चुन्नू आराम से बैठा था !मुन्नू (चुन्नू से) : कुछ काम करो !
चुन्नू : मैं गर्मियों में कुछ काम नहीं करता हूं !
मुन्नू : और सर्दियों में क्या काम करते हो ?
चुन्नू : गर्मियां आने का इंतजार !
Loading views...
चुन्नू आराम से बैठा था !मुन्नू (चुन्नू से) : कुछ काम करो !
चुन्नू : मैं गर्मियों में कुछ काम नहीं करता हूं !
मुन्नू : और सर्दियों में क्या काम करते हो ?
चुन्नू : गर्मियां आने का इंतजार !
Loading views...
अमेरिका से संता का एक दोस्त भारत घूमने आया तो संता उसे घुमाने ले गया।क़ुतुब मीनार के पास पहुँच कर संता का दोस्त उससे बोला।दोस्त: ये क़ुतुब मीनार कितने दिन में बना है ?संता: एक महीने में।दोस्त: ये हमारे मुल्क में तो 2 हफ्ते में बन जाता है।थोडा आगे जाने के बाद दोस्त ने फिर संता से पूछा।दोस्त: ये लाल किला कितने दिन में बना है?संता: सिर्फ दो हफ्ते में।दोस्त: हमारे मुल्क में तो 3 दिनों में बन जाता है।जब वे दोनों ताज महल के पास से गुज़रे तो दोस्त ने संता से फिर पूछा।दोस्त: ये ताज-महल कितने दिन में बना है ?संता: मैं खुद हैरान हूँ की कब बना, कल शाम को तो नहीं था।
Loading views...
बस मैं एक आदमी अपने 9 बच्चों के साथ जा रहा था!
बच्चे बहुत शोर कर रहे थे!
इतने में एक बुज़ुर्ग अपनी लाठी से ठक ठक करते हुए चढ़े!
बच्चों का बाप बोला :- हज़रत आप अपनी लाठी के आगे रबड़ चढ़ा ले तो ये शोर नहीं करेगी!
बुज़ुर्ग:- अगर यही काम तू ने किया होता तो इतना शोर ना होता!!!
Loading views...
Breakup के दौरान
लड़की :- मुझे नया BOYfriend मिल गया है , वो तुमसे कही ज्यादा Smart, Intelligent और Cute है . तुम उसके सामने कुछ भी नहीं ..!
इसलिए जो मैंने तुम्हे अपनी फोटो दी थी वो वापस कर देना ..
GIRLS Rock
.
.
.
.
.
.
.
.
.
लड़के ने 31 GIRLfriends की फोटो भेजी और कहा -: डार्लिग मैं तुम्हारा चेहरा भूल गया हूँ … अपनी फोटो खुद select करके ले लेना और बांकी मुझे बापस भेज देना
BOYS Double Rock
Loading views...
लड़की फेसबुक से बॉयफ्रेंड से चैट कर रही थी
लड़का – hiiii
लड़की – हैलो जानू, क्या कर रहे हो ?
लड़के ने 5 मिनट बाद रिप्लाई दिया………
लड़का – कुछ नहीं कर रहा
लड़की गुस्से में –बकवास मत करो ,
कहाँ थे इतनी देर से अब तुम मेरे ex-boyfriend हो
मैंने अभी फेसबुक पे दूसरा बना लिया है
सावधानी हटी दुर्घटना घटी।
Loading views...
राहुल गांधी सर पर हाथ धरे बैठे थे।
पास से गुज़र रहे मनमोहन सिंह ने पूछा: क्या हुआ पप्पू?
क्यूँ परेशान बैठे हो?
राहुल गांधी : मोदी जी के राज में धांधलेबाजी बहुत बढ़ गयी है
2 टन का AC ख़रीदा था,
घर जाकर तौला तो 62 किलो का निकला…!!!
मनमोहन ने भी सर पकड़ लिया।
Loading views...
