पत्नी बीमार पति को पीट रही थी।
सास ने वजह पूछी।
पत्नी : जी आयुर्वेदिक दवाई लायी थी।
वैद्य जी ने कहा था, अच्छे से कूट के देना।
Loading views...
पत्नी बीमार पति को पीट रही थी।
सास ने वजह पूछी।
पत्नी : जी आयुर्वेदिक दवाई लायी थी।
वैद्य जी ने कहा था, अच्छे से कूट के देना।
Loading views...
पंजाबियों द्वारा डॉक्टर से चेक अप के बाद सर्वाधिक
पूछा जाने वाला प्रश्न :-
.
“डॉक्टर साहब, ड्रिंक तो कर सकते हैं ना ???”
.
डॉक्टर साहब का दिल पिघल गया और उन्होंने
2 पैग की इजाज़त दे दी.
.
अगले दिन 2 पैग के बाद तीसरा पैग डालने
लगा तो साथी बोल पड़ा:- “ये क्या??? तीसरा कैसे???”
.
पंजाबी :- *”दो पैग की पर्ची मैंने दूसरे डॉक्टर से भी ली है…!!!”*
Loading views...
बीवी रात को किचन में पानी पीने गई और वहां एक चुड़ैल को देखकर बहुत घबरा गई..
थोड़ी देर बाद उसे बहुत बुखार चढ़ गया और वह कांपने लगी।
सुबह डॉक्टर आया और उसने दवाई दी
जाते समय पति से बोला कि…
किचन में लगा शीशा उतार दें!
क्योंकि यदि वह फिर डर गई तो..
उसके बचने की उम्मीद बहुत कम है !!
Loading views...
Wife… आज पहली बार आपसे कुछ मांग रही हूं
Husband.. अभी कल ही तो मांगा था
Wife. मैं आज की बात कर रही हूं
Loading views...
मोबाइल फोन से एक और भयानक हादसा 😱😱
चेहरा पुरी तरह घायल।😳😳
बैटरी ब्लास्ट नहीं हुई
बल्कि
पासवर्ड पत्नी को पता चल गया
Loading views...
*मेरे लिए दूर दूर से रिश्ते आ रहे हैं,*
*क्योंकि नजदीक वाले तो मुझे अच्छी तरीके से जान चुके हैं.
Loading views...
तीन काले दोस्त, एक साथ जा रहे थे। तभी अचानक वहां देवी प्रकट हुई।
देवी: मैं तुम तीनों की एक-एक इच्छा पूरी करुंगी, मांगो जो मांगना है।
पहला: मुझे गोरा कर दो
वह गोरा हो गया
दूसरा: मुझे भी गोरा कर दो
वह भी गोरा हो गया
तीसरा: जोर जोर से हंस कर बोला, इन दोनों को फिर से काला कर दो
सीख हर एक फ्रेंड कमीना होता है
Loading views...
सोनू: तेरा भाई आजकल क्या कर रहा है?
मोनू: एक दुकान खोली थी, पर अब जेल में है!
सोनू: वो क्यों?
मोनू: दुकान हथोड़े से खोली थी!
Loading views...
टमाटर
से भरी टोकरी
साइकिल पर लेकर जा रहा। था
की
पत्थर से टकराने से टोकरी गिर गयी और
बहुत से 🍊टमाटर फुट गये।
भीड़ ईक्कठी हुई
और
सब चिल्लाने लगे,
देख कर चलो भाई,
कितनी गंदगी कर दी!!
तभी एक *मारवाङी* ने भीड़ से कहा,
अरे भाई
इतना चिल्ला रहे
लेकिन
गन्दगी तो फिर भी साफ़ हो जाएगी पर
ये सोचो इसका मालिक इसकी क्या हालत करेगा
इसकी पगार मे से पैसे काट लेगा,
इस बेचारे की कुछ मदद करो,
ये लो,
मेरी तरफ़ से 10 रू..
सभी ने सुहानुभुती दिखाते हुए 10-10 रू दिये,
लडका बहुत खुश हुआ
क्यूकि
मिली हुई रकम 🍊 टमाटर की कींमत से बहुत ज्यादा थी!!
सभी के चले जाने के बाद
एक व्यक्ति ने उस लडके से कहा,
अगर वो *मारवाङी* ना आता तो
तू
अपने मालिक को क्या जवाब देता??
लड़का. :—-
वो *मारवाङी* ही तो मेरा मालिक है
और
ये सड़े 🍅 टमाटर
*मारवाङी* ने सब्जी मंडी से
दस हजार
की शर्त लगा कर ख़रीदे थे
कि
वो इसे फेंक के भी प्राफिट निकाल देगा
Loading views...
