एक दिन एक मेकेनिकल इंजीनियर, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर, केमिकल इंजीनियर और एक कंप्यूटर इंजीनियर एक ही कार में शहर में घूम रहे थे, अचानक ही कार कुछ टूटने कि आवाज़ के साथ एक दम से बंद हो गई। मेकेनिकल इंजीनियर ने कहा “मुझे लगता हैं चेसिस राड टूट गई हैं।” केमिकल इंजीनियर ने कुछ सोचकर कहा “मुझे लगता हैं, इंजन को पर्याप्त गैस नहीं मिल पा रही हैं। ” इलेक्ट्रिक इंजीनियर बोला “कहीं स्पार्क हुआ होगा, कुछ गड़बड़ लगती हैं गाड़ी के इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम में। ” तीनों मुड़े पीछे बैठे कम्प्यूटर इंजीनियर की तरफ, और उससे पूछा “तुमको क्या लगता हैं” तो कंप्यूटर इंजीनियर ने कहा “मुझे लगता हैं कि हम सभी को गाड़ी से बाहर निकल के दोबारा अन्दर बैठ जाना चाहिए, ताकि गाड़ी रिस्टार्ट हो सके।”
Loading views...
