कुछ इस तरह खूबसूरत रिश्ते टूट जाया करते हैं,
जब दिल भर जाता है तो लोग अक्सर रूठ जाया करते हैं
Sub Categories
जीवन में एक बात हमेशा ख्याल रखना –
आंसू पोंछने वाले तो बहुत मिल जायेंगे।
लेकिन –
नाक पोंछने कोई नहीं आएगा
इसलिए –
ठण्ड आ गई है, अपना ध्यान रखना,
कहीं सर्दी न लग जाये।
~सुना है कि तुम रातों को देर तक जागते हो
यादों के मारे हो या मोहब्बत में हारे हो l
दोनों साथ गये हैं वक्त बिताने डिनर पर..
बातें मगर उनसे.. मोबाइल कर रहा है!
~बरबाद कर देती है मोहब्बत हर मोहब्बत करने वाले को क्युकि
इश्क हार नहीं मानता और
दिल बात नहीं मानता! !!!
~ये इश्क़ भी बड़ी ना मुराद चीज़ है.,
उसी से होता है जो किसी और का
होता हैll
~देख जिँदगी तू हमे रुलाना छोड दे
अगर हम खफा हूऐ तो तूझे छोड देँगे
ये तो सच है की हमें चाहने वाले बहुत है,
पर ये मेरी भी ज़िद है की हमें सिर्फ तुम चाहो
सामने होते हुए भी तुझसे दूर रहना,
बेबसी की इससे बड़ी मिसाल क्या होगी
zoom ਕਰ ਕਰ ਵੇਖੀ ਜਾਵਾ ਤੇਰੀ Photo ਵਾਰ ਵਾਰ ਵੇ”
ਜੀ ਕਰੇ Sohneya ਤੈਨੂੰ ਖਿੱਚ ਲਵਾ Photo ਵਿਚੋਂ ਬਾਹਰ ਵੇ ..
जाते-जाते वो मुझे अच्छी निशानी दे गया
उम्र भर ना दोहरा पाऊ ऐसी कहानी दे गया।
अब तो इतवार में भी कुछ यूँ हो गयी है मिलावट
छुट्टी तो दिखती है पर सुकून नजर नहीं आता
ਮੁਰਗਾ ਮੁਰਗੀ ਨੂੰ ਕਹਿੰਦਾ
I love u sweety
ਮੈਂ ਜਾਨ ਤੇਰੇ ਲਈ
ਕੁਝ ਵੀ ਕਰ ਸਕਦਾ ਹਾ
ਮੁਰਗੀ:~~ ਹਾਏ ਅੱਲਾਹ ਸੱਚੀ
ਚੱਲ ਫੇਰ ਅੱਜ ਅੰਡਾ ਤੂੰ ਦੇਦੇ
Tanhai se is qadar muhabbat ho gayi hume ki
Apna saya bhi sath ho to bheed si lagti hai.
तेरे बाद किसी को प्यार से ना देखा हमने…..
हमें इश्क का शौक है, आवारगी का नही…
.ਬੜਾ ਅੋਖਾ ਹੁੰਦਾ ↪ ਉਹਨਾ ਲੋਕਾ ਨੂੰ ਸਮਝਣਾ
ਜੋ ਆਪਣਾ ਖਾਸ ਦੱਸ ਕੇ ਸਾਨੂੰ ਇਸਤੇਮਾਲ ਕਰਦੇ ਨੇ.