Sub Categories

क्लास में मैडम एक बच्चे को देखते हुए बोली : मुझे बच्चों की शक्ल देखते ही आभास हो जाता है कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है..!! 🙄

बिगड़ैल बच्चा : फिर भी आप अपने ढीले सलवार के ऊपर पड़ा दुपट्टा सही नहीं करती हो.

Loading views...



सुहागरात को आप अगर जंग लड़ रहे हों..

और..

ख़ून खराबा ना हो तो
समझ लेना के..

मुल्क पहले ही आज़ाद हो चुका है

Loading views...

*पत्नी नए ख़रीदे गये कुत्ते को आदेश देने पर उठना और बैठना सिखाने की कोशिश कर रही थी कुछ प्रयास करने के बाद भी सफल नहीं हुई।*

पति : *रहने दो तुमसे नहीं हो पायेगा।*

पत्नी : *हो जायेगा। शुरू में तुम्हारे साथ भी तो दिक़्क़त आई थी।*

Loading views...

एक लड़का बहुत कमज़ोर था!🙄😖
जिस्मानी तौर पर बिलकुल हड्डियों का ढांचा।😓☠
..
.
वो बाज़ार से गुज़र रहा था 🚶🏻
.
.
.
तो एक बहुत ही अमीर और ख़ूबसूरत लड़की 👸🏻.
.
.
उसके पास अपनी क़ीमती कार में आकर रुकी 🚗
.
.
और उस को अपने साथ अपने घर चलने की पेशकश की।😟
.
.
बेचारा हैरान भी था 😲और ख़ुश भी के 😋
इतनी अमीर, इतनी ख़ूबसूरत है।..
काश के इससे मेरी शादी हो जाये तो मैं भी अमीर हो जाऊँ और ख़ूब ऐश करूँ।🤔
.
.
.
वो राज़ी हो गया और लड़की के साथ उसके घर चला गया।😎
.
.
उसका बंगला बहुत आलीशान था😍🏯।
बहुत सारे नौकर-चाकर भी थे।😷
.
.
लड़की ने उसे ले जा कर ड्राइंग रूम में बिठा दिया और इंतज़ार करने को कहा। 🙂
.
.
उस लड़के के तो दिल में लड्डू फ़ूट रहे थे।😍😍❤
.
.
.
कुछ देर के बाद वो लड़की अपने दो बच्चों के साथ आई और उनसे कहा…
.
.
. –
“देखो बच्चों, अगर बॉर्नवीटा नहीं पिओगे तो ऐसे ही हो जाओगे!”

Loading views...


The world is divided into two groups. There are those who know, and those who don’t know. Those who know are no problem.Those who don’t know are also in two groups.One is those who don’t know and know they don’t know. Well, they can learn!But then, there are those who don’t know, and don’t know they don’t know. And they become unit managers!

Loading views...

आज मैं सोनीपत जा रया था, उड़ै मन्नै एक गरीब आदमी मिल्या, मन्नै उस्तै आपणा फ़ोन, सोने की चैन अर बटुआ में जो 5-7 हज़ार रपिये पड़े थे, सब दान कर दिए..

वो आदमी भोत खुश होया
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
अर उसनै पिस्तौल उल्टी ए आपणी गोझ में घाल ली

Loading views...


न बेटा निहाल करेगा,
न बेटी निहाल करेगी।

बीबी से बना कर रखें,
बुढ़ापे में वो ही देखभाल करेगी !!

मेरी पत्नी मेरा अभिमान

पत्नि ने ही लिखवाया है !

जबरदस्ती

Loading views...


दरवाज़े पर खट-खट हुई..
पप्पू_G ने दरवाजा खोला तो सामने सुन्दर, चमचमाती, #तलाकशुदा पड़ोसन . सजी संवरी खड़ी थी…
.
वह बोली, _”अकेलापन अब सहन नहीं होता… मैं भी चाहती हूँ कि बाहर निकलूं, ड्रिंक, डांस, डिनर के साथ लाइफ एन्जॉय करुं… क्या आप आज रात फ्री हैं…?”_ 😍

दिल की धड़कनें​ काबू में करते हुए #पप्पू_G ने हाँ कह दिया… 💓💓
.
“गुड…”
वह बोली, “आज रात मेरे बच्चों का ख्याल रख लीजिए, प्लीज़…”

पप्पू_G फिर फेल हो गए

Loading views...

