Sub Categories

टीचर : इस वाक्य में खाली स्थान भरो…

900 चूहे खाकर बिल्ली………………………… चली।

स्टूडेंट : 900 चूहे खाकर बिल्ली धीरे-धीरे चली…

टीचर : नालायक ! तुम्हारा ध्यान पढ़ाई में नहीं है.. निकल जाओ मेरी क्लास से

स्टूडेंट : सर आप नाराज न हों इसलिए ऐसा बोल दिया, नहीं तो 900 चूहे खाने के बाद बिल्ली क्या बिल्ली की बाप भी नहीं चल पाएगा..

Loading views...



पति अपनी नाराज पत्नी को मनाने के लिए रोज ससुराल फोन करता है, तो एक दिन-

सासू मां- कितनी बार कहा कि मेरी बेटी अब तुम्हारे घर नहीं जाएगी, आप क्यों रोज फोन करते हो..?

दामाद : ऐसा सुनकर अच्छा लगता है, इसीलिए

Loading views...

पप्पूः यार, लड़कियों का ही अच्छा है। शादी से पहले पापा की परी होती हैं और शादी के बाद घर की लक्ष्मी हो जाती हैं।

फेकूः …और लड़के?

पप्पूः लड़कों का क्या, शादी से पहले पापा से मार खाते हैं और शादी के बाद बीवी से!

Loading views...

टीचर स्टूडेंट से सवाल पूछते हुए

टीचर : बताओ सत्य और भ्रम में क्या अंतर है ?

स्टूडेंट : सर आप क्लास में पढ़ाते हैं यह सत्य है..

…और आप समझ रहे हैं कि हमे समझ आ गया यहा आपका भ्रम है…

Loading views...


कुत्ता : कल मेरे मालिक ने रात के 2:30 बजे चोर पकड़ा
दूसरा कुत्ता : तू कहाँ था ?
पहला कुत्ता : कुत्ता हूँ इन्सान नहीं जो सारी रात नेट चलाता रहूँ ….
मैं तो आराम से सो रहा था।

Loading views...

बेवकूफी का जबरदस्त उदाहरण

संता का पड़ोसी मर गया। वो उसके घर गया और वहां खड़े मृतक के संबंधियों से पूछने लगा-

“बॉडी आ गई क्या?” उतने में बॉडी लेकर एंबुलेंस आ गई। सांता खुश होकर जोर से बोला – “लो बताओ… अभी याद किया और बॉडी आ गई… कितनी लंबी उम्र है इसकी..

Loading views...


एक ट्रेन अम्बाला से अमृतसर की तरफ रवाना होनी थी…..रात नौ बजे सभी डिब्बे खचाखच भर गए……
संजू भी चढ़ गया पर उसे बैठने तक की जगह नहीं मिली 😡 तो उसने एक तरकीब लगाई और “सांप, सांप, सांप,” चिल्लाना शुरू कर दिया…😜
लोग डर के मारे सामान सहित उतर कर दूसरे डिब्बों में चले गए…..
वे ठाठ से ऊपर वाली सीट पर बिस्तर लगा कर लेट गया ,😃दिन भर के थका था तो जल्दी सो गया …..
सवेरा हुआ,”चाय, चाय” की आवाज पर वे उठा चाय ली😊और चाय वाले से पूछा कि कौन सा स्टेशन आया है ?
तो चाय वाले ने बताया, “अम्बाला ” है…..
फिर पूछा, “अम्बाला ” से तो रात को चले थे ?”🤔
चाय वाला बोला , “इस डिब्बे में सांप निकल आया था ..इसलिए इस डिब्बे को यहीं काट दिया गया था …

Loading views...


ताऊ hospital गए इलाज़ करवाने
नर्स: लम्बी साँस लो
ताऊ ने लम्बी सांस ली
नर्स: कैसा महसूस हो रहा है
ताऊ : कौण सा perfume लगा कर आई है मज़ा आ गया

Loading views...

संजना तीसरी बार ड्राइविंग लाइसेंस का इंटरव्यू देने पहुंची
officer – अगर एक तरफ आपके पति हो और दूसरी तरफ आपका भाई हो तो आप क्या मारोगी ?
संजना – पति
officer – अरे मैडम आपको तीसरी बार बता रहा हूँ की आप ब्रेक मारोगी

Loading views...

जज : घर में मालिक होते हुए तूने चोरी कैसे की ?
चोर : साहिब आपकी नौकरी भी अच्छी है ,
सैलरी भी अच्छी है ,
फिर आप ये सब सीख कर क्या करोगे ?😂

Loading views...


