Sub Categories

दो बच्चे रात को एक दुकान से संतरों की टोकरी चुराकर लाए
.
और सोचा कि इनका बंटवारा कर लेते हैं ।
.
एक ने कहा कि चलो कब्रिस्तान में चलकर बंटवारा कर लेते हैं । .
तब वो दोनों कब्रिस्तान के दरवाजे को फांदकर अंदर जाते हैं ,
.
उसी समय दो संतरे टोकरी में से गिर जाते हैं ।
.
वो उन्हे अनदेखा कर आगे बढकर एक कब्र के पास बैठकर संतरों का बंटवारा करते हैं ।
.
एक तेरा एक मेरा,
.
एक तेरा एक मेरा ।
.
एक तेरा एक मेरा
.
उसी समय एक शराबी वँहा से गुजरता है ।
.
जैसे ही वो “एक तेरा एक मेरा ” की आवाज सुनता है
.
उसका नशा उतर जाता है और भागता हुआ पादरी के पास जाता है
और कहता है कि कब्रिस्तान में भगवान और शैतान आपस में मुर्दों को बांट रहे हैं ।
.
मैंने उन्हें एक तेरा एक मेरा कहते सुना है ।
.
इतना सुनकर पादरी उस शराबी के साथ जाता है
.
और जैसे ही दोनों कब्रिस्तान के गेट तक पहुँचते है
वैसे ही उल्टे पाँव वापस भाग जाते है
.
क्योंकि
.
अंदर से आवाज आती है इनका तो बंटवारा हो गया
.
लेकिन
.
जो दो कब्रिस्तान के दरवाजे के पास है उनका क्या करें ।

Loading views...



रजाई के लिये सर्दी के मौसम में
एक स्टूडैन्ट हॉस्टल से 😁
अपने पापा को खत लिखता है।लेकिन उसके कुछ शरारती दोस्त
रजाई की जगह लुगाई लिख देते है ।।
😁
3इडियट फ़िल्म की तरह। और जब पापा
खत पडते है तो!!
😜😝☺️😊
आदरणीय पापाजी !
चरण स्पर्श,
मैं यहां ठीक हूँ और आशा करता हू
कि आप लोग सब अच्छे से होगे।।
आगे समाचार यह है कि मेरी लुगाई 🙎
पुरानी और बेकार हो गई है ।।
और यहॉ सर्दी अधिक पड रही है ।।
अभी दोस्तो की लुगाइयों से कामचल रहा था
लेकिन सर्दी अधिक पडने से वे भी अपनी लुगाई
देने मे आना कानी करते है ।।
😁
मेरे लिये एक लुगाई का इंतजाम कर दो ।।
😁नई ना ला सको तो बडे भैया की लुगाई भेज दो ।।
😁बडे भैया की ना मिले तो मझले भैया की लुगाई भेज। दो ।😁सर्दी मे बुरा हाल है
दो भाईयों मे से किसी एक की लुगाई
जरूर भेज दो।😁
दोनों मे से किसी की भी न भेज सको तो।
पैसे भेज दो 😁
मैं यहॉ किराये कि लुगा1ई ले लूंगा ।।
😁😁
—आपका पुत्रपप्पू
😜 😝 😣 😁 😜 😝
उसका बाप और भाई➖घर से डंडे लेकर निकले हैं।। सोच सकते हैं क्या हाल होने वाला है उसका
क्योंकी हर 1फ्रेंड कमीना होता है।

मिस यू ऑल फ्रेंड😜 😝 😣 😁 😜

Loading views...

महंगाई के असल जिम्मेदार वो बच्चे भी है जो . . .
सामान लाने के बाद घर में पैसे वापस नही करते और. . . .
घरवाले समझते है महंगाई बढ गई है

Loading views...

