Sub Categories

छोरी नैं फेसबुक पै एक काटड़े की फोटो पोस्ट करी … हमारे मिल्कमैन की बफैलो ने एक मिन्नी सा बेबी दिया … Sooo cute ना 😘😋

अर उसके बाद रांडयां के रिप्लाई …

O god so cute कुच्ची कुच्ची कुच्ची … 💕

अती सुंदर , इसका नाम ब्लैकी रखिएगा प्लीईईईज

बेबी आप ऐसी जगह मत वीजिट किया करो , वंहा आपके फीट्स में बफैलो की शिट लग जाएगी यू नो … 😬😬

बेबी पार्टीईईईई

Loading views...



90 साल के दो बुजुर्ग रामलाल और श्यामलाल बचपन से ही दोस्त थे।

रामलाल मृत्यु शैय्या पर था। श्यामलाल रोज उसे देखने जाया करता था।

एक दिन श्यामलाल बोला—” राम, हम दोनों को फुटबॉल से बेहद प्यार है और सालों से हम हर शनिवार को फुटबॉल खेलते रहे हैं। तो भाई, जब तुम स्वर्ग में जाओ तो मुझे वहाँ की ये जानकारी जरूर देना कि वहाँ स्वर्ग में फुटबॉल का खेल होता हैं या नहीं। ”

अपनी मृत्यु शैया पर पड़े हुए रामलाल ने श्यामलाल को देखा और बोला—” श्याम, तू मेरा बेस्ट फ्रेंड है। अगर संभव हुआ तो मैं अवश्य तुझे ये जानकारी दूँगा। ”

कुछ रोज बाद रामलाल का स्वर्गवास हो गया।

एक हफ्ते बाद एक रोज आधी रात को श्यामलाल की नींद अचानक खुल गयी। उसने देखा कमरे में सफ़ेद प्रकाश की चकाचौंध हो रही है और कोई उसे पुकार रहा है—” श्याम…..श्याम…..”

श्याम घबराया हुआ बोला—” कौन है ? क….क…..कौन है ”

रामलाल—” डरो मत श्याम…ये मैं हूँ, तुम्हारा बेस्ट फ्रेंड…रामलाल। ”

श्यामलाल—” लेकिन तुम तो मर चुके हो। ”

रामलाल—” सही कहा भाई। मैं मर चुका हूँ और इस वक्त मैं स्वर्ग से बोल रहा हूँ। मेरे पास तुम्हारे लिए एक बहुत अच्छी खबर है और एक ज़रा बुरी खबर भी है। ”

श्यामलाल—” ठीक है…लेकिन पहले मुझे अच्छी खबर सुनाओ। ”

रामलाल—” अच्छी खबर ये है कि, यहाँ स्वर्ग में धरती से भी बढ़िया फुटबॉल किट हैं। हमारे पुराने दोस्त जो मर चुके हैं….सभी यहाँ हैं। पहले से भी बढ़िया हैं…हम सब के सब फिर से जवान हो गए हैं। यहाँ ना बारिश होती है और ना ही तेज धुप रहती है….मौसम हमेशा शीतल और सुहाना रहता है। और सबसे अच्छी बात कि हम खूब फुटबॉल खेलते हैं और ज़रा भी नहीं थकते। ”

श्यामलाल—” वाह…बहुत खूब….ये तो मेरे स्वप्न से भी अधिक और आगे है। ठीक है राम…..अब बुरी खबर भी सुना दो। ”

रामलाल—” बुरी खबर ये है मेरे भाई….कि, इस शनिवार को होने वाले फुटबॉल मैच की टीम में तुम्हारा नाम भी है। “

Loading views...

प्रेमिका ने अखबार पढ़ रहे प्रेमी को पीछे से जोरदार घूंसा मारा। इस पर प्रेमी ने कहा -क्या हुआ, प्रिये ?
प्रेमिका- तुम्हारी शर्ट की जेब में एक कागज मिला था, जिस पर Mary (लड़की का नाम) लिखा हुआ था।
प्रेमी- अरे नहीं प्रिये, तुम्हें याद है पिछले सप्ताह मैं ट्रेकिंग पर गया था। मैंने घोड़ी की सवारी की थी। Mary उसी घोड़ी का नाम है।
अगले दिन प्रेमिका ने फिर जोरदार घूंसा मारा।
प्रेमी- अब क्या हुआ प्रिये?
प्रेमिका – तुम्हारी घोड़ी का फोन आया था।

Loading views...

