Sub Categories

*पुलिस इंस्पेक्टर को उसकी पत्नी ने फोन लगाया-*
… क्या बात है आज कल तुम टाइम पर जवाब नहीं देते, व्हाट्सएप्प भी चेक नहीं करते, मिस कॉल भी नहीं देखते ,कोई बात है क्या ?

पुलिसवाला – नहीं नहीं बस भूल गया था
पत्नी – ऐसे क्या करते हो जान , बताओ न ,मैं आपकी बीबी हूँ ?

पुलिसवाला – नहीं,कुछ नहीं थोडा उलझ गया था ।

पत्नी – प्लीज,मुझे चिंता है आपकी शायद मैं कोई मदद कर सकूँ।

पुलिसवाला – नहीं भई,तुम नहीं समझोगी,वैसे कोई बात नहीं है,अब कर तो रहा हूँ न बात।

पत्नी – देखो अब मैं आपके साथ हूँ, मुझे बताओ न आप क्यों परेशान हो….?

पुलिस वाला –
तो सुनो अब ध्यान से…

थाने की ऐसी-तैसी हुई पड़ी है, स्वीकृत बल का आधा मिला है,उसमे से भी 2 ACP के यहां अटैच हैं, 2 को लाइन हाजिर कर दिया है,जो बचे उनमें से आधे मुर्ख हैं जिन्हें काम नहीं आता,आधे काम करना नहीं चाहते।

अब काम करने क्या गांव से बुलवा लूँ आदमी ?
स्थाई वारंट की पेंडेंसी है 67%, DCP पीछे पड़ा है, रात 11 बजे तक थाने में घिसाई होती है, ऊपर से रात्रि गस्त हर तीसरे दिन आ जाती है।

151/110 की कार्यवाही नहीं हो पा रही।

NSA/गुंडा एक्ट की कार्यवाही करने में ADM की ऐसी तैसी हो जाती है

Jt. CP साब ने वारंट तामीली का अभियान चला रखा है , DCP साब ने माइनर एक्ट का, ACP साब ने पेंडेंसी निपटाने का, PHQ ने मालखाना निस्तारण कार्यवाही का बम्बू फसा रखा है

अभी माइनर को एक बदमाश ले भागा और चेप दिया, pocsco एक्ट का मुकदमा कर रहा हूँ,
गांव में झगड़ा हो गया है विधायकजी लगे है 307 लगा दो,सांसदजी 324 करवाने पे अड़े हैं, जिला मेजिस्ट्रेट अभियोजन स्वीकृति नहीं दे रहा , FSL माल भेजना था विसरा खराब हो गया , जब्ती का गांजा चूहे खा गए,
दारु की बोतल मालखाने से गायब हैं ,
APP चालान पास नहीं कर रहा
Adj ने 446 खोल दी है

स्टेनो आरोप पत्र जारी करवाने की धमकी देता।।.

अब बता मैं क्या करूँ ?

सन्नाटा

पुलिसवाला – हैल्लो

पत्नी -ओके बाय जान मुझे खाना बनाना है, बच्चे का होमवर्क भी चैक करना है ,मैं बाद में बात करती हूँ।

*सभी पुलिसकर्मियों को समर्पित लेख।*

Loading views...



