एक दम नया
जज:-
तुमने पुलिस ऑफिसर की जेब में
माचिस की जलती हुई तीली क्यूँ रखी??
पप्पू:-
उसने ही कहा था,
जमानत करवानी है तो पहले जेब गर्म करो!!
Loading views...
एक दम नया
जज:-
तुमने पुलिस ऑफिसर की जेब में
माचिस की जलती हुई तीली क्यूँ रखी??
पप्पू:-
उसने ही कहा था,
जमानत करवानी है तो पहले जेब गर्म करो!!
Loading views...
*यूरोप गए कपल ने नहीं किया फ़ेसबुक पर एक भी स्टेटस अपडेट, घूमने में ही बर्बाद किया सारा समय 😗
*जोधपुर:*
क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि कोई ‘कपल’ लाखों रुपये खर्च करके यूरोप जाए और पूरे सफर के दौरान एक बार भी *फेसबुक पर स्टेटस अपडेट ना करे?*
जी हाँ! सुनने में यह भले आश्चर्यजनक लगे पर यह सच है ।
जोधपुर शहर के ही फूसाराम और मिसेस फूसाराम बीते दिनों अपनी शादी के बाद स्विट्ज़रलैंड घूमने गए। वहाँ जाकर दोनों हसीन वादियों और एक-दूसरे में इतना खो गए कि उनको फ़ेसबुक पर एक बार भी फ़ोटो और स्टेटस डालने की सुध ही न रही।
*नए जोड़े की इस नादानी से परिवार का सिर शर्म से झुक गया है।* लड़के के पिता ने कुचरनी न्यूज़ को बताया, “ऐसी नालायक औलाद किसी की न हो! इतना खर्चा करके विदेश जाने का फायदा क्या अगर चार लोगों को पता भी न चले!
शर्माजी ताने मार रहे थे कि लड़का सच में विदेश गया है या ऐसे ही झूठ बोल रहे हो। फ़ेसबुक पर एक भी अपडेट नही, घूमने-फिरने का ऐसा भी क्या पागलपन कि ऑनलाइन ही ना रह सको!
उधर, इस शादीशुदा जोड़े के दोस्तों में भी उनकी थू-थू हो रही है।
लड़के के एक दोस्त विक्की ने हमे बताया, “सर हम तो अगर दिल्ली भी जाते हैं ना तो हर स्टेशन पर चेक इन करते हुए चलते हैं और इस उल्लू के पट्ठे ने एयरपोर्ट पे भी चेक इन नही किया ।
ऐसे लोग तो विदेश जाने लायक ही नही हैं! मुझे तो शक है कि ये दोनों सच में यूरोप गए भी थे या यहीं किसी सस्ते होटल में जाकर रुके थे!”
दोनों के कुछ अन्य दोस्तों और रिश्तेदारों को भी शक है कि ये दोनों फ़ॉरेन गये भी हैं या नहीं! इस वजह से अब फूसाराम और मिसेस फूसाराम सबूत के तौर पर अपने बोर्डिंग पास और होटल के बिल सबको दिखाते फिर रहे हैं।
अफ़वाहों की मानें तो कपल की इस घटिया हरकत पर खुद मार्क जुकरबर्ग ने फ़ेसबुक पोस्ट लिखकर उन्हें डांट लगाई है और दोबारा ऐसा करने पर अकाउंट डिलीट करने की धमकी भी दी है।
Loading views...
एक महिला एक बाबा से बोली – अगर मैं किसी जवान लड़के को kISS करूँ, तो क्या होगा?
बाबा – ऐसा करोगी तो नरक मे जाओगी बेटी.
पत्नी – अच्छा, अगर मैं आप को kISS करूँ तो?
बाबा – चालाक औरत, स्वर्ग में जाना चाहती है.
Loading views...
किराने की दुकान में दुकानदार 500 रूपये का नोट बहुत ध्यान से चेक कर रहा था।
ग्राहक : लाला जी, कितने भी ध्यान से देख लो
गांधी जी की जगह कैटरीना नहीं दिखेगी।
Loading views...
बेचारा आदमी:
जब दाढ़ी न आये तो दवाई ढूँढता है,
जब आ जाती है तो नाई ढूँढता है,
जब सफ़ेद हो जाती है तो डाई ढूँढता है.
Loading views...
हम तो उसे Impress करने के लिए गुनगुना रहे थे.
वह पगली पास आकर बोली…
कुल्फी बेचाकर, आवाज़ बढ़िया है तेरी.
Loading views...
ਅੱਜ ਕੱਲ ਦੀ ਕੁੜੀਆਂ
ਜਿੰਨਾ Whatsapp ਫੇਸਬੁੱਕ
ਤੇ ਇੰਸਟਾਗ੍ਰਾਮ ਚਲਾਉਂਦੀਆਂ ਨੇ
ਜੇ ਓਨੀ ਸਿਲਾਈ ਮਸ਼ੀਨ ਚਲਾਉਣ
ਲੱਗ ਜਾਣ ਤਾਂ ਰੋਜ਼ ਦੇ 3 ਸੂਟ ਤਾਂ ਪੱਕੇ
ਸੀਂ ਲੈਣ
Loading views...
*दारू पीने से पहले जो गिलास में उंगली डुबो कर, दो बूंद नीचे गिराई जाती है…*
*उसे शराबियों के ग्रन्थ में संस्कार कहा गया है।*
*DRINK* शब्द का एक -एक Alphabet एक -एक पेग के असर को देख कर बनाया गया हैं.