एक बार एक पति जब अपने दफ्तर से वापस घर आया तो उसकी पत्नी ने घबराते हुए उससे लिपट कर कहा;
पत्नी: भगवान् का लाख लाख शुक्र है कि आप सही सलामत घर वापस आ गए!
पत्नी कि बात सुन पति ने हैरान होते हुए अपनी पत्नी से पूछा ;
पति: क्यों, क्या हो गया तुम इतनी घबराई हुई क्यों हो?

पत्नी: कुछ नहीं बाहर कुछ लोग कह रहे थे की एक चूटिया दारू पी कर ट्रक के नीचे आ गया है !

Loading views...


Teacher:- राजीव गांधी का खेलों में ऐसा क्या योगदान था, जो उनके नाम पर ‘राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार दिया जाता है?

Student:- राजीव गांधी जी ने खेल-खेल में देश को एक ऐसा रत्न दिया, जिससे आज पूरा देश खेलता है!

Loading views...

गुरू जी नमस्ते! पहचाना..??
मैँ आपका शिष्य कल्लू बोल रहा हूँ।
“अरे ! कल्लू कैसे हो तुम ?? आज इतने सालो बाद मेरी याद कैसे आ गई??
और मेरा फोन नम्बर कैसे मिल गया??”
गुरूजी ! फोन नम्बर ढ़ुंढ़ना कौन सा मुश्किल था ?
जब प्यासे को प्यास लगती है तो जलस्रोत ढ़ुंढ़ ही लेता है। 😚😚
दरअसल गुरू जी हमने एक नया रोजगार शुरू किया है।
और आपने बचपन में कहा था की जब भी कोई काम शुरू करना हमसे उदघाटन जरूर कराना। 😚😚br> तो हम अपने काम का उदघाटन आपसे ही कराना चाहते है। ☺☺
“अतिसुन्दर! वत्स। बताओ कहाँ आना है उदघाटन के लिये हमें
गुरूजी ! आप पुराने खंडहर के पास चार लाख रूपया लेके आ जाईये। .
आपका ‘छोटू’ हमरे कब्जे में है। 😂
आज से ही ‘अपरहण’ का धंधा चालू किया
तो सोचा की ‘उदघाटन’ आपके शुभ हाथो से ही हो।

Loading views...


रामायण में एक पात्र था “बाली”
बाली के सामने जो भी जाता है उसका आधा बल बाली में चला जाता है
मुझे तुरंत याद आया की ऐसा तो बिलकुल मेरे साथ भी होता है क्योंकि जैसे ही घरवाली के सामने जाता हूँ

वैसे ही काफी कमजोरी सी लगने लगती है और चक्कर भी आने लगते हैं
ऐसा लगता कि “बाली” कहीं न कहीं इस युग में
“घर-बाली” के रूप में अवतरित हो गये हैं

Loading views...


ਆਉਣ ਵਾਲੇ ਸਮੇਂ ਵਿੱਚ ਪਤੀ ਪਤਨੀ ਦੀ ਲੜਾਈ ਕੁੱਝ ਇਸ ਤਰ੍ਹਾਂ ਹੋਵੇਗੀ

ਪਤਨੀ – ਪਤਾ ਨਹੀਂ ਕਿਹੜੀ ਕੁਲਹਿਣੀ ਘੜੀ ਸੀ
ਜਦੋਂ ਮੈਂ ਤੁਹਾਡੀ friend request accept ਕੀਤੀ ਸੀ😏

ਪਤੀ – ਪੱਥਰ ਪੈ ਗਏ ਸੀ ਮੇਰੀ ਅਕਲ ਤੇ ਜੋ ਤੇਰੀ DP ਨੂੰ Nice pic ਕਿਹਾ ਸੀ । 😟

ਪਤਨੀ – ਮੇਰੀ ਅਕਲ ਤੇ ਵੀ ਪਰਦਾ ਪਿਆ ਸੀ ਜੋ ਤੁਹਾਡੀ DP ਤੇ Handsom look ਦਾ comment ਦਿੱਤਾ ਸੀ । 😏

ਪਤੀ – ਚੰਗਾ ਹੁੰਦਾ ਤੈਨੂੰ ਉਦੋਂ ਹੀ unfriend ਕਰ ਦਿੰਦਾ । 🤔

ਪਤਨੀ – ਮੈਂ ਵੀ ਉਸੀ ਵਕਤ ਤੈਨੂੰ Block ਕੀਤਾ ਹੁੰਦਾ ਤਾਂ
ਇਹ ਦਿਨ ਤਾਂ ਨਾ ਵੇਖਣਾ ਪੈਂਦਾ ।

Loading views...

