Sub Categories

एक आदमी बारात में बहुत रौब दिखा रहा था।
वो आदमी अकड़ के सीना तान के चल रहा था।।
जहां भी जा रहा था वहीं
उस आदमी के आगे पीछे चार छह लोग रिक्वेस्ट मोड में चल रहे थे।
न वो दूल्हा था, न दुल्हे का बाप था।….
वो दूल्हे का जीजा …..
…………..
………..
नहीं था 😟😟 दरअसल वो दूल्हे का फूफा …..
………….
…………..
भी नहीं था 😳😳
फिर भी
पता नहीं ऐसी क्या बात थी कि उसकी हर जगह बड़ी पूछ हो रही थी 😍😍

बाद में पता चला क़ि दारु के बंदोबस्त की जिम्मेदारी उसी के पास थी।

Loading views...



संता ने एक लड़की को देखा।

उस लड़की ने अपनी टाइट टीशर्ट पर लिखा था –

Amul – The Taste Of India.

उसे देखकर संता को बड़ी ख़ुशी हुयी।

उसने अपनी पैंट पर लिखवाया –

Kurkure – Tedha Hai Par Mera Hai

Loading views...

Me : भाई , प्यार हो गया मन्नै
:

Dost : भाई तू एड्रेस बोल ।

हम छोरी की जिंदगी बर्बाद नही होण दयांगे

Loading views...

ਮੈਂ – ਯਾਰ ਪਿਆਰ ਹੋ ਗਿਆ ਮੈਨੂੰ
ਦੋਸਤ – ਤੂੰ ਬੱਸ ਐਡਰੈੱਸ ਦੱਸ
ਅਸੀ ਕੁੜੀ ਦੀ ਜਿੰਦਗੀ
ਬਰਬਾਦ ਨਹੀ ਹੋਣ ਦਵਾਂਗੇ

Loading views...


एक पति ने अपनी पत्नी को दिल की बात बताई :

“तुमसे शादी कर के मुझे एक फायदा हुआ है ”

पत्नी : “कौन सा फ़ायदा ?”

पति : “मुझे मेरे गुनाहों की सजा, इसी जन्म में मिल गई !!!

Loading views...

*मोदी अकेले में रो रहे थे तभी अचानक वहां महात्मा गांधी आ गए* ।

*गांधी ने मोदी से रोने का कारण पूछा तो मोदी ने बताया कि ये मोदी सरनेम के छोकरे मेरा नाम खराब कर रहे हैं*

*गांधी ने लंबी सांस भारी ओर बोले*

*मुझे देख पगले मैं रो रहा हूँ क्या ?*

Loading views...


ਪਹਿਲਾਂ ਹੱਸ ਹੱਸ ਅੱਖੀਆਂ ਲਾ ਬੈਠੇ,
ਤੈਨੂੰ ਜਾਨੋਂ ਵਧ ਕੇ ਚਾਹ ਬੈਠੇ,..
ਤੂੰ ਝੂਠਾ ਪਿਆਰ ਜਤਾਉਂਦੀ ਰਹੀ,
ਅਸੀਂ ਸਾਹਾਂ ਵਿੱਚ ਵਸਾ ਬੈਠੇ,.
.
ਜਦ ਤੂੰ ਹੀ ਸਾਡੀ ਹੋਈ ਨਾ
ਫੇਰ ਅਸੀਂ ਕਿਸੇ ਨੂੰ ਕੀ ਕਹਿਣਾ…
ਬੇਵਫਾਈ ਨੂੰ ਵਫਾ ਦਾ ਨਾਮ ਦੇ ਕੇ
ਤੇਰੀ ਯਾਦ ਸਹਾਰੇ ਜੀਅ ਲੈਣਾ

Loading views...


ਭਾਰਤ ਦੇ ਲੋਕ ਇੰਨੇ talented ਨੇ ਕਿ
.
.
ਮੋਟਰਸਾਇਕਲ ਹਿਲਾ ਕੇ ਦੱਸ ਦਿੰਦੇ ਨੇ,
ਮੋਟਰਸਾਇਕਲ ਚ ਪੈਟ੍ਰੋਲ ਕਿੰਨਾ…

Loading views...

ਵੈਰੀਆਂ ਨੂੰ ਸੁਪਣੇ ਵੀ ਸਾਡੇ ਆਉਂਦੇ ਆ,
ਰਾਤੀ ਉਠ ਉਠ ਰਹਿੰਦੇ ਪਾਣੀ ਮੰਗਦੇ,
ਲਗਦਾ ਆ ਰੀਝ ਨਾਲ ਹੁੰਦੀ ਹੌਣੀ ਕਟਾਈ,
ਤਾਈਓਂ ਕੋਲ ਦੀ ਨੀਵੀਂ ਪਾ ਕੇ ਲੰਗਦੇ..

Loading views...

ਮੈ ਭੋਲਾ ਤੇ ਸ਼ਰੀਫ ਮੁੰਡਾ ਆਂ
ਸੱਚੀਂ ਸੌਂਹ ਲੱਗੇ…
ਮੈਨੂੰ ਆਪਣੀਆ ਚਾਰੇ ਸਹੇਲੀਆਂ ਦੀ

Loading views...