पहला दोस्त : oyee सुन 2nd year का रिजल्ट आ गया क्या ?
दूसरा दोस्त : हाँ आ गया और तमीज़ से बात कर
पहला दोस्त : क्यों ?
दूसरा दोस्त : क्यूंकि अब मैं तेरा senior हूँ

Loading views...


ਨਵਾਂ Iphone x ਲੈ ਲਿਆ ਜਵਾਨ ਨੇ,
ਘੈਂਟ ਜੀ ਬਣਾ ਲਈ Id ਖੱਬੀਖਾਨ ਨੇ …
Facebook ਉੱਤੇ Busy ਰਹਿਣ ਲੱਗਿਆ,
ਵਿਆਹੀਆਂ ਤੇ ਕੁਵਾਰੀਆਂ ਨਾਲ ਖਹਿਣ ਲੱਗਿਆ …
ਫੋਟੋ ਉੱਤੇ ਆ ਗਿਆ Comment ਕੁੜੀ ਦਾ,
ਉਹਨੇ ਦੱਸਤਾ Messenger ਤੇ ਕਿਵੇਂ ਜੁੜੀ ਦਾ …
ਕਿਸਮਤ ਗੱਭਰੂ ਦੀ ਤੇਜ਼ ਬਾਹਲੀ ਸੀ,
ਕੁੜੀ ਲਾਗੇ ਪਿੰਡ ਦੀ ਹੀ ਰਹਿਣ ਵਾਲੀ ਸੀ …
ਮੁੰਡੇ ਭਾਅ ਦੀ ਅੱਜ ਨਵੀਂ ਖੋਜ ਹੋ ਗਈ,
ਜੋੜੀ Facbook ਤੇ Close ਹੋ ਗਈ …
ਕਹਿੰਦਾ ਸੁਣੋ ਦਿਲ ਦੀ ਪੁਕਾਰ ਸੋਹਣਿਓ,
ਹਾਏ ਮੁੱਖੜਾ ਦਿਖਾ ਦਿਓ ਇੱਕ ਵਾਰ ਸੋਹਣਿਓ …
ਕੁੜੀ ਨੇ ਵੀ ਦੱਸਤਾ Adress ਅਸਲੀ,
ਤੜਕੇ ਨੂੰ ਮੁੰਡੇ ਨੇ ਕਮਰ ਕੱਸਲੀ …
ਛੱਤ ਉੱਤੇ ਖੜੀ ਦੇਖ ਕੇ ਰਕਾਨ ਨੂੰ,
ਆ ਗਿਆ Flying Kiss ਦੇ ਕੇ ਜਾਨ ਨੂੰ …
ਜੇ ਕਰਦੀ ਏ ਮੈਨੂੰ ਸੱਚਾ ਪਿਆਰ ਸੋਹਣੀਏ,
ਖੁੱਲ ਕੇ ਜੇ ਮਿਲੇ ਇੱਕ ਵਾਰ ਸੋਹਣੀਏ …
ਕੁੜੀ ਕਹਿੰਦੀ ਕਰਦੀ ਪਿਆਰ ਮੈਂ ਵੀ ਸੱਚਾ ਮੁੰਡਿਆਂ,
ਮਿਲੂਗੀ ਜਰੂਰ ਵਾਅਦਾ ਪੱਕਾ ਮੁੰਡਿਆਂ …
ਦੂਜੀ ਮੁਲਾਕਤ ਕੰਮ Fit ਹੋ ਗਿਆ,
12:30 ਰਾਤੀ Time Set ਹੋ ਗਿਆ …
10:30 ਯਾਰ ਜੀ ਨੇ ਕਿੱਕ ਮਾਰ ਲੀ,
ਮਾਲ-ਮੂਲ ਖਾ ਕੇ ਸੂਈ 90 ਤੇ ਚਾੜ ਲੀ …
12 ਵਜੇ ਸਹੇਲੀ ਵਾਲੇ ਪਿੰਡ ਪਹੁੰਚ ਕੇ,
ਗੱਭਰੂ ਨੇ ਸੁਣੇ ਜਦੋਂ ਕੁੱਤੇ ਭੌਂਕਦੇ …
