Sub Categories

मैं यहां नहीं रहूंगा! इतना छोटा सा कमरा।
ना तो कोई
खिड़की है ओर ना बाथरूम! मुझे मेरे पैसे वापस
चाहिए।
.
वेटर : लेकिन सर ये तो…
.
🙁: नहीं-नहीं, मुझे पैसे वापस दे दो!
.
वेटर : अबे गंवार ऊपर रूम में तो चल, यह तो
लिफ्ट है!

Loading views...



एक बात हमेशा याद रखो

जिंदगी में कभी कभी ऐसा भी मोड़

आ जाता है जहां से
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
ना अॉटो मिलता है ना ही

रिक्शा

Loading views...

एक दिन मास्टर साहब पैसे निकालने ATM गए तो ATM CARD ख़राब था।

चेक बुक मास्टर जी के पास थी तो बैंक चले गए वे एक हजार का चेक भरकर कैशियर को दिया।

कैशियर बोला: सर पांच हजार से कम पर चार्ज लगेगा ।

मास्टर जी ने दूसरा चेक छह हजार का भरा तो कैशियर ने छह हजार मास्टर जी को दे दिए।

अब मास्टर जी ने एक हजार जेब में रखे और पांच हजार की जमा की पर्ची भरकर कैशियर को थमा दी ।

अब कैशियर काट खाने वाली नजरों से घूर रहा था।

मास्टर जी बोले: ये जो नियम बनाने वाले साहब है न उनको ट्यूशन मैंने ही पढ़ाया था,
बोल देना ….
” *गुरुजी आये थे*।”

Loading views...

लखनऊ का मशहूर बाजार है….
हज़रत गंज

शाम के 5 बजे बाजार भीड़ से भरा हुआ था। इसी भीड़ में पति-पत्नी एक दूसरे से लड़ने में व्यस्त थे और लगभग 200 लोग उनके इस तमाशे का मज़ा ले रहे थे।

बात कुछ यूँ थी कि पत्नी जिद कर रही थी अपने पति से कि आज आप कार खरीद ही लीजीये मैं थक गई हूं आपकी मोटर साइकिल पर बैठ बैठ कर।

पति ने कहा……. ओए पागल औरत तमाशा ना बना मेरा दुनिया के सामने। मोटर साइकिल की चाभी मुझे दे।

पत्नी- नहीं, तुम्हारे पास इतना पैसा है । आज कार लोगे तो ही घर जाऊंगी।

पति-“अच्छा तो ले लुँगा अब चाभी दो”

पत्नी – नहीं दूंगी।

पति- “अच्छा ना दो मैं ताला ही तोड़ देता हूँ”

पत्नी ने कहा…. तोड़ दो लेकिन ना चाभी मिलेगी ना में साथ जाऊँगी ।

पति – “अच्छा तो ये ले मैं ताला तोड़ने लगा हूँ जाओ तुम्हारी मर्ज़ी मेरे घर ना आना”

पत्नी – जाओ जाओ नहीं आती तुम जैसे कंजूस के घर।

पति ने लोगों की मदद से मोटरसाइकिल का ताला खोल लिया, अपनी बाइक पर बैठ गया और बोला, “तुम आती हो या मैं जाऊँ”

वहाँ खड़े लोगों ने पत्नी को समझाया – चली जाओ इतनी सी बात पर अपना घर न खराब करो।

फिर पत्नी ने पति से वादा लिया कि वह बाइक बेचकर जल्द ही कार लेगा। दोनों की सुलह हो गयी और दोनों चले गए।

अच्छी कहानी है न 👏🏻👏🏻👏🏻
लेकिन अभी ख़त्म नहीं हुई है

तो जनाब………

ठीक आधे घंटे बाद उसी जगह पर फिर से भीड़ लगी थी।

एक बंदा शोर कर रहा था……..
कोई मेरी मोटरसाइकिल दिन दहाडे चुरा कर ले गया।

Loading views...


ल्यो भाई भजन सुण ल्यो आज।
राम राम तडके आली।

बीयर पीवैँ गरमिया म्ह
यार मेरे उल्लू के पट्ठे
पूरी पेटी ठा ल्यावैँ
100 100रपिये कर कैँ कट्ठे..
पीयाँ पाच्छै भुँडे बोलैँ
शर्म तार कैँ धर दे सैँ
फोन मिला कैढब्बण धोरै
LOUDSPEAKER On कर दे सैँ
बात करा दे बात करा दे
इसे बात प रोला हो ज्या
बोतल फोङैँ दही खँढादेँ
नया पजामा धोला हो ज्या
कितै कूण म्ह प्याज पङे
और कितै कूण म्ह दाल सै
DAILY रात नै कह कै सोवैँ
भाई आज पाच्छै टाल सै”

Loading views...