रुट्ठी बैठी … न्यू कवै तन्नै आज फेर पी ली … तेरी लाइफ मैं मेरी जगाह के है … पुराणी सिम बरगी … जब जी करया घाल दी , जब जी करया लिकाड़ दी … 😏

तो आ जा नैं लाइफ टाइम रिचार्ज बणकै … जिंदगी भर दूसरी सिम की सोचूं भी कोनी

Loading views...

फूफाजी को रोमांटिक मुङ मे देखकर फूफी बोलीं : एक बात सुनिए आप मेरे लिए क्या कर सकते हो?
.
फूफाजी : जो तुम हुकुम करो, स्वीट हार्ट.
.
फूफी : चाँद ला सकते हो, मेरे लिए?
.
फूफाजी कमरे मे गए और कुछ चीज छिपा कर लाये और फूफी से कहा आँखे बंद करो.
.
और वो चीज़ फूफी के हाथों में रख दी. फिर फूफी से आँखे खोलने को कहा. उसे देखकर मेरी फूफी की आँखों में आंसू छलक आये. उनके हाथो में एक आइना था जिसमे फूफी का चेहरा नज़र आ रहा था.
.
फूफी : ओह माई गॉड, आप मुझे चाँद सा समझते हो?
.
फूफाजी बोले : नहीं मैं तो आपको सिर्फ ये समझा रहा था कि जिस मुँह से चाँद मांग रही हो वो सुरत आईने में देखी है कभी…….
.
😳😳😳😳😳😳
.
फिलहाल फूफा जी हास्पिटल के आईसीयू में भर्ती हैं, उसी आईने से उनके पूरे शरीर में यहाँ… वहाँ… न जाने कहाँ कहाँ… कट लगे हुए हैं.

Loading views...


एक आदमी रस्ते से जा रहा था उसे एक आवाज़ सुनाई दी ” रुको ” और वो रुक गया तभी उसके पास से एक ट्रक तेज़ी से गुज़रा और उसकी जान बच गयी…. उसने उस आवाज़ का शुक्रिया अदा किया और चल पड़ा ………
कुछ दिनों बाद वो पहाड़ी रस्ते से गुज़र रहा था उसे फिर आवाज़ सुनाई दी ” रुको ” जैसे ही वो रुका आगे वाली पहाड़ी गिर गयी और उसकी फिर से जान बच गयी
आदमी ने फिर से शुक्रिया अदा करते हुए पूछा आप कौन हो जो हर बार मेरी जान बचते हो ? और मेरी शादी के time कहाँ थे ? 🤔🤔🤔
जवाब आया ” आवाज़ मैंने उस वक़्त भी दी थी अब DJ बजवा ले या आवाज़ सुन ले

Loading views...


दुनिया के किसी भी पिता ने अपने पुत्र को पढ़ाई का महत्व इतने सरल तरीके से नहीं बताया होगा —–

“परीक्षा मे तेरे द्वारा दिया गया हर गलत उत्तर ,
तेरे भविष्य मे होने वाले हनीमून को ,
स्विसज़रलेण्ड से हरियाणा ले आएगा !
ये ध्यान रखना ।”

लड़का तुरंत पढ़ने बैठ गया !

Loading views...

कुछ लड़कियां 💃 चैट के दौरान इतनी slow टायपिंग करती हैं की…
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

सवाल के जवाब आने तक बंदा आराम से और २ लड़कियां हैण्डील कर ले..!!

😆😅😂😝😝😎🤓

Loading views...