ਪਤਨੀ – ਕਿਥੇ ਹੋ ?
ਪਤੀ – ਯਾਦ ਆ ਪਿਛਲੀ ਦੀਵਾਲੀ ਤੇ ਆਪਾਂ ਇਕ ਜਿਊਲਰੀ ਦੀ ਦੁਕਾਨ ਤੇ ਗਏ ਸੀ , ਜਿਥੇ ਤੈਨੂੰ ਇੱਕ ਹਾਰ ਪਸੰਦ ਆ ਗਿਆ ਸੀ
ਪਤਨੀ – ਹਾਂਜੀ , ਯਾਦ ਆਇਆ
ਪਤੀ – ਤੇ ਉਦੋਂ ਮੇਰੇ ਕੋਲ ਪੈਸੇ ਨਹੀਂ ਸੀ
ਪਤਨੀ (ਖੁਸ਼ੀ ਨਾਲ) – ਹਾਂਜੀ ! ਯਾਦ ਆ
ਪਤੀ – ਮੈਂ ਕਿਹਾ ਸੀ ਹਾਰ ਤੈਨੂੰ ਇੱਕ ਦਿਨ ਜਰੂਰ ਲੈ ਕੇ ਦਵਾਂਗਾ
ਪਤਨੀ (ਖੁਸ਼ੀ ਨਾਲ ਪਾਗਲ) – ਹਾਂਜੀ ਹਾਂਜੀ , ਬਹੁਤ ਚੰਗੀ ਤਰਾਂ ਯਾਦ ਆ
ਪਤੀ – ਬਸ ਓਹਦੇ ਨਾਲ ਵਾਲੀ ਦੁਕਾਨ ਤੇ ਬੈਠਾ , ਵਾਲ ਕਟਵਾ ਰਿਹਾ , ਥੋੜਾ ਲੇਟ ਆਊਂਗਾ

Loading views...


आजकल लोग बहुत लापरवाह और गैरजिम्मेदार हो गये है,
“दिवाली” सर पर है और ..
.
.
“चाइना की झालरों” का विरोध अभी तक शुरू नही हुआ..!!

Loading views...

ਅੱਜਕੱਲ੍ਹ ਲੋਕ ਬਹੁਤ ਲਾਪਰਵਾਹ ਅਤੇ ਗੈਰਜਿੰਮੇਦਾਰ ਹੋ ਗਏ ਨੇ
ਦੀਵਾਲੀ ਸਿਰ ਉੱਤੇ ਹੈ ਅਤੇ . .
.
.
ਚਾਇਨਾ ਦੀਆਂ ਲਾਈਟਾਂ ਦਾ ਵਿਰੋਧ
ਹਾਲੇ ਤੱਕ ਸ਼ੁਰੂ ਨਹੀ ਹੋਇਆ . . ! !

Loading views...


आज सुबह सुबह अखबार में एक विज्ञापन देखा।

” एक साड़ी खरीदिए और उसपर 50% की छूट पाइए। ”

मैंने अखबार फाड़कर फेंक दिया और तुरंत 100% कि छूट प्राप्त की।

Loading views...


ਅੱਜ ਸਵੇਰੇ ਸਵੇਰੇ ਅਖਬਾਰ ਵਿੱਚ ਇੱਕ ਇਸ਼ਤਿਹਾਰ ਵੇਖਿਆ ।

ਇੱਕ ਸੂਟ ਖਰੀਦੋ ਅਤੇ ਉਸ ਤੇ 50% ਦੀ ਬਚਤ ਪਾਓ ।

ਮੈਂ ਅਖਬਾਰ ਪਾੜਕੇ ਸੁੱਟ ਦਿੱਤਾ ਅਤੇ ਤੁਰੰਤ 100% ਦੀ ਬਚਤ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕੀਤੀ ।

Loading views...

कल रात पंडित नेहरू मेरे सपने में आए
और बोले:😏
बेटा जो ये तुम भारत, पाकिस्तान और बंगलादेश के मैच का मज़ा ले रहे हो ना वो सब मेरी वजह से ही है !!😎

कांग्रेस को वोट दो तो आगे
भारत vs केरल/बंगाल/असम/कश्मीर
के मैच का मजा भी मिलेगा ।

Loading views...

इस दिवाली 8 से 10 बजे तक पटाखे फोड़ो,

उसके बाद ‘ठाँय-ठाँय’ चिल्लाओ: सुप्रीम कोर्ट

Loading views...


पटाखे चलाने का जिक्र रामायण में नही है – सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट का भी तो जिक्र रामायण में नही है – एक पटाखा प्रेमी.

Loading views...


पति और पत्नी दीवाली के लिए शॉपिंग की लिस्ट बना रहे थे।
पत्नी : सबसे पहले हमें क्या लेना है ?
पति : लिखो, ‘LOAN’

Loading views...

ਪੱਪੂ ਨੇ ਤਲਾਕ ਲਈ ਕੋਰਟ ਵਿੱਚ ਅਰਜੀ ਦਿੱਤੀ !

ਜੱਜ – ਤੈਨੂੰ ਤਲਾਕ ਕਿਉਂ ਚਾਹੀਦਾ ਹੈ ?