बेचारा मर्द”-
.
.
सुबह-सुबह नहा धोकर काम पर जाने के लिए तैयार होते हुए
.
बीवी से कहा जल्दी लंच
.
पैक कर दो, ऑफिस के लिए देर हो रही है…
.
तभी बेटे ने कहा पापा मुझे कल फीस जमा
करनी है…
.
ठीक है बेटा शाम को आकर देता हूँ…
.
बेटी ने कहा पापा स्कूल में फैंसी ड्रैस
कंपीटिशन है, मुझे ‘परी’ की
ड्रेस चाहिए…
.
ओके बेबी, शाम को लेता आऊंगा…
.
पिता जी बोले, बेटा मेरे चश्मे का काँच टूट गया है, इसे
लगवा देना
.
और तेरी माँ की आँखों के
ऑपरेशन की तारीख मिल गई है,
अस्पताल में भर्ती कराना है…
.
जी पिता जी मैं शाम को ऑफिस से एडवांस
ले लूँगा…
.
जाते जाते पत्नी जी ने कहा, घर का राशन
खत्म होने वाला है, किराने वाले को यह लिस्ट देते जाना, और शाम
को लेते आना…
.
अच्छा जी अब मैं चलता हूँ, यह कह वो घर से
चल दिया,
.
रास्ते में स्कूटर पंचर हो गया और ऑफिस पहुचने में
देर हो गई…
.
ऑफिस पहुचने पर बाॅस ने घड़ी की ओर
देखा, और कहा आइए सर…
.
वो समझ गया देरी की वजह से बाॅस नाराज
हैं,
.
खैर सोचा आज जल्दी जल्दी काम
निपटा लेता हूँ, ताकि बाॅस खुश हो जाये क्यूंकि शाम एडवांस
भी लेना है…
.
काम को जल्द निपटाने के चक्कर में एक गलती हो
गई, बाॅस को खुश करने की जगह और नाराज हो गए,
.
एडवांस मांगने की हिम्मत ही
नहीं हुई…
.
खैर दिन बीता छुट्टी हुई,
.
अब घर पर
क्या कहूंगा,
.
यह सोचकर परेशान हो गया,
.
तभी
साथी कर्मचारी ने कहा, क्या बात है यार
बहुत परेशान दिख रहे हो,
.
उसने सारी व्यथा अपने
दोस्त को बताई, और कहा यार दिल करता है, रेल कि
पटरी पर लेट जाऊं…
.
दोस्त ने कहा चल परेशान ना हो मेरे साथ चल, दोनों ने शराब
पी और अपने अपने घरों की ओर चल
दिए,
.
घर पहुंच कर उसने कहा, कि एडवांस नहीं
मिल पाया.
.
.
फिर जो हुआ जरा ध्यान से पढिए…
.
बेटा माँ से: मम्मी पापा ने शराब पी पर मुझे
फीस नहीं दी…
.
बेटी: मेरी ड्रेस नहीं लाये
और शराब पी ली…
.
पिता: चश्मा लाने के लिए पैसे नहीं थे, और शराब के
लिए थे…
.
माँ: भूल गया है तू, अपना पेट काट काट कर पाला था तूझे, शराब के
लिए पैसे है, माँ के लिए नही.
.
और अंत में पत्नी ने कहा, अब राशन की
जगह हमे भी शराब ही पिला दो…

Loading views...

पति अखबार पढ़ रहा था। पत्नी ने बड़े प्यार से पति के सिर पर हाथ फेरते हुए कहा। अगर आप मुझे एक सोने का हार दिलावा देंगे तो मैं मन्नत मांगूंगी कि अगले सात जन्मों तक मेरे पति आप ही हों।
पति- मैं तुम्हें हार के साथ झूमकी और कंगन भी दिलावा दूंगा, लेकिन ऐसी कोई मन्नत न मांगों। बात सिर्फ इसी जन्म तक सीमित रखो।

Loading views...

मालिक (कर्मचारी से) – तुम्हें पता हैं, हम झूठ बोलने वाले कर्मचारी के साथ
क्या सलूक करते हैं?
कर्मचारी – हां, आप उन्हें सेल्समैन बना देते हैं।

Loading views...


टीचर (चम्पू से) – यह बताओ कि दुनिया में कितने देश है???
………..
………….
………….
चम्पू – कर दी ना पागलों वाली बात!
……..
……….
……..
दुनिया में एक ही देश है भारत, बाकी सब तो विदेश है…।

Loading views...

भक्त (भगवान से) – भारत से अमेरिका तक रोड बनाओ…
भगवान- मुश्किल है..! कुछ और मांगो…
………..
………
………
भक्त- बीवी दे दो बिना अफेयर वाली….।
भगवान- रोड सिंगल बनाऊं या डबल…..??

Loading views...