दाद देनी चाहिए बैंक वालों की..

अभी भी फ़ोन कर कर के पूछ रहे हैं 🌝
सर, पर्सनल लोन की कोई requirement है क्या…?

मैंने बोल दिया … पहले पासपोर्ट तो बनवा लूँ..

Loading views...


किसी को अनुभव हो तो जरूर बतायें ..

कि

*घर की अलमारी में पति अपने कपड़े रखने के लिये
कितना हिस्सा कानूनन मांग सकता है* ..

Loading views...


मास्टरजी:- बच्चो बताओ.. *मां-बाप के बगैर* घर क्या है ?

पिंटू:- *गर्लफ्रेंड को बुलाने की बहेतरीन जगह !!*

मास्टरजी:- भाग यहाँ से दुबारा दिखाई दिया तो टांगे तोड़ दूंगा !!😡

Loading views...

‘यहां अलमारी में दवाई पड़ी है किसी ने छेड़ा किया इसे?’

‘मैंने अभी एक गोली गटक ली है इसमें से।’

“ओफ्फो! वो मेरी दवाई थी, सरदर्द के लिये। आपकी दवाई वहां किताब के पास रखी है। आपको को कुछ पता ही नही चलता। मोबाइल में खोये रहते हो।
…. दोस्तो का बुलावा आये तो सब याद रहता है…. …..
…..कोई परवाह नहीं… …
….घर में क्या हो रहा है…. ….
…. …. कल भी ऐसा…
… उस दिन भी वैसा… …
…मैं क्या कह रही हूँ। कुछ सुनाई भी पड़ रहा है? समझ आ रहा है? या यूँ ही खाली बक बक कर रही हूँ?”

“अरे नहीं, तुम बोलती रहो। सरदर्द_की_गोली वसूल हो रही है।”

Loading views...

ਕਿੰਨੀਆਂ ਤੇਜ਼ ਧੁੱਪਾਂ ਸਹਿ ਕੇ ਛਾਵਾਂ ਬਣੀਆਂ ਨੇ..
ਉਸ ਰੁੱਖਾਂ ਤੋ ਪੁੱਛੋ..
ਕਿੰਨੀਆਂ ਤਕਲੀਫ਼ਾਂ ਸਹਿ ਕੇ ਮਾਵਾਂ ਬਣੀਆਂ ਨੇ..
ਉਸ ਕੁੱਖਾਂ ਤੋ ਪੁੱਛੋ …

Loading views...


सांता उसकी गर्लफ्रेन्ड को किस करने ही
वाला था कि,
गर्लफ्रेन्ड ने रोक दिया और
कहा: – “नहीं, नहीं, ये सब शादी के पहले
नहीं…!!!”

जोश में होश खोकर सांता तुरंत
बोला: – “ओये सोणिये, मैं शादीशुदा ही हुँ,
तू टेंशन ना ले

Loading views...


पति: – अरे कहा जा रही हो तुम ?
पत्नी: – दिखता नही क्या ? नहाने जा रही हूं !
पति: – अरे!! पर मोबाईल लेकर ?
पत्नी: फिर बालटी भरने तक क्या करूँ ?????…
पति : : -O

Loading views...

रेलवे स्टेशन पर…
बेगम: – प्यास लगीं है, पानी तो ला दो

शेख: – कयो ना चिकन बिरयानी
खिलाऊ…???


बेगम: – वाह मुँह मैं पानी आ गया…!!!




शेख: – बस इसी पानी से काम चला लो…!!

Loading views...


आधार कार्ड का ऑफिस बंद था, कार्ड बनवाने के लिए लम्बी
लाइन लगी हुई थी, एक आदमी बार बार लाइन में आगे जाने
की कोशिश कर रहा था,
लोग बार उसे पीछे पकड़ कर खीच देते थे, उसने 4-5 बार कोशिश की ,
;;
;;
फिर हारकर बोला: – लगे रहो लाइन में सालो, आज ऑफिस ही नहीं खोलूँगा

Loading views...

शादी को समझने के लिये एक वैज्ञानिक ने
शादी कर ली…
.

.

.

अब उसको ये समझ में नहीं आ रहा है, कि विज्ञान

क्या होता है…!!!

Loading views...

बीवी रसगुल्ले खा रही थी
पति बोला मुझे भी Taste कराओ

बीवी ने एक रसगुल्ला दे दिया
पति : बस एक

बीवी हाँ, बाकी सबका भी ऐसा ही Taste है।

Loading views...