आने वाले समय में मियाँ बीवी की लडाई कुछ इस तरह होगी😂😂

बीवी- ना जाने कोनसी घडी थी जब मैने तुम्हारी friend request accept की थी😏

पति -पत्थर पड गये थे अक्ल पे जो तुम्हारी DP को Nice pic कहा था।😟

बीवी- मेरी अक्ल पे भी परदा पडा था जो तुम्हारी DP पे Handsom look ka comment दिया था।😏

पति- अच्छा होता तुम्हे उसी वक्त unfriend कर देता।🤔

बीवी- मैने भी उसी वक्त तुम्हे Block किया होता तो ये दिन तो ना देखना पडता ।

Loading views...

सुहागरात 💞🌷

लड़की : शादी से पहले तीन बॉयफ्रेंड थे मेरे..

लड़का : कोई बात नहीं..
तीन भाईयों में सबसे छोटा हूं मैं….😙

लड़की : तो..?

लड़का 🧑 : सेकंड हैंड चीजों की आदत है मुझे..

Loading views...


My girlfriend found out that i slept with her sister,
i apologized,
but now she is plugging the kettle i think she is making a tea for us

Loading views...


I Will Never Fight Another Guy For A Girl,
I Will Rather Fight For Rice And Meat At the Funeral

Loading views...

ਮੈਂ ਜਦੋਂ ਵੀ ਕੋਈ ਮੱਛਰ ਮਾਰਦਾ ਤਾਂ ਉਸਨੂੰ ਆਪਣੇ ਬੈਡ ਨਾਲ
ਕੁਰਸੀ ਤੇ ਰੱਖ ਦਿੰਦਾ ਆ
ਤਾਂ ਕੇ ਬਾਕੀ ਮੱਛਰਾਂ ਨੂੰ ਪਤਾ ਲੱਗ ਜਾਵੇ ਕੇ
ਮੈਂ ਬਾਹਲਾ ਕੱਬਾ ਸੁਭਾਹ ਚੁੱਕੀ ਫਿਰਦਾ

Loading views...


ਅੱਜ ਸਵੇਰੇ ਸਟੇਸ਼ਨ ਤੇ ਮੇਰਾ ਫੋਨ ਚੋਰੀ ਹੋ ਗਿਆ
ਮੈਂ Mic ਫੜਿਆ ਤੇ ਕਿਹਾ
“ਜਿਹਨੇ ਵੀ ਮੇਰਾ ਫੋਨ ਸੈਮਸੰਗ ਨੋਟ 5 ਚੋਰੀ ਕੀਤਾ ਆ
ਵਾਪਿਸ ਕਰ ਦੇਵੇ , ਨਹੀਂ ਤਾਂ ਮੈਂ ਓਹੀ ਕਰਨਾ ਜਿਹੜਾ
ਜਲੰਧਰ ਕੀਤਾ ਸੀ ,
ਇੱਕ ਮੁੰਡਾ ਪਤਾ ਨੀਂ ਕਿਧਰੋਂ ਨਿਕਲ ਆਇਆ ਤੇ
ਮੈਨੂੰ ਫੋਨ ਫੜਾ ਕੇ ਕਹਿੰਦਾ
“ਵੀਰੇ ਜਲੰਧਰ ਕੀ ਕੀਤਾ ਸੀ” ?
ਮੈਂ – ਨਵਾਂ ਫੋਨ ਲੈ ਲਿਆ ਸੀ

Loading views...

ਦੇਸ਼ਭਗਤੀ ਜਾਗਣ ਵਾਲੀ ਆ ਸਾਹਿਬ
ਉਠੇਗੀ
Dp change ਕਰੂਗੀ
ਫਿਰ ਸੌਂ ਜਾਊਗੀ

Loading views...

कल शाम एक खास मित्र दो “घूँट” मदिरा पीने के बाद कुछ ज्यादा ही सेंटी हो गए…
बोले
भाई कल पुरानी प्रेमिका की पुत्री 20 साल की हो जायेगी….

मैंने कहा तो क्या ?
बोले मेरा बेटा पिछले महीने ही 24 साल का हुआ है…कुछ ऐसा करो कि, मैं अपने बेटे की शादी “उस” की बेटी से करवा पाऊँ…

मैंने कहा इससे क्या होगा ?

अब कहानी का मर्म देखिये….

बोले…बहुत इच्छा थी की “उससे” शादी करूँ….वो मेरे बच्चों की माँ बने. पर यह हो न सका. पर अब सोचता हूँ की बेटे की शादी “उसकी” बेटी से करवा दूँ…

तब मेरा बेटा उसे “मम्मी-मम्मी” ही तो कहेगा न…और कुछ नहीं तो,दिल में छुपी ज्वाला कहीं न कहीं तो शांत होगी….

Loading views...