Hero Honda ਗੰਨੇ ਓਹਲੇ ਟੇਡਾ ਪਾ ਗਿਆ,
ਲਾ ਕੇ Phone ਕਹਿੰਦਾ ਯਾਰ ਤੇਰੇ ਪਿੰਡ ਆ ਗਿਆ …
ਹੱਥਾ ਨਾਲ ਇਸ਼ਾਰੇ ਜਾਂਦੀ ਸੀ ਕਰੀ,
ਦੇਖਦੀ ਸੀ ਕੁੜੀ ਵੀ ਚੁਬਾਰੇ ਚ ਖੜੀ …
ਪਹਿਲਾਂ ਪੈਰ ਰੱਖਿਆ ਮੁੰਡੇ ਨੇ ਕੰਧ ਤੇ,
ਕੁੜੀ ਦੇ ਵੀ ਡਰ ਨਾਲ ਪੈਰ ਕੰਬ ਗਏ …
ਮਾਰੀ ਜਦੋਂ ਛਾਲ ਮੁੰਡੇ ਨੇ ਕੰਧ ਤੋਂ,
ਬੋਰੀ ਥੱਲੇ ਬੈਠਾ ਸੀ ਬੱਚਦਾ ਠੰਡ ਤੋਂ …
ਮੁੰਡੇ ਦੇ ਕਤੂਰਾ ਪੈਰਾਂ ਥੱਲੇ ਆ ਗਿਆ,
ਚੂਅ-ਚੂਅ ਜੀ ਕਰਕੇ ਸਾਰਾ ਟੱਬਰ ਉਠਾ ਲਿਆ …
ਕੁੜੀ ਨੇ Mobile Phone ਪਾਸੇ ਰੱਖਤਾ,
Sim ਕੱਢ ਕੇ ਦੰਦਾਂ ਨਾਲ ਚੱਬਤਾ …
12:30 ਪੈ ਗਿਆ ਵੀ ਘੇਰਾ ਜੱਟ ਨੂੰ,
ਆਸ਼ਿਕ ਹੀ ਜਾਣਦੇ ਸਿਆਲੂ ਸੱਟ ਨੂੰ …
ਪਿੰਡ ਵਿੱਚ ਰੋਣ ਲੱਗੇ ਕੁੱਤੇ-ਕੁੱਤੀਆਂ,
ਸੋਣ ਦੇ ਸਰਾਟੇ ਵਾਂਗੂ ਪੈਣ ਮੁੱਕੀਆਂ …
ਰੋਲਾ-ਰੂਲਾ ਸੁਣ ਕੁੜੀ ਥੱਲੇ ਆ ਗਈ,
ਹਾਏ 5, 7 ਲਾਫੜੇ ਕੁੜੀ ਵੀ ਲਾ ਗਈ …
ਛੱਡਿਓ ਨਾ ਇਹਨੂੰ ਕੁੱਟੋ ਹੋਰ ਡੈਡੀ ਜੀ,
ਸ਼ਕਲੋ ਵੀ ਲੱਗੇ ਪੱਕਾ ਚੋਰ ਡੈਡੀ ਜੀ …
ਕਰਤਾ ਗੁਵਾਢੀਆਂ ਨੇ Phone ਥਾਣੇ ਨੂੰ,
ਜਿਪਸੀ ਚ ਚਾੜ ਦਿੱਤਾ ਬੀਬੇ ਰਾਣੇ ਨੂੰ …
ਸੁਬਹਾ ਪਤਾ ਲੱਗਿਆ ਮੁੰਡੇ ਦੇ ਬਾਪ ਨੂੰ,
4 ਬੰਦੇ ਲੈ ਕੇ ਮਿਲਿਆ ਸਟਾਫ਼ ਨੂੰ …
60 ਕੁ ਹਜ਼ਾਰ ਥਾਣੇ ਚ ਦੇ ਗਏ,
ਬਾਪੂ ਹੁਣੀ ਕਾਕਾ ਜੀ ਨੂੰ ਘਰੇ ਲੈ ਗਏ …
ਮੁੰਡਾ ਸਾਰੀ ਘਟਨਾ ਸੁਣਾਉਣ ਲੱਗਿਆ,
ਗਲ ਲੱਗ ਮਾਂ ਦੇ ਪੁੱਤ ਰੋਣ ਲੱਗਿਆ …
ਸੌਂਹ ਲੱਗੇ ਬੇਬੇ ਤੇਰੀ ਤੇਰੇ ਪੁੱਤ ਨੂੰ,
ਅੱਜ ਤੋਂ ਨੀ ਚਲਾਉਂਦਾ ਮੈਂ Facebook ਨੂੰ …
ਆਹ Net ਵਾਲੇ ਪਿਆਰ ਸਾਰੇ ਜੱਬ ਮੇਰੇ ਲਈ,
ਬੇਬੇ-ਬਾਪੂ ਅੱਜ ਤੋਂ ਨੇ ਰੱਬ ਮੇਰੇ ਲਈ …

Loading views...

