अमिताभ बच्चन – फोन अ फ्रेन्ड में आप किस से बात करना चाहेंगे ?
व्यापरी – अमितकुमार मेहता
अमिताभ बच्चन – ये कौन है; आपके दोस्त, रिश्तेदार ?
व्यापारी – नहीं सर हीरा बेचा है l पेमेन्ट लेना है । फोन नहीं उठाता है ! आप कॉल करेगें तो जरूर उठायेगा पेमेन्ट का तकादा करेंगे ! सारी दुनिया सुनेगी । यदि यहाँ से कुछ नहीं जीता और वहाँ से पेमेंट आ गया तो मेरा काम हो जायेगा l
अमिताभ बच्चन- सर मै आपके पाँव छू कर आपका आशीर्वाद चाहता हूँ
एक बार 10 डाँक्टरोँ ने मिलकर एक बडे हाँथी का आँपरेशन किया… 😊 😳 😳 😂 😂 😂
.
.
.
आँपरेशन करने के बाद बडे डाँक्टर ने कम्पाउडर से कहा ।
देखो कोई औजार तो नही छूट गया पेट में..
😣
.
.
कम्पाउडर ने कहा औजार तो सब है पर डाक्टर शर्मा
नही दिखाई दे रहे है…
गुरू जी नमस्ते! पहचाना..?? 🙂
.
मैँ आपका शिष्य कल्लू बोल रहा हूँ। 🙂
.
”अरे ! कल्लू कैसे हो तुम ?? आज इतने सालो बाद मेरी याद कैसे आ गई ?? .
और मेरा फोन नम्बर कैसे मिल गया??” 🙂
.
गुरूजी ! फोन नम्बर ढ़ुंढ़ना कौन सा मुश्किल था ? जब प्यासे को प्यास लगती है तो जलस्रोत ढ़ुंढ़ ही लेता है। . (Y)
दरअसल गुरू जी हमने एक नया रोजगार शुरूकिया है। और आपने बचपन मेँ कहा था की जब भी कोई काम शुरू करना हमसे उदघाटन जरूर कराना। (Y)
तो हम अपने काम का उदघाटन आपसे ही कराना चाहते है। :p
.
”अतिसुन्दर ! वत्स। बताओ कहाँ आना है उदघाटन के लिये हमेँ ? ” <3
. गुरूजी ! आप पुराने खंडहर के पास चार लाख रूपया लेके आ जाईये। 😮
.
आपका 'छोटूवा' हमरे कब्जे मेँ है। :v 😀
आज से ही 'अपरहण' का धंधा चालू किया तो सोचा की 'उदघाटन' आपके शुभ हाथो से ही हो। :v 😀
चुन्नू : वो जो टेबल पे आदमी बैठा है उससे मेरी दुश्मनी है.
.
दोस्त : टेबल पे तो 4 आदमी बैठे हैं.
.
चुन्नू : वो जिसकी मूंछें हैं.
.
दोस्त : मूंछें तो सबकी हैं.
.
चुन्नू :वो, जिसके सफ़ेद कपडे हैं.
.
दोस्त : वो तो सबके सफ़ेद हैं.
.
चुन्नू ने गुस्से में पिस्तौल निकाला और 3 आदमियों को गोली मार दी
और जो बच गया, उसकी तरफ इशारा करके बोला :
आज वो कई सालो बाद मिली ।मेरे पूछने से पहले उसने ही पूछ लिया। “क्या कर रहे हो आजकल”?
मैं भी भोलाभाला बोल दिया।।।।
“बच्चों की पढ़ाई करवाता हु, किराना सामान लेकर आता हु, गेहू पिसवा लाता हु ,बीवी की बाते सुनता हु, नौकरी भी करता हु”।
सब सुनकर बोली
” गलती हो गयी रे मैंने तुझे ही हां बोलना था”