही हूं
(3) किसका फ़ोन था..
😝😝 😜😜😜😜😜😜😜😜😜


दुनिया का सबसे बङा आतंक देखना हो तो
.
.
किसी का मोबाइल लो ओर
.
.
Contact लिस्ट मेँ जाकर
.
.
“Delete All” कर दो
.
.
फिर उसकी तरफ देखके हँस दो…

बच्चा : पापा , मर्द किसे कहते हैं ?
पापा : उस पावरफुल इन्सान को जो घर पर हुकूमत करता है…
बच्चा : मैं भी बड़ा होकर mummy की तरह मर्द बनूँगा… 😜😜


मुझे तो गर्मियाँ इसलिये पसंद हैं, क्योंकि
पसीना देखकर घर आया मेहमान कह देता है
“लड़का मेहनती लगता है,कहो तो कहीं रिश्ते की बात चला दें “…😂😂😂

एक लड़की को अनजान नम्बर से फोन आया !
लड़का :– हेल्लो !!
.
लड़की :– कौन हो तुम ?
.
लड़का :– मेरी बात तो सुनो !
.
लड़की :– मुझे कुछ नहीं सुनना,
मैं शादीशुदा हूँ और मेरे पास बहुत अच्छा पति है !
.
लड़का :– और वो पति हमारे पास ही है !
मैं सिटी थाने से बोल रहा हूँ, अपने पति को आके ले जाओ, लड़की छेड़ता पकड़ा गया है !

आडवाणी जी ने अब किसी के भी अंतिम संस्कार में शामिल होने से साफ मना कर दिया”
😞😞

बोले “वहां पर सब मुझे ही घूरते रहते हैं”