ਪੱਪੂ – ਮੈਂ ਆਪਣੀ ਪਤਨੀ ਨੂੰ ਹੋਰ ਬਰਦਾਸ਼ਤ ਨਹੀਂ ਕਰ ਸਕਦਾ ਜੱਜ ਸਾਹਿਬ !
ਰੋਜ ਰਾਤ ਨੂੰ ਉਹ ਨਿਕਲਦੀ ਹੈ ਅਤੇ ਇੱਕ ਡਾਂਸ ਬਾਰ ਤੋਂ ਦੂਜੇ ਡਾਂਸ ਬਾਰ ,
ਦੂਜੇ ਡਾਂਸ ਬਾਰ ਤੋਂ ਤੀਸਰੇ ਡਾਂਸ – ਬਾਰ . . . . . !
ਅਜਿਹੇ ਉਹ ਸਾਰੇ ਡਾਂਸ – ਬਾਰਾਂ ਦੇ ਚੱਕਰ ਲਗਾਉਂਦੀ ਹੈ ,
ਅੱਧੀ ਰਾਤ ਨੂੰ ਘਰ ਪਰਤਦੀ ਹੈ !

.
ਜੱਜ – ਪਰ ਤੁਹਾਡੀ ਪਤਨੀ ਏਦਾਂ ਕਿਉਂ ਕਰਦੀ ਆ ?

ਪੱਪੂ – ਉਹ ਮੈਨੂੰ ਲੱਭਦੀ ਹੁੰਦੀ ਆ , ਜੱਜ ਸਾਹਿਬ

Loading views...


*pappu बहुत लंबी यात्रा करके आया -*
.
वाइफ : कैसा रहा सफर ? 🙂
.
pappu : थकान बहुत है, रात भर मैं सो नहीं पाया, उपर की बर्थ मिली थी हवा आ ही नहीं रही थी। 😟
.
वाइफ : तो किसी से बर्थ एक्सचेंज कर लेना था। ☹
.
pappu : अब तू मुझे मत समझा। जब नीचे की दोनो बर्थ पर कोई आया ही नहीं, तो किससे एक्सचेंज करता ??

Loading views...

हँसते हुए पेट दुखे तो भई मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं
😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘

एक बार कक्षा छठवीं में चार बालकों को परीक्षा मे समान अंक मिले,

.
.
.
.
.
.
.

.
.

अब प्रश्न खडा हुआ कि किसे प्रथम रैंक दिया जाये ।

स्कूल प्रबन्धन ने तय किया कि प्राचार्य चारों से एक सवाल पूछेंगे,

जो बच्चा उसका सबसे सटीक जवाब देगा उसे प्रथम घोषित किया जायेगा ।

चारों बच्चे हाजिर हुए, प्राचार्य ने सवाल पूछा –

दुनिया में सबसे तेज क्या होता है ?

पहले बच्चे ने कहा,

मुझे लगता है -“विचार”सबसे तेज होता है,

क्योंकि दिमाग में कोई भी विचार तेजी से आता है, इससे तेज कोई नहीं ।

प्राचार्य ने कहा – ठीक है, बिलकुल सही जवाब है ।

दूसरे बच्चे ने कहा, मुझे लगता है –

“पलक झपकना” सबसे तेज होता है, हमें पता भी नहीं चलता और पलकें झपक जाती हैं और अक्सर कहा जाता है,”पलक झपकते”कार्य हो गया ।

प्राचार्य बोले – बहुत खूब, बच्चे दिमाग लगा रहे हैं ।

तीसरे बच्चे ने कहा –

“बिजली”, क्योंकि मेरे यहाँ गैरेज, जो कि सौ फ़ुट दूर है, में जब बत्ती जलानी होती है, हम घर में एक बटन दबाते हैं, और तत्काल वहाँ रोशनी हो जाती है,तो मुझे लगता है बिजली सबसे तेज होती है..

अब बारी आई चौथे बच्चे की ।

सभी लोग ध्यान से सुन रहे थे,

क्योंकि लगभग सभी तेज बातों का उल्लेख तीनो बच्चे पहले ही कर चुके थे ।

चौथे बच्चे ने कहा –

सबसे तेज होते हैं “दस्त”…

सभी चौंके

प्राचार्य ने कहा – साबित करो कैसे ?

बच्चा बोला,

कल मुझे दस्त हो गए थे, रात के दो बजे की बात है,

जब तक कि मैं कुछ ” विचार ” कर पाता,

या “पलक झपकाता”

या कि “बिजली” का स्विच दबाता

दस्त अपना “काम” कर चुका था ।😂

टीचर ने अपनी पीएचडी की डिग्री फाड़ दी है ।

Loading views...

रावण में लाख बुराईयां थीं
.
.
.
.
.
.
पर बंदे ने कभी भी कांग्रेस जॉइन नहीं की….

Loading views...