एक सर्वे के अनुसार….
जो पुरुष,
फटी हुई अंडरवियर नहीं पहनते,
या
अंडरवियर फटते ही
तुरन्त नई खरीद लेते हैं..
.
उनके बाहर
अनैतिक संबंध होते हैं….l
.
जो फटी हुई अंडरवियर पहनते हैं,
.
वही असली चरित्रवान होते हैं…!!!
Loading views...
पति सुहागरात में बीवी से – तुमने कभी कोई गंदी मूवी देखी है?
बीवी – हाँ.. बहुत बार.
पति – बस हमें फिर वैसे ही करना है
बीवी – तो बाकी 2 लड़कों को तुम बुलाओगे या मैं कॉल करूँ
Loading views...
एक दिन आर्यभट्ट मेरी गर्लफ्रैंड गिन रहे थे
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
तब उन्होंने शून्य की खोज करी थी
Loading views...
एक महिला जिसने ब्रा नहीं पहना हुआ था अंगूर बेच रही थी।
.
.
.
संता ने कहा: क्षमा करना, आम दिख रहे हैं।
.
.
.
.
महिला ने कहा: तभी तो अंगूर बिक रहे हैं…
Loading views...
कम्पनी वालो ने कुकर में
तीन सीटी का सिस्टम ही क्यों
बनाया ?????
क्योंकि ये औरतें एक बार में सुनती कहां है
Loading views...
हमारे यहाँ गर्मी का आलम ये है कि अगर कोई लड़की मुझे
I Love You भी बोल दे तो उतनी ख़ुशी नहीं होगी..
जितनी ‘लाईट आ गई’ सुन के होगी।
Loading views...
एक लड़का आधी रात को अपनी गर्लफ्रेंड को घर छोड़ने गया,अंदर जाने से पहले गेट के पास उसने अपना एक हाथ दीवार पर रखकर पूछा,क्या मैं तुम्हें किस कर सकता हूं
लड़की-नहीं,आज नहीं
लड़का-प्लीज
लड़की-नहीं
लड़का-करने दो ना प्लीज
लड़की-नहीं यार समझा करो,अभी नहीं।
करीब 10 मिनट तक ऐसा चलता रहा,तब लड़की की छोटी बहन बाहर आई और बोली, दीदी पापा कह रहे हैं तुम इसे किस दो या न दो तुम्हारी मर्जी,लेकिन इस बेगैरत से कहो इंटरकॉम के बटन से हाथ हटा ले,इसकी बकवास पूरा घर सुन रहा है
Loading views...
एक बात बाताऊ लड़किया दिल से साफ होती है 😍
.
.
.
.
.
ओर दिमाग से भी
Loading views...
एक बुज़ुर्ग फ़रमाते है,
मैने तीन लोगों से ज़्यादा बदनसीब किसी को नही पाया..!
पहला वो जो पुराने कपड़े पहनता है,जबकि उसके पास नये कपड़े है…
दुसरा वो शख़्स जिस के पास घर में भरपूर खाना हो,और वो फिर भी भुखा रहे…
फिर वो बुज़ुर्ग चुप हो गये,
यहाँ तक कि उनकी आँखों में आँसु आ गये,
किसी ने पुछा के तीसरा शख़्स कौन है हमें बताएँ..
तीसरा वो शख़्स है जो सेहत और पैसा होने के बावजूद सिर्फ एक ही बिवी पर गुज़ारा कर रहा हो…!
इतना सुनते ही महफिल में कई लोगों के ज़ोर ज़ोर से रोने की आवाज़ें गूँज उट्ठी…
Loading views...
अब ये अफवाह कौन फैला रहा है, कि ब्यूटीपार्लर का हिन्दी नाम~
..
..
..
..
महिला गैरेज होता है..??{जहाँ पर खटारा गाड़ी जाती है और नयी होकर आती हैं}
Loading views...