शादी के बहुत दिनों बाद भाई भाईकी मुलाकात हुई। दोनों बहुत खुश हुए और एक दूसरे के वैवाहिक जीवन का हाल पूछने लगे।
😛
बड़ा भाई: “सुनाओ! कैसे गुजर रहा है वैवाहिक जीवन?
😛
छोटे भाई का जवाब:
“अल्हमदुलिल्लाह सब खैरियत है आपस में बहुत ही अंडरस्टैंडिंग है। सुबह हम दोनों मिलकर नाश्ता बनाते हैं, फिर बातों बातों में बर्तन धो लेते हैं।
प्यार प्यार से मिल बांट कर सारे कपड़े धो लेते हैं। कभी वह किसी खास डिश की फरमाइश कर देती है और कभी मैं अपनी मर्जी से कुछ पका लेता हूँ।
माशा अल्लाह मेरी पत्नी बहुत सफाई पसंद है बस इसी वजह से घर की साफ सफाई मेरी जिम्मेदारी है।”
😛
छोटे भाई ने पूछा: आप सुनाओ भाई आपकी जिंदगी कैसे गुजर रही है?
🤣
बड़े भाई का जवाब:
“मेरे भाई बेइज्जती तो मेरी भी इतनी ही हो रही है जितनी आपकी। लेकिन हमको यूं मीठे शब्दों में बताना नहीं आता”

Loading views...

Heart touching story <3
.
एक सभ्रांत प्रतीत होने वाली अतीव सुन्दरी ने विमान में प्रवेश किया और अपनी सीट की तलाश में नजरें घुमाईं । उसने देखा कि उसकी सीट एक ऐसे व्यक्ति के बगल में है जो जिसके दोनों ही हाथ नहीं है। महिला को उस अपाहिज व्यक्ति के पास बैठने में झिझक हुई !
.
उस 'सुंदर' महिला ने एयरहोस्टेस को कहा कि वह उसके लिए नियत सीट पर सुविधापूर्वक यात्रा नहीं कर पायेगी, क्योंकि साथ की सीट पर एक दोनों हाथ विहीन व्यक्ति बैठा हुआ है | उस सुन्दरी ने एयरहोस्टेस से सीट बदलने हेतु आग्रह किया |
असहज हुई एयरहोस्टेस ने पूछा, "मैम क्या मुझे कारण बता सकती है"?
Z
'सुंदर' महिला ने जवाब दिया: "मैं ऐसे लोगों को पसंद नहीं करती। मैं ऐसे व्यक्ति के पास बैठकर यात्रा नहीं कर पाउंगी "।
.
दिखने में सभ्रांत और विनम्र प्रतीत होने वाली महिला के यह उद्गार सुनकर एयर हॉस्टेज़ अचंभित हो गई । सुन्दरी ने एक बार फिर एयरहोस्टेस से जोर देकर कहा कि मैं उस सीट पर नहीं बैठ सकती और मुझे कोई दूसरी सीट दे दी जाए ।
एयरहोस्टेस ने खाली सीट की तलाश में चारों ओर नजर घुमाई, पर कोई भी सीट खाली नहीं दिखी ।
.
एयरहोस्टेस ने महिला से कहा कि "मैडम इस इकोनोमी क्लास में कोई सीट रिक्त नहीं है, किन्तु यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखना हमारा दायित्व है, अतः मैं वायुयान के कप्तान से बात करती हूँ, कृपया तब तक थोडा धैर्य रखें "। ऐसा कहकर होस्टेस कप्तान से बात करने चली गई |
.
कुछ समय बाद उसने लौट कर महिला को बताया, "महोदया! आपको जो असुविधा हुई, उसके लिए बहुत खेद है | इस पूरे विमान में, केवल एक सीट खाली है और वह प्रथम श्रेणी में है।
.
मैंने हमारी टीम से बात की और हमने एक असाधारण निर्णय लिया। एक यात्री को इकोनॉमी क्लास से प्रथम श्रेणी में भेजने का कार्य हमारी कंपनी के इतिहास में पहली बार हो रहा है … "।
.
'सुंदर' महिला अत्यंत प्रसन्न हो गई, किन्तु इसके पहले कि वह अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करती और एक शब्द भी बोल पाती …
.
एयरहोस्टेस उस अपाहिज और दोनों हाथ विहीन व्यक्ति की ओर बढ़ गई और विनम्रता पूर्वक उनसे पूछा "सर, क्या आप प्रथम श्रेणी में जा सकेंगे ?
.
क्योंकि हम नहीं चाहते कि आप एक अशिष्ट यात्री के साथ यात्रा करने की त्रासदी भुगतें । "
.
यह सुनकर प्रत्येक यात्री ने ताली बजाकर इस निर्णय का स्वागत किया। वह अतीव सुन्दरी महिला तो अब शर्म से नजरें ही नहीं उठा पा रही थी।
.
तब उस अपाहिज व्यक्ति ने खड़े होकर कहा, "मैं एक भूतपूर्व सैनिक हूँ और मैंने एक ऑपरेशन के दौरान कश्मीर सीमा पर हुए बम विस्फोट में अपने दोनों हाथ खोये थे ।
.
सबसे पहले, जब मैंने इन देवी जी की चर्चा सुनी,
तब मैं सोच रहा था: मैंने भी किन लोगों की सुरक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डाली और अपने हाथ खोये ?
.
लेकिन जब आप सभी की प्रतिक्रिया देखी तो अब अपने आप पर गर्व महसूस हो रहा है कि मैंने अपने देश और देशवासियों की खातिर अपने दोनों हाथ खोये ।
.
और इतना कह कर, वह प्रथम श्रेणी में चले गए।
'सुंदर' महिला पूरी तरह से शर्मिंदा होकर सर झुकाए सीट में गढ़ गई।
.
.
उस अतीव सौंदर्य का भी कोई मूल्य नहीं अगर विचारों में उदारता न हो .