एक कैदी (दूसरे कैदी से) – तुम यहां कैसे और क्यों आए?
दूसरा कैदी – सरकार से मेरी जिद चल रही थी।
पहले कैदी ने हैरान होकर पूछा- क्या मतलब?
दूसरे ने इतमीनान से जवाब दिया और कहा- मैं सरकार की तरह नोट बनाता था।

Loading views...


شادی کے دوسرے دن میاں نے اپنی بیوی سے ناشتہ میں انڈہ کھانے کی فرمائش کر دی، بیوی نے خوشی خوشی آملیٹ تیار کر دیا مگر تنقیدی شوہر نے اعتراض لگایا کہ انڈہ تو اچھا ہے مگر میرا دل تو فرائی انڈے کا تھا، بیوی کو افسوس ہوا کہ وہ شوہر کی خواہش پر پوری نہیں اتر سکی ،
اگلی صبح بیوی نے شوہر کے کہنے سے پہلے ہی فرائی انڈہ پیش کیا تو تنقیدی شوہر نے پھر سے تنقید کر ڈالی کہ بیگم انڈہ تو اچھا ہے مگر آج میرا دل آملیٹ کھانے کا تھا، بیوی بیچاری پھر سے شرمندہ ہو گئی اور اگلی صبح ڈرتے ڈرتے آملیٹ اور فرائی دونوں انڈئے پیش کیے، شوہر تو تنقیدی تھا ہی اس نے دونوں انڈے غور سے دیکھے اور ناراض ہوتے ہوے کہا کہ بیگم میری اپنی رائے اور پسند پر تم کبھی نہیں اتر سکتی میری رائے کے مطابق جو انڈہ فرائی کرنا تھا وہ تم نے آملیٹ بنا دیا اور جس انڈے کو تم نے آملیٹ بنایا اسکو فرائی کرنا تھا…
ہمارے معاشرے میں ایسے بہت سے ذہین لوگ موجود ہوتے ہیں جن کا کام صرف اور صرف تنقید کرنا ہوتا ہے، وہ ہر عمل کو صرف اپنی نظر سے دیکھتے ہیں اور پھر اس پر بحث کرتے ہوئے اپنی زاتی پسند نا پسند کی وضاحت کر ڈالتے ہیں جو کہ انکی نظر میں حتمی اور صحیح ہوتی ہے،
ایسے لوگوں سے بحث کر کے جیتا نہیں جا سکتا ہاں مگر خاموشی ضرور اختیار کی جاسکتی…!!

Loading views...

ﺍﻥ ﺑﺎﮐﺲ ﻣﯿﮟ ﮐﺒﮭﯽ ﻣﻠﻮ ﺗﻮ ﺑﯿﺎﻥ ﺁﺭﺫﻭ ﮐﺮﯾﮟ
ﺍﺏ ﮐﻤﻨﭩﺲ ﮐﯽ ﺑﮭﯿﮍ ﺑﮭﺎﮌ ﻣﯿﮟ ﮐﯿﺎ ﮔﻔﺘﮕﻮ ﮐﺮﯾﮟ.

Loading views...

