Sub Categories

*क्या खूब लिखा है किसी ने*
*बीते कल का अफसोस और आने वाले कल की चिन्ता,*
*दो ऐसे चोर हैं..*
*जो हमारे आज की खूबसूरती को चुरा ले जाते हैं।*
*””सदा मुस्कुराते रहिये””*

Loading views...



पत्नी – तुम मुझे कितना प्यार करते हो?

पति – जितना तुम सोच भी नहीं सकती!

पत्नी – फिर भी कितना?

पति – इतना की दिल करता है तुम्हारी जैसी एक और ले आऊ।

Loading views...

रामू: – तुझे दो लड़कियां प्रपोज करें तो तू
किससे शादी करेगा…??
श्यामू: मैं दोनों की कुश्ती करवाऊंगा और जो
हारेगी उससे शादी करूंगा..।
;;
;;
रामू: – हारनेवाली से क्यों..?
;;
;;
;;
;;
;;
श्यामू : क्योंकि शादी के बाद वह मुझे कम पीटेगी

Loading views...

माँ:- बेटा Grand Mother के बर्थडे पर
क्या गिफ्ट दोगे
बेटा:- मैं दादी माँ को फुटबॉल दूंगा,,,
माँ:- अरे, बेटा दादी इस उम्र में फुटबॉल का
क्या करेंगी;
बेटा:- उन्होंने भी तो मेरे को
;;
;;
;;
;;
;;
बर्थडे पर भगवत गीता दी थी…

Loading views...


अगर परीक्षा मे पेपर कठिन हो तो
आंखें बंद करो।
गहरी सांस लो और जोर से कहो….
;;
;;
;;
;;
;;
ये विषय बहुत मजेदार है हम अगले साल इसे
फिर से पढेंगे…

Loading views...

पत्नी- अजी, एक बात बताओ..

आदमी के मरने के बाद स्वर्ग में अप्सरा मिलती है तो औरत को क्या मिलते है।

पति- बंदर मिलते हैं बंदर…
पत्नी- ये तो गलत बात है, तुम्हें तो यहां भी अप्सरा और वहां भी अप्सरा… और हमें तो यहां भी बंदर और वहां भी बंदर..

Loading views...


शाम को जब घूमने निकला तो देखा दुकानों पर लगे जितने भी बोर्ड दिखाई दिए

उनमें लिखे हुए सारे बोर्डस् में एक आधा शब्द तो “अंग्रेजी” का जरूर था

जैसे :- संजय सर्विस स्टेशन
अजय मेडिकल स्टोर
विजय फोटो कॉपी सेंटर
बबलू हेयर कटिंग
शिवा बार एंड होटल
गणेश लॉज
ज्योति हॉस्पिटल… इत्यादि

मन बड़ा खिन्न था,
हिंदी की यह दशा देखकर

परंतु फिर एक बोर्ड दिखा और सिर्फ एक ही बोर्ड ऐसा जो हमेशा पूर्ण हिंदी में ही लिखा हुआ होता है

जिससे हमे भारतीय होने का गर्व महसूस होता है–

*देशी शराब की दुकान*”

प्रफुल्लित सा हो गया मन

देश भक्ति जागी और घुस गए

Loading views...


एक लड़का अचानक लड़की देखकर
शायर बन गया….😂
“लफ्ज़ तेरे, गीत मेरे, ग़ज़ल कोई सुना डालू क्या..?
;;
;;
;;
;;
“लड़की बोली”
हाथ मेरे, गाल तेरे, कान के निचे बजा डालू क्या…

Loading views...

आदमी शराब पी कर गाड़ी चला रहा था, अचानक गाड़ी एक
खम्बे से टकरा गयी….!!!
पुलिस: – बाहर निकल साले कमीने…
आदमी: माफ़ कर दो दरोगा जी…!!!
पुलिस: कमीने दारू पी के गाड़ी चलाता है, मुँह खोल
;;
;;
आदमी: – अरे नहीं साब, पहले से खूब पी रखी है और कितना
पिलाओगे….!

Loading views...

संता परेशान सा डॉक्टर के पास गया…,
संता: – डॉक्टर साहब मैं सुबह 6 बजे सुसु
करता हूँ , फिर 7 बजे पोट्टी करता हूँ…,
;;
;;
डॉक्टर – हाँ तो फिर दिक्कत क्या हैं ….??
;;
;;
;;
;;
संता – पर डॉक्टर , आँख तो 8 बजे खुलती है ना…

Loading views...


प्राइवेट जॉब में छुट्टी लेकर ससुराल पहुँचना उतना ही मुश्किल है
जितना पुरानी फिल्मों में गवाह का कोर्ट पहुँचना होता था!

Loading views...


लड़की के चुन्नी सर पर रखते ही,
पेपर वाले छाप देते हैं –
** धूप ने रिकॉर्ड तोडा **
.
लड़का धूप में चक्कर खाकर भी गिरा तो छापेंगे –
** नौजवान नशे की गिरफ्त में **

Loading views...

लड़की परेशान सी डॉक्टर के पास गयी…!!!
लड़की: -डॉक्टर साहब मैं गर्मी से बहुत परेशान हूँ,
डॉक्टर: – क्या परेशानी है आपको…???
;;
लड़की: – मुझे सिगरेट पीते हुए बहुत ज्यादा गर्मी
लगती है, एक कश पीती हूँ फिर माथे से पसीना
पौंछती हूँ…!!
दूसरा कश लेती हूँ तो गर्मी से एक कपडा उतार देती हूँ,
तीसरा कश लेती हूँ तो फिर एक कपडा उतार देती हूँ…!!!
;;
;;
;;
;;
;;
डॉक्टर: – घबराइये मत, ये लीजिये सिगरेट और आराम
से बताइये

Loading views...


टिल्लू: – आपकी कितनी बीवियाँ हैं…??
असलम: – 6
टिल्लू: – Sunday को Rest करते होंगे…???
;;
;;
;;
;;
;;
असलम: – मज़दूर की ज़िन्दगी में आराम कहाँ…?
Sunday को साली आ जाती है

Loading views...

सास :- या बर्तन किसनै तोड़े …

बहु :- सोरी मांजी म्हारा झगड़ा हो ग्या था …

सास :- अर या डबल बैड … ???

बहु ( शरमांदे होए ) :- या तो समझौता करदे हाण टूट ग्या

Loading views...

भारी गर्मी पड़नी शुरु हो गयी है…, और लड़कियाँ
“सुलताना डाकू” बने घुमने लगी है…!!!
;
;;
;
;;
;
;;
कभी कभी तो पता नहीं चलता है कि साला ये अपना
इलाका है या “चंबल के डाकू” का…

Loading views...