Sub Categories

पत्नी:
२ किलो मटर ले लूँ?

पति: हाँ …ले लो।

पत्नी:
तुम्हारी राय नहीं माँग रही, पूछ रही हूँ,

छील लोगे इतने.. या कम लूँ?



एक छोटा बच्चा दुकानदार से :- अन्कल गोरा होने का
क्रीम है क्या ???

दुकानदार :- हा है ..!!!

बच्चा :- तो साले …लगाते क्यों नहीं रोज डर जाता हूँ !

ग्राहक : Beta तेरे पापा की तो रसगुल्ले
की दुकान है, तेरा खाने का मन
नहीं करता?
.
बच्चा : बहुत मन करता है अंकल…
लेकिन पापा गिन कर रखते हैं इसलिए बस
चूस के वापिस रख देता हूँ ।
.
ग्राहक बेहोश .

काँग्रेस की मानें तो 47 वर्ष के ज्योतिरादित्य सिंधिया CM इसलिए नहीं बन सके क्योंकि उनके पास पर्याप्त अनुभव की कमी है ।
लेकिन 48 वर्ष के राहुल गाँधी PM बनने के लिए सर्वथा उपयुक्त हैं क्योंकि वो अभिमन्यु की तरह राजनीति का अनुभव पेट से ही सीख कर आये हैं।

कौन से ब्रांड की चरस फूंकते हैं ये…


एक पार्क मे दो बुजुर्ग बातें कर रहे थे….
पहला :- मेरी एक पोती है, शादी के लायक है… MA किया है, नौकरी करती है, कद – 5″2 इंच है.. सुंदर है
कोई लडका नजर मे हो तो बताइएगा..
दूसरा :- आपकी पोती को किस तरह का परिवार चाहिए…??
पहला :- कुछ खास नही.. बस लडका MA /M.TECH किया हो, अपना घर हो, कार हो, घर मे एसी हो, अपने बाग बगीचा हो, अच्छा job, अच्छी सैलरी, कोई लाख रू. तक हो…
दूसरा :- और कुछ…
पहला :- हाँ सबसे जरूरी बात.. अकेला होना चाहिए..
मां-बाप,भाई-बहन नही होने चाहिए..
वो क्या है लडाई झगड़े होते है…
दूसरे बुजुर्ग की आँखें भर आई फिर आँसू पोछते हुए बोला – मेरे एक दोस्त का पोता है उसके भाई-बहन नही है, मां बाप एक दुर्घटना मे चल बसे, अच्छी नौकरी है, डेढ़ लाख सैलरी है, गाड़ी है बंगला है, नौकर-चाकर है..
पहला :- तो करवाओ ना रिश्ता पक्का..
दूसरा :- मगर उस लड़के की भी यही शर्त है की लडकी के भी मां-बाप,भाई-बहन या कोई रिश्तेदार ना हो…
कहते कहते उनका गला भर आया..
फिर बोले :- अगर आपका परिवार आत्महत्या कर ले तो बात बन सकती है.. आपकी पोती की शादी उससे हो जाएगी और वो बहुत सुखी रहेगी….
पहला :- ये क्या बकवास है, हमारा परिवार क्यों करे आत्महत्या.. कल को उसकी खुशियों मे, दुःख मे कौन उसके साथ व उसके पास होगा…
दूसरा :- वाह मेरे दोस्त, खुद का परिवार, परिवार है और दूसरे का कुछ नही… मेरे दोस्त अपने बच्चो को परिवार का महत्व समझाओ, घर के बडे ,घर के छोटे सभी अपनो के लिए जरूरी होते है… वरना इंसान खुशियों का और गम का महत्व ही भूल जाएगा, जिंदगी नीरस बन जाएगी…
पहले वाले बुजुर्ग बेहद शर्मिंदगी के कारण कुछ नही बोल पाए…
दोस्तों परिवार है तो जीवन मे हर खुशी, खुशी लगती है अगर परिवार नही तो किससे अपनी खुशियाँ और गम बांटोगे.

ਮੇਰੇ ਸਾਰੇ ਦੁਸ਼ਮਣ ਖਤਮ ਹੋ ਜਾਣ
ਕਦੇ ਵੀ ਇਸ ਤਰਾਂ ਦੀ Wish ਨਾ ਕਰੋ
ਹੋ ਸਕਦਾ ਤੁਸੀਂ ਕਿਸੇ ਆਪਣੇ ਨੂੰ ਹੀ
ਗਵਾ ਬੈਠੋ


ਜਪਾਨ ਚ 17 ਸਾਲ ਦਾ ਲੜਕਾ ਡਾਕਟਰ ਆ
ਬ੍ਰਾਜ਼ੀਲ ਚ 17 ਸਾਲ ਦਾ ਲੜਕਾ ਫੁੱਟਬਾਲਰ ਆ
ਚਾਈਨਾ ਚ 17 ਸਾਲ ਦਾ ਲੜਕਾ ਇੰਜੀਨਿਅਰ ਆ
ਇਰਾਕ ਚ 17 ਸਾਲ ਦਾ ਲੜਕਾ ਫੌਜੀ ਆ
ਅਮਰੀਕਾ ਚ 17 ਸਾਲ ਦਾ ਲੜਕਾ ਸਿੰਗਰ ਆ
ਇੰਡੀਆ ਚ 17 ਸਾਲ ਦਾ ਲੜਕਾ
Whatsapp ਗਰੁੱਪ ਐਡਮਿਨ ਆ