ਮੇਰੀ ਗਰਲਫ੍ਰੈਂਡ ਮੈਨੂੰ ਬਹੁਤ ਪਿਆਰ ਕਰਦੀ ਆ
ਮੈਂ ਆਪਣੇ ਦੋਸਤ ਦੇ ਫੋਨ ਤੋਂ ਓਹਨੂੰ ਫੋਨ ਕੀਤਾ
ਮੇਰੇ ਬੋਲਣ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਹੀ ਉਸ ਨੇ ਬੋਲ ਦਿੱਤਾ
“ਹੈਲੋ ਜਾਨੂੰ”
ਮੈਨੂੰ ਸਮਝ ਨੀ ਆਉਂਦੀ ਓਹਨੂੰ ਕਿਦਾਂ ਪਤਾ ਲੱਗਾ
ਫੋਨ ਮੈਂ ਕੀਤਾ ਸੀ
Loading views...
ਜਦੋਂ ਕਿਸੇ ਕੁੜੀ ਦੀ ID ਤੋਂ ਕੁੱਝ ਜ਼ਿਆਦਾ ਹੀ ਰੋਮਾਂਟਿਕ ਪੋਸਟ ਆਉਣ ਲੱਗ ਜਾਵੇ ਤਾਂ ਸਮਝ ਜਾਣਾ ਚਾਹੀਦਾ ਹੈ ਕਿ . . . . .
.
.
.
.
.
.
ਦੁਪੱਟਾ ਲੈ ਕੇ ਕੋਈ ਆਪਣਾ ਹੀ ਭਰਾ ਖਡ਼ਾ ਆ
Loading views...
ਰਿਸ਼ਤੇਦਾਰ – ਬੇਟਾ ਕੀ ਕਰਦੇ ਓ ?
ਮੈਂ – ਜੀ Crime petrol ਦੇਖਦਾ
ਰਿਸ਼ਤੇਦਾਰ – ਓਹ ਮਤਲਬ ਤੈਨੂੰ
crime shows ਪਸੰਦ ਆ
ਮੈਂ – ਨਹੀਂ , ਲੋਕੀ ਆਪਣੇ ਰਿਸ਼ਤੇਦਾਰ
ਕਿਦਾਂ ਮਾਰਦੇ ਓਹ ਦੇਖਣਾ ਪਸੰਦ ਆ
phone disconnected
Loading views...
एक बुज़ुर्ग ने लिखा है के दो चोर खड़े थे इतने में उनके सामने से एक शख्स हाथ में अपने गधे की लगाम थामे गुजरा। एक चोर ने दूसरे से कहा में इस शख्स का गधा चुरा सकता हूँ और उसको खबर भी नही होगी। दूसरे चोर ने कहा ये कैसे हो सकता है ? जबक़े लगाम उसके हाथ में है पहले चोर ने कहा ये गाफिल है (यानी ऐसा शख्स है जो अपनी सोचों और खयालात में गुम होने की वजह से इर्द गिर्द से बेखबर हो जाता है)
चुनांचे वह चोर उस गधे वाले के पीछे गया और गधे की गर्दन से रस्सी खोलकर अपने गले मे डाल दी और अपने साथी दूसरे चोर को इशारा किया के गधा ले जाकर दौड़ जाए, चुनांचे दूसरा चोर गधा लेकर चला गया।
“पहला चोर कुछ देर तक चलता रहा फिर रुक गया गाफिल ने रस्सी खींची मगर चोर खड़ा रहा गाफिल ने पीछे देखा और हैरान रह गया: कहने लगा मेरा गधा कहाँ है ? चोर ने कहा गधा कहाँ था ? वह में ही था! मेने अपने वालिदैन की नाफरमानी की थी जिसकी वजह से में गधा बन गया था। अब मेरे वालिदैन ने मुझे माफ़ कर दिया है और में फिर से इंसान बन गया हूँ।
गाफिल ने अफसोस का इज़हार कीया के में इतने अर्से तक एक इंसान से खिदमत लेता रहा हूँ। चोर से माफी मांगी और उसे छोड़कर चल दिया।
कुछ दिनों के बाद वह गाफिल गधा खरीदने की गर्ज से बाजार गया और ये देख कर फिर हेरत ज़दाह रह गया के उसका अपना गधा वहां बिकने की गरज से मौजूद था।
गाफिल गधे के करीब गया और उसके कान में कहने लगा “बेवक़ूफ़ फिर वालिदैन की नाफरमानी” कर डाली!
Loading views...
टीचर – संजू यमुना नदी कहॉं बहती है ?
संजू – जमीन पर
टीचर – नक्शे में बताओं कहॉं बहती है ?
संजू – नक्शे में कैसे बह सकती है, नक्शा गल नहीं जाएगा
Loading views...
पत्नी:- अजी सुनते हो ? हमारी शादी करवाने वाले पंडित जी का देहांत हो गया 😔😔😔😔😔
पति:- एक ना एक दिन तो उसे उसके कर्मों का फल मिलना ही था
Loading views...
जब किसी लड़की की id से कुछ ज्यादा ही रोमांटिक पोस्ट आने लग जाए तो समझ जाना चाहिए कि…..
.
.
.
.
.
.
दुपट्टा ओढ़े कोई अपना ही भाई खड़ा है…….!!!!
Loading views...