पत्नी बाजार से(फ़ोन पर) : अजी, मैं अब बाज़ार आयी हूँ ख़रीदारी करने। आप को कुछ चाहिए क्या?

पति: हाँ… *मुझे जीवन का अर्थ चाहिए।*
*जीवन सार्थक कैसे होता है ये चाहिए।*
*आत्मा की शांति चाहिए।*
*मुझे अपना अस्तित्व ढूँढना है।*

पत्नी असमंजस होके (थोड़ी चुप्पी के बाद) : ठीक है ठीक है, कौन सी लाऊँ?
*Royal Stag
या
Blenders pride

Loading views...


कॉलर: सर, आपका अकाउंट हैक हो गया है…
.
.
पप्पू: ओह! फेसबुक अकाउंट?
.
.
.
.
कॉलर: नहीं सर, आपका बैंक अकाउंट!
.
.
.
पप्पू: ओह, शुक्र है!

Loading views...

कल रात पत्नी बोली आज मुझे उसी तरह ट्रीट करो जैसे शादी से पहले करते थे।
मैंने गाड़ी निकाली
उसे रेस्तरां में ले गया डिनर कराया खूब गपशप की
रास्ते में आइसक्रीम खिलाई
और उसके घर के बाहर छोड़कर भाग आया।
तब से ससुर जी के फोन पे फोन आ रहे हैं।

Loading views...


वो तो भगवान का शुक्र है कि
पति अक्सर सुन्दर ही होते हैं

वरना दो दो लोगों का
ब्यूटी पार्लर जाना कितना भारी पड़ता़

Loading views...

अगर नवाजुद्दीन गदर मूवी में तारा सिंह का रोल करे तो*
अशरफ अली~ बोलो पाकिस्तान जिंदाबाद
नवाज~ पाकिस्तान जिंदाबाद
अशरफ~ अब बोलो हिंदुस्तान मुर्दाबाद
नवाज~ अशरफ अली…अशरफ अली.. अशरफ अली… धत तेरी माँ की

Loading views...

एक सिंधी उसकी बीबी एक मेले में पहुंचे !*

*वहां उन्हे एक प्लेन वाला दिखा*

*जो एक राइड के दो हजार रुपये ले रहा था !*

*प्लेन को हवा में वह कलाबाजियां खिलाता और घुमा-फिरा कर वापस लेकर आता था !*

*सिंधी बीबी की बडी़ इच्छा थी कि कभी उसे प्लेन की एडवेंचरस राइड करने का मौका मिले !*

*जानती थी कि उसका पति एक नंबर का कंजूस है*

*लेकिन ऐसा मौका वो खोना नहीं चाहती थी सो उसने अपने पति से अपनी इच्छा बताई !*

*अनुमान के मुताबिक सिंधी ़ने मना कर दिया और बोला :- ” भले ही ये तुम्हारी बडी़ इच्छा है प्लेन में घूमने की लेकिन दो हजार रुपये आखिर दो हजार रुपये होते हैं !”*

*इसके बाद हर साल वे दोनों उस मेले में घूमने जाते*

*समय बीता सिंधी की बीबी अब 65 साल की वृद्ध हो गयी थी*

*और चाहती थी*

*कि इस साल के मेले में उसका पति उसकी इच्छा पूरी कर दे*

*तो उसने इस बार कुछ ज्यादा ही जोर देते हुए प्रार्थना की :- ” देखो अब तो मेरी उमर हो चली है,*

*क्या पता अगले साल मैं इस मेले में आ पाती हूं या नहीं, कम से कम इस साल तो मेरी इच्छा पूरी कर दो !”*

*लेकिन सिंधी का वही जबाब था :- ” दो हजार रुपये आखिर दो हजार रुपये होते हैं !”*

*किस्मत से उनकी ये बातचीत प्लेन के पायलट ने सुनली*

*और उन्हे अपने पास बुलाकर बोला :- ” मैं आप को इस प्लेन की राइड फ्री में करा सकता हूं*

*लेकिन मेरी एक शर्त है कि इस राइड के दौरान आप दोनो में से किसी के मुंह से जरा सी भी आवाज नहीं आनी चाहिये,*

*अगर आप दोनो में से कोई भी बोला तो आपको दो हजार रुपये देने होंगे !”*

*सिंधी तैयार हो गया ! दोनो प्लेन पर चढे़ !*

*पायलट भी बदमाश था उसने प्लेन को जोरदार कलाबाजियां खिलाई*

*और प्लेन उडा़ने की अपनी सारी कलाकारी दिखाई*

*लेकिन दोनो के मुंह से एक आह भी न निकलवा सका !*

*धरती पर लौटते ही पायलट सिंधी से बोला :- ” आपके अंदर गजब की हिम्मत है,*

*वरना प्लेन की इतनी कलाबाजियों के बाद तो अच्छे-अच्छे जवानों के मुंह से चिल्लाहट निकल जाती है ! “*

*सिंधी बोला :- ” एक बार को तो मैं सोच रहा था कि चिल्लाके आपको बता दूं*

*कि मेरी बीबी प्लेन से नीचे गिर गई है लेकिन फिर ये सोचकर चुप रह गया कि*

*दो हजार रुपये आखिर दो हजार रुपये होते हैं ! “*

Loading views...