ਕੁੜੀ ਲੱਭਣੀ ਆ ਆਪਣੇ ਵਰਗੀ ਟੁੱਟੇ ਦਿਲ ਵਾਲੀ ਮੈ .
ਨਾ ਛੱਡ ਕੇ ਜਾਉ . ਦਰਦ ਦਾ ਇਹਸਾਸ ਵੀ ਹੋਊ ਛੱਡਣ ਵਾਲਾ 😥😥
ਮੇਲ ਕਰਾਦੇ ਰੱਬਾ ਇਹੋ ਜੀ ਕੁੜੀ ਦੇ ਨਾਲ..

जिसको BJP की जीत पसंद है
वे zee news देखे ,

जिसको कांग्रेस की जीत पसंद है
वे ABP News दखे
😀😀😜😜
ओर जो दोनो से नाराज है वो सेट मैक्स देख ले
*हीरा ठाकुर* की पत्नी फिर कलेक्टर बन गई….

एक बार एक दुकान पर इनकम टैक्स वाला आया ?

ऑफिसर- तुम्हारी हिसाब की सब फाइल दिखाओ ,,,,,?

दुकानदार -वो घर पर है ?
ऑफिसर – लेकर आओ
दुकानदार – घर दूर है
ऑफिसर – फिर भी लेकर आओ
दुकानदार – सर आपके स्कूटर की चाभी दीजिये ऑफिसर – ये लो जल्दी आना ?
दुकानदार गया तो शाम 6 बजे तक नहीं आया तो ऑफिसर गुस्सा होकर बैठा था ।
तभी दुकानदार घूम फिर कर आराम से आया तब तक आधा पेट्रोल जल गया था ?
ऑफीसर – कहा गये थे
दुकानदार – पहले मेरी बात का जबाव दो फिर मैं आपकी बात का जबाव दूंगा ?
ऑफिसर – बोलो
दुकानदार – आप कितने बजे से दूकान पर बेठे है 😕
ऑफीसर – सुबह 11 बजे से, क्यों ?

दुकानदार- कितने ग्राहक आये?
ऑफिसर – कोई नहीं आया
दुकानदार गुस्से से – जब ग्राहक ही नहीं तो साले काहे की इनकम, काहे का टेक्स
धंधा ही नही है


पता नहीं शादी के बाद लोग 🤢
बीबी से इतना क्यू डरने लगते है ? 😧
हमने तो आज साफ़-साफ़ कह दिया सर्दी बहुत है😄
😛
.
.
.
.

बर्तन सुबह मांजेंगे😂


गर्लफ्रेंड की सहेली को पटाने के 2 आसान तरीके…

पहला तरीका तो मैं

किसी कीमत पर नहीं बताऊंगा। 🖐🏾

और दूसरा भी क्यों बताऊँ🤔

साला, यहां मैं एक गर्लफ्रेंड के लिए तरस रहा हूँ

और तुम लोगों को गर्लफ्रेंड की सहेली भी चाहिए।

अगर लड़कियां दिमाग पढ़ सकतीं,तो हर 2 सेकंड में..
किसी न किसी लड़के को..थप्पड़ पड़ता ..

और मुझे तो फाँसी हो जाती


ਖੁਆਇਸ਼ ਨਹੀਂ ਕਿ ਹਰ ਕੋਈ ਤਾਰੀਫ ਕਰੇ
ਪਰ ਕੋਸ਼ਿਸ਼ ਹੈ ਕਿ ਕੋਈ ਮਾੜਾ ਨਾ ਕਹੇ

ਆਸ਼ਾਵਾਦੀ – ਬੋਤਲ ਅੱਧੀ ਭਰੀ ਆ
ਨਿਰਾਸ਼ਾਵਾਦੀ – ਬੋਤਲ ਅੱਧੀ ਖਾਲੀ ਆ
ਮੰਮੀ – ਬੋਤਲ ਭਰ ਕੇ ਤੇਰੇ ਪਿਓ ਨੇ ਰੱਖਣੀ ਆ

ਆਪਣੀ ਜ਼ਿੰਦਗੀ ਖੁਸ਼ੀ ਨਾਲ ਜੀਵੋ
ਕਿਉਂਕਿ ਇੱਕ ਦਿਨ ਅਜਿਹਾ ਆਉਣਾ
ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਵੀ ਤੁਹਾਡਾ ਹੋਣਾ ਅਤੇ
ਗੈਰ ਹਾਜ਼ਰੀ ਵੀ ਤੁਹਾਡੀ ਹੋਣੀ