Sub Categories

कहते है जहां आदमी को एक बार धोखा मिले
वहा कभी दोबारा जाना नहीं चाहिए,
.

.
.
.
पर क्या करे भाई, ससुराल तो जाना ही पड़ता है।”

Loading views...



एक औरत अपनी पड़ोसन को बता रही थी- औरत: तुझे पता है!
20 साल तक मेरी कोई औलाद नहीं हुई।
पड़ोसन (हैरानी से): फिर?
औरत (गहरी सांस छोड़कर): फिर मैं 21 साल की हुई,
पापा ने मेरी शादी करा दी और फिर औलाद हुई।

Loading views...

मास्टर जी ने क्लास में पूछा : एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ?

नीटू: आलिया भट्ट !

मास्टर जी : छड़ी हाथ में लेकर, ये ही सीखने आते हो?

चिनू : ये तोतला है मास्टर जी, आर्यभट्ट बोल रहा है!!

Loading views...

ਮਾਸਟਰ ਜੀ ਨੇ ਕਲਾਸ ਵਿੱਚ ਪੁੱਛਿਆ –
ਇੱਕ ਮਹਾਨ ਵਿਗਿਆਨੀ ਦਾ ਨਾਮ ਦੱਸੋ ?
ਪੱਪੂ – ਆਲੀਆ ਭੱਟ !

ਮਾਸਟਰ ਜੀ – ਸੋਟੀ ਹੱਥ ਵਿੱਚ ਲੈ ਕੇ ,
ਇਹ ਸਭ ਹੀ ਸਿੱਖਣ ਆਉਂਦੇ ਹੋ ?

ਬਿੱਟੂ – ਇਹ ਤੋਤਲਾ ਹੈ ਮਾਸਟਰ ਜੀ ,
ਆਰਿਆ ਭੱਟ ਬੋਲ ਰਿਹਾ ਹੈ ! !

Loading views...


भोलू को तीन दिन बाद बबली नाम की लड़की के साथ डेट पर जाना था इसलिए वो अपने जिम पहुँचा।

भोलू (ट्रेनर से) : मुझे अपनी नई गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करना है,

इन मशीनों में से कौन सी इस्तेमाल करूँ कि वो मुझे देखते ही लट्टू हो जाए ?

ट्रेनर (हंसते हुए) : इन मशीनों से कुछ नहीं होगा, जिम के बाहर एटीएम मशीन लगी है,

तुम उसका इस्तेमाल करो, लड़की तो लड़की उसकी पूरी फैमिली लट्टू हो जायेगी।

Loading views...

एक दिन मोनू को उसके मास्टर जी समझा रहे थे।

मास्टर जी : अगर तुम्हें किसी आदमी से सच उगलवाना है तो उससे कहो कि मुझे सब पता है।

मोनू ने घर आने के बाद यही ट्रिक अपने मम्मी-पापा के ऊपर आजमाया।

मोनू (अपने पापा से) : पापा, मुझे सब पता है।

पापा : बेटा, ये 50 रुपये ले और चुप रहना।

मोनू (अपनी माँ से) : मम्मी, मुझे सब पता है।

माँ : बेटा, ये 100 रुपये ले और चुप रहना।

मोनू (अपने नौकर से) : रामु काका, मुझे सब पता है।

रामु काका : आ मेरा बेटा, अपने बाप के गले लग जा।

(बेचारा मोनू जी अब तक सदमे में है)

Loading views...


एक खूबसूरत लड़की आसाराम बापू के पास गई,

लड़की–बाबा, क्या आप मुझे भविष्य देखना सिखाएंगे?

आसाराम–हाँ, सीखा दूँगा,

लड़की–तो जल्दी सिखाओ ना बाबा,

आसाराम–ठीक है अपना गाल मेरे करीब लाओ

लड़की–क्यों आप मेरे गाल पर किस करेंगे क्या?

आसाराम–देखा दिखने लगा ना भविष्य।

Loading views...


पत्नी – अंदर चलो मुझे तुमसे एक बात करनी है?

पति – अरे मुझे पहले जूते तो उतार लेने दो,

पत्नी – मैने सुना हैं तुम्हारा पड़ोस वाली औरत से चक्कर चल रहा है,

पति – तुम्हे ये किसने कहा ?

पत्नी – मेरे पास तुम्हारे खिलाफ पक्का सबूत है,

पति – क्या ?

पत्नी – उसका पति रात को तुम्हारी ही बनियान पहन के आया था!!

Loading views...

लड़की मंदिर गयी और

शादी के लिए प्रार्थना करने लगी!

तो शर्म आ गई कहने लगी

हे भगवान मैं अपने लिए नहीं मांगती

बस मेरी मम्मी को एक खूबसूरत दामाद दे दे!!!

प्रार्थना क़ुबूल हुई और

उसके छोटी बहन की शादी हो गई

सीख-प्रार्थना में ओवर एक्टिंग से परहेज करें।

Loading views...

बाप ने बेटे से पुछा–
सरकारी स्कूल के मास्टर को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?
बेटा बोला— GST..
😳😳😳😳😳
बाप गुस्से में — क्या बकबास है ये???😳😳
बेटा—- पापा यही सच है
मतलब— Government School Teacher.

Loading views...


पप्पू लिफ्ट मेँ था इतने मे एक सुन्दर महिला महंगा परफ्यूम लगा कर लिफ्ट में आई,

और पप्पू को देखकर बोली- कोबरा परफ्यूम, 6000 रुपए,

इतने मे एक और महिला भी सेँट मारते आई,

और वह भी पप्पू को देखकर बोली- ब्रूट परफ्यूम 7000,

अचानक लिफ्ट रुक गई और एक अजीब सी गंध आयी।

दोनों लड़कियाँ अपनी-अपनी नाक पकड़ कर पप्पू को घूरने लगीं।

पप्पू ने मुस्कुराते हुए कहा- मूली, 15 रुपए किलो!!

Loading views...


बाप: बेटा इस बार परीक्षा मे तुझे 90% लाने है
👶बेटा: नही बापू इस बार मे 100% लाउगा
👱बाप: क्यु मजाक कर रहा है?
👶बेटा: शुरु किसने किया

Loading views...

“बचपन में समझते थे कि ‘
अंगूठा सिर्फ चूसने और चिड़ाने के लिए बनाया है ,

पर साला…अब पता चला है कि…

अंगूठा तो इश्वर ने ‘ वटसप् ‘ चलाने के लिए बनाया है ।।

Loading views...


कस्टमर : वो 5000 लीटर की काली वाली टंकी कितने की है?

चाचा : 2 हजार रुपये की

कस्टमर : और वो 3000 लीटर वाली?

चाचा : यार तुम बड़े बैगेरत इन्सान हो, वो हमारी बेगम बैठी है बुर्के मे

Loading views...

आप कितने ही
अच्छे क्यों न हों,
ऐसा कभी नहीं होगा कि आपसे सब ख़ुश हों…!!

Loading views...

ਦੁਨੀਆ ਖੜ ਕੇ ਦੇਖੂ ਏਸੀ ਗੱਲ ਸਿਰੇ ਲਾਵਾਗੇ
ਕਿਸੇ ਦਾ ਫੈਨ ਬਣ ਕੇ ਕੀ ਲੈਣਾ
ਦੁਨੀਆ ਆਪਣੀ Fan ਬਣਾਵਾਗੇ

Loading views...