पूनम : कोई आवाज दे है बाहर गेट पै , देखियो ।
अनिल : कौण है ?
पूनम : मैं ना पिछाणती
अनिल : अच्छा , रुकण की कह , मैं आऊं हुँ बाहर नै ।
एक तै इस घर मैं कुछ मिलता नी बख्त पै , मेरी घड़ी कित गई इब ?
किसे काम की नहीं या लुगाई , कोय चीज ठिकाणे पै नी पाती , बेरा ना के करती रह है सारे दिन बैठ्ठी बैठ्ठी ।
किस्मत फूट गी मेरी जो या पल्लै पड़ी ।
पूनम : तू पहल्या कोस ले अपणी किस्मत नै जी भर कै, तन्नै तो ज्युकर जीवन सफल कर दिया मेरा , तन्नै पा कै तो सारी इच्छा पूरी होगी मेरी ।
मौका मिलते ए जहर काढण लाग ज्या अपणा , कदे मिठास भी आया है इस जबान पै मेरे नाम का ??
इतणे मैं दुबारा किवाड़ खुड़कै है …..
अनिल : आऊं हूँ , आऊं हूँ , शांति राख ।
“नारंगी पीला सूट पहरे एक सुथरा सा चेहरा, जमीन मैं नजर ग़ाड्डे खड़ा था ।
ज्युकर कुछ छिन ग्या हो उसका”
अनिल : जी बोलो ,
पिछाणे नी आप !!
“उसकी आंख ईब भी जमीन पै थी, ज्युकर कुछ
उकेरणा चाहती हो, उस संगमरमर के धोले फर्श पै ।”
ब्होत हिम्मत जुटा कै वा उप्पर लखाई ।
अनिल : सुमन तू !!
“इस बोल के पाछै जो सन्नाटा ब्यखरा , उसकी चीख मैं , वे सारे ‘घा’ जो भर कै , नई खाल मैं ढल गे थे, एक बार फेर हरे हो गे ।”
” वो घर का गेट एक सीमा रेखा मैं बदलग्या ।”
“एक पासै रिवाजां की रस्सी तै गांठ मार कै गला घोंटी होई गृहस्थी थी और दूसरे पासै बख्त अर झूठे अहंकार की मार खाया होया प्यार।”
“बसी होई गृहस्थी मैं अलगाव का विलाप था अर उजड़े होए , दीमक के खाए होए प्यार मैं सुकून।”
“करुणा तै एक जीसी थी दोनूं पासै , बस बख्त सही ना था।”
“दिल के स्वार्थ नै गृहस्थी के किवाड़ लात मार कै बंद कर दिए थे ।”
अहमद फ़राज़ साहब की ग़ज़ल का यो शेर ब्होत सही लागै है आडै :
” रंजिश ही सही, दिल ही दुखाने के लिए आ …
तू फिर से मुझे छोड़ के जाने के लिए आ “

Loading views...


केजरीवाल अगर 2 मिनट से ज्यादा टोयलेट में बैठ जाए
तो उनकी पत्नी दरवाजा खटखटा के पूछती है

“अजी करने बैठे हो या धरने पे बैठे हो”

Loading views...


اُس دوست کو مینشن کریں،
جس کا لگتا ہے اس نے پولیو کی بجائے بے شرمی کے قطرے پئیے ہوئے ہیں 😂😂😛

Loading views...

एक लड़की बहुत देर से मेडिकल स्टोर के बाहर खड़ी थी। दुकान में ग्राहकों की भारी भीड़ थी। लड़की परेशान सी भीड़ के हटने का इंतज़ार कर रही थी। काफी देर बाद जब भीड़ छंटी तो लड़की सकुचाते हुए दुकानदार के पास गई। उसने धीरे से इधर-उधर देखकर एक परचा दुकानदार दिया और बोली…..भाई साहब, मेरे होने वाले पति डॉक्टर हैं……यह उनका प्रेम पत्र है, पढ़ कर सुना देंगे प्लीज।

Loading views...


लालूजी एक महीना ओबामा से इंग्लिश की क्लास लेकर लौटे।……
एक दिन ओबामा ने कॉल किया।……
लालूजी : हू इज इसपीकींग?…….
ओबामा : हम ससुरा ओबामा बोल रहा हूं।

Loading views...

कॉलेज में 2 दोस्त एक सेमिनार में बैठे थे।
पहला दोस्त: यार, यह लेक्चर इतना बोरिंग है कि
मेरी तशरीफ तक सो गई।
दूसरा दोस्त: मुझे पता है,
अभी 2 बार तुम्हारी तशरीफ के खर्राटे मैंने सुने।

Loading views...

रिसर्च से पता चला है कि

दुनिया की आधी पॉलीथीन

भारतीय महिलाओं ने

बेड के गद्दों के नीचे, गैस सिलेंडर के पीछे एवम गेट के पीछे छुपा रखी है.पर्यावरण को बचाने के लिए उनका ये क़दम दुनिया कि इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा।

Loading views...