Loading views...

रात में एक चोर घर में घुसा..।
😀😃

कमरे का दरवाजा खोला
तो
बरामदे पर एक बूढ़ी औरत सो रही थी।

खटपट से उसकी आंख खुल गई। चोर ने घबरा कर देखा
तो
वह लेटे लेटे बोली….

” बेटा, तुम देखने से किसी अच्छे घर के लगते हो,
लगता है किसी परेशानी से मजबूर होकर इस रास्ते पर लग गए हो।
चलो ….कोई बात नहीं।

अलमारी के तीसरे बक्से में एक तिजोरी
है ।
इसमें का सारा माल तुम चुपचाप ले जाना।

मगर

पहले मेरे पास आकर बैठो, मैंने अभी-अभी एक ख्वाब
देखा है । वह सुनकर जरा मुझे इसका मतलब तो बता
दो।”

चोर उस बूढ़ी औरत की रहमदिली से बड़ा अभिभूत हुआ और चुपचाप उसके पास जाकर बैठ गया।

बुढ़िया ने अपना सपना सुनाना शुरु किया…

”बेटा, मैंने देखा कि मैं एक रेगिस्तान में खो गइ हूँ।
ऐसे में एक चील मेरे पास आई और उसने 3 बार जोर जोर
से बोला पंकज! पंक़ज! पंकज!!!

बस फिर ख्वाब खत्म हो गया और मेरी आंख खुल गई।
..जरा बताओ तो इसका क्या मतलब हुई? ”

चोर सोच में पड़ गया।

इतने में बराबर वाले कमरे से
बुढ़िया का नौजवान बेटा पंकज अपना नाम
ज़ोर ज़ोर से सुनकर उठ गया और अंदर आकर चोर की
जमकर धुनाई कर दी।

बुढ़िया बोली ”बस करो अब
यह अपने किए की सजा भुगत चुका।”

चोर बोला, “नहीं- नहीं ! मुझे और कूटो , सालों!….

ताकि मुझे आगे याद रहे कि…
… मैं चोर हूँ , सपनों का सौदागर नहीं। ‘

Loading views...