सड़े तेल में डूबे भटूरे और समोसे,
सल्फर के तेजाब वाले पानी के गोल गप्पे,
एक ही पत्ती से कई बार बनी चाय,
Detergent powder वाला दूध,
धूल वाली सड़क पे खुले कटे फलों की चाट,
नाली किनारे बिकती सब्जियां,
कभी ना साफ हुई टंकी के प्याऊ का पानी,
खुजलाते हाथों की ढाबे की रोटियां,
मरे मच्छरों की चाशनी में डूबी जलेबियां
और
सूखे दूध के नकली मेवे की मिठाई,
मुंह में भरा हुआ गुटखा, सिगरेट,शराब
जिन भारत वासियों का बाल भी बांका नहीं कर सके,

वह मेडिकल शाप पर आकर पूछते हैं कि इस दवा का कोई साइड इफेक्ट तो नहीं

Loading views...


लो व्हाट्सएप ज्योतिष भी तैयार है।

१. जिसकी डीपी स्थिर रहती है उसका स्वभाव शांत रहता है.😌😊

२. बार-बार डीपी बदलने वाले चंचल स्वभाव के होते है.🤗🙋

३. छोटे स्टेटस रखने वाले संतोषी प्रवृत्ती होते हैं.😇

४. हमेशा स्टेटस बदलने वाले शौकीन होते हैैं.🤠

५.सतत कुछ न कुछ शेअर करने वाले दिलदार मन के होते हैं.😍

६.कभी भी किसी को लाईक न करने वाले घमंडी होते हैं.😤

७. प्रत्येक पोस्ट पर दिल से प्रतिक्रिया देने वाले रसिक और दुसरो की भावनाओं का आदर करने वाले होते हैं.

८. इधर के मेसेज उधर फेंकने वाले राजनितीक प्रवृत्ति के होते हैं.😎

९. फोटो या पोस्ट देखते ही ओपन करने वाले अधीर स्वभाव के होते हैं.😃

१०. पुरानी पोस्ट बार बार चिपकाने वाले उद्दंड होते हैं.🤓

११. दुसरे की पोस्ट को पीछे कर स्वतः की पोस्ट आगे ढकलने में माहिर व्यक्ती खुद के बोलबाले करने वाले होते हैं. 😎

१२. मेसेज पढ़कर भी प्रतिक्रिया न देने वाले संकुचित प्रवृत्ती के होते हैं.😒

१३. कभी भी कुछ भी शेअर न करने वाले कंजूस होते हैं.😐

१४. बड़े मेसेज ना पढ़ने वाले आलसी या अति व्यस्त होते हैं.😪

१५. अलग अलग वॉट्स अप ग्रुप बनाने वाले अति महत्वाकांक्षी होते हैं.😁

१६. काम तक सीमित वॉट्सअप चालू रखने वाले जीवन में यशस्वी होते हैं.🤑

नोट – देखिये ….आप कहाँ फिट होते हैं

Loading views...

पिंकी – कितनी भी ठण्ड पड़ जाये लेकिन मैं रोज नहाती हूँ,

पप्पू – अरे मैं तो ठण्ड में 2 बार नहाता हूँ ,

पिंकी – वाओ तुम तो बहुत प्यारे हो,

पप्पू – नहीं रे पगली, मैं दो बार नहाता हूँ लेकिन महीने में!!

Loading views...

पति आधी रात को दारू पी कर आया ओर
दरवाजा खटखटाया
पत्नी :-दरवाजा नहीं खोलूंगी, इतनी रात
को जहां से आ रहे हो वहीं चले जाओ
पति :-दरवाजा खोलो नहीं तो नाले में कूदकर
अपनी जान दे दूंगा
पत्नी :-मुझे कोई परवाह नहीं तुम्हें जो करना है वो
करो
इसके बाद पति गेट के पास के अंधेरे हिस्से में
जाकर खड़ा हो गया और 2 मिनिट इन्तजार
किया फिर एक बड़ा सा पत्थर उठाया
और नाले के पानी में फेंक दिया
छपाक, पत्नी ने सुना तो तुरंत दरवाजा खोला और
नाले की ओर भागी,अंधेरे में खड़े पति ने
दरवाजे की ओर दौड़ लगाई और घर के अंदर जाकर
दरवाजा बंद कर लिया
पत्नी :-दरवाजा खोलो,नहीं तो मैं चिल्ला
चिल्ला कर सारे मौहल्ले को जगा दूंगी
पति :-खूब चिल्लाओ,जब तक सारे पड़ोसी जमा
ना हो जाएं, फिर मैं उनके सामने तुमसे पूछुंगा कि
आधी रात को कहां से आ रही हो वो भी nighty
में

Loading views...