1. यदि *एक पेग* लेते है तो वो *Digestion (पाचन)* के लिए ठीक हैं, इसलिये उसका *”D”* लिया गया
2. यदि *दूसरा पेग* लेते है तो वो *Relaxation (विश्राम)* के लिए ठीक हैं, इसलिये उसका *”R”* लिया गया
3. यदि *तीसरा पेग* लेते है तो वो आपको *Intelligent ( बुद्धिमान )* बना देता हैं, इसलिये उसका *”I”* लिया गया
4. यदि *चौथा पेग* लेते है तो वो आपको बातों से *Naughty* बना देते हैं, इसलिये उसका *”N”* लिया गया
5. यदि *पांचवा पेग* लेते है तो वो आपको *King (राजा )* बना देता हैं, इसलिये उसका *”K”* लिया गया हैं
इस तरह बना है *DRINK*
*सभी “ दारूभक्तों” को श्रद्धापूर्वक समर्पित।*
😜😜😜
बाकी ज्ञान जब पीने बुलाओगे तब दिया जाएगा।
Loading views...
मैअपनी सुन्दर पड़ोसन के साथ पार्क में गया। हम एकान्त में बैठे।
वो बोली: क्या करें?
मैने कहा: एक चुटकुला सुनो:
*चुटकुला*
एक सन्यासी मन्दिर में सो रहा था। रात को एक सुन्दरी आकर उसके पास लेट गयी।
सुबह को सन्यासी पछताया।
जाकर अपने गुरु से बोला: बताइये, प्रायश्चित कैसे होगा?
गुरु ने पूछा: तुमने सुन्दरी के साथ कुछ किया भी था?
सन्यासी ने कहा: नहीं।
गुरु बोले: दस दिन तक सुबह उठकर घास चरो।
सन्यासी ने पूछा: ऐसा क्यों?
गुरु ने कहा: इसलिये कि तुम गधे हो।
*(समाप्त)*
मेरी पड़ोसन खूब हंसी। बहुत देर बाद हम दोनों उठकर जाने लगे। जाते-२ उसने मुझे 100 रूपये दिये।
मैने पूछा: चुटकला पसन्द आया, इसलिये रूपये दे रही हो?
वो बोली: नहीँ, घास खरीदने के लिये।
Loading views...
ਸੱਚਾ ਦੋਸਤ ਉਹੀ ਹੈ ਜੋ ਤੁਹਾਡਾ ਕੰਮ
ਕਰਨ ਲਈ ਤੁਰੰਤ ਹਾਂ ਕਰ ਦੇ
ਪਰ ਜਦੋਂ ਕੰਮ ਕਰਨ ਦਾ ਵਕਤ ਆਏ ,
ਤਾਂ ਉਸਦਾ ਫੋਨ ਸਵਿਚ ਆਫ ਹੋਵੇ
Loading views...
ਨੀਂਦ ਸਿਰਫ ਉਦੋਂ ਨਹੀਂ ਉੱਡਦੀ ਜਦੋਂ ਪਿਆਰ ਹੁੰਦਾ ਹੈ .
ਜਦੋਂ ਕੋਈ Open WiFi ਮਿਲ ਜਾਵੇ ਤਾਂ ਵੀ ਉੱਡ ਜਾਂਦੀ ਹੈ
Loading views...
टाटा स्काई के सेटटॉप बॉक्स के पास जाकर झूठ भी बोल दो कि बाहर बारिश हो रही है तो उसपे सिग्नल आना बंद हो जाते हैं
Loading views...
ਟਾਟਾ ਸਕਾਈ ਦੇ ਸੇਟਟਾਪ ਬਾਕਸ ਦੇ ਕੋਲ ਜਾ ਕੇ
ਝੂਠ ਵੀ ਬੋਲ ਦੋ ਕਿ ਬਾਹਰ ਮੀਂਹ ਪੈ ਰਿਹਾ ਹੈ
ਤਾਂ ਉਸਤੇ ਸਿਗਨਲ ਆਉਣਾ ਬੰਦ ਹੋ ਜਾਂਦੇ ਨੇ
Loading views...
ਪਤਨੀ : ਹੈਲੋ ! ਕਿੱਥੇ ਹੋ ?
ਪਤੀ : ਮੋਟੀਵੇਟ ਕਰ ਰਿਹਾ ਹਾਂ .
ਪਤਨੀ : ਕਿਸ ਨੂੰ ?
ਪਤੀ : ਕਿਸ ਨੂੰ ਕੀ ਮਤਲਬ ?
ਏ ਮੋਟੀ , ਤੇਰਾ ਵੇਟ ਕਰ ਰਿਹਾ ਹਾਂ ਇੱਕ ਘੰਟੇ ਤੋਂ
Loading views...
ਜੋ ਦਿਲ ਦਾ ਦਰਦ ਭੁਲਾਉਣ ਲਈ ਸ਼ਰਾਬ ਪੀਂਦੇ ਨੇ
ਉਹ ਕਦੇ ਵੀ ਨਾਲ ਨਮਕੀਨ ਨਹੀ ਖਾਂਦੇ ਕਿਉਂਕਿ…
.
.
.
.
.
.
.
.
ਨਮਕੀਨ ਤਾਂ ਸਾਲੇ ਦਿਲਾਸਾ ਦੇਣ ਵਾਲੇ ਹੀ ਖਾ ਜਾਂਦੇ ਨੇ
Loading views...
آج کل لوگ یہ چاہتے ہیں کہ ادب ایک کیپسول میں بند کرکے ان کے حوالے کر دیا جائے ، جسے وہ کوکا کولا کے گھونٹ کے ساتھ غٹک سے گلے میں اتار لیں۔
مشتاق احمد